ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड या पाक नहीं, बल्कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए खतरा बनी ये 2 छोटी टीम, तोड़ देंगी चैंपियन बनने का सपना
By Alsaba Zaya
Published - 08 Jun 2024, 08:47 AM

Table of Contents
टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही है. कई टीमों को विश्व की बेस्ट टीम माना जाता है, जबकि कई टीमें पहली बार किसी आईसीसी इवेंट में हिस्सा ले रही है. हालांकि अब तक खेले गए मुकाबले से देख ऐसा अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि क्रिकेट में कोई भी टीमें बड़ी या छोटी नहीं होती हैं.
5 जून से विश्व कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत कर चुकी भारतीय टीम को हमेशा से ही बड़े मैच में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से खतरा रहता है. लेकिन इस बार भारत को कंगारुओं और अंग्रेज़ों से नहीं बल्कि इन 2 छोटे देशों से बचकर रहने की ज़रूरत है.
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड हमेशा देती हैं टक्कर
- भारत को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड हमेशा कड़ी टक्कर देती है. आईसीसी इवेंट में दोनों देशों के सामने भारत के रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहे हैं.
- ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पिछले साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 और वनडे विश्व कप 2023 फाइनल में करारी मात दी थी.
- इसके अलावा इंग्लैंड ने भी टी-20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को 10 विकेट से करारी मात देकर खिताब पर कब्ज़ा भी जमाया था.
- हालांकि अब टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारत को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के अलावा दो देश से भी बचकर रहना पड़ेगा.
खतरनाक फॉर्म में दो छोटी टीमें
- हम बात कर रहे हैं टी-20 विश्व कप में शानदार फॉर्म में चल रहे यूएसए और अफगानिस्तान के बारे में. इन दोनों देशों ने खासा प्रभावित किया है.
- यूएसए ने हाल ही में पाकिस्तान को करारी मात देकर टूर्नामेंट में जान फूंक दी है. पाकिस्तान को यूएस के सामने सुपर ओवर में 5 रनों से घुटने टेकने पड़े थे.
- वहीं अफगानिस्तान ने 7 जून को खेले गए मुकाबले में न्यूज़ीलैंड को बुरी तरह पटखनी देते हुए एकतरफा हरा दिया. अफगान ने 84 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया.
भारत पर भी भारी पड़ सकते हैं ये देश
- बताते चलें की भारतीय टीम अपना आगामी मैच पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को खेलेगी. इसके बाद भारत अपना मुकाबला 12 जून को यूएसए के खिलाफ ही खेलने उतरेगी.
- ऐसे में इस मैच में भारतीय टीम को यूएसए को हल्के में लेने की गलती भारी पड़ सकती है. वहीं अगर सुपर 8 में भारत और अफगानिस्तान एक दूसरे से भिड़ते हैं तो दोनों देशों के बीच कड़ी टक्कर देखनो को मिल सकती है.
Tagged:
team india afganistan cricket team T20 World Cup 2024 USA Cricket Team