IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले टीम का हुआ ऐलान, 2 सीनियर हुए बाहर, तो खलील अहमद की चमकी किस्मत

Published - 07 Sep 2024, 04:23 AM

IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले टीम का हुआ ऐलान, 2 सीनियर हुए बाहर, तो खलील अहमद की चमकी किस्मत

IND vs BAN टेस्ट सीरीज के शुरू होने में लगभग दो हफ्ते बचे हैं। 19 सितंबर को चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच पहला मैच खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल का टिकट हासिल करने के लिहाज से भारत के लिए यह सीरीज काफी अहम है।

लेकिन IND vs BAN टेस्ट के शुरू होने से पहले बोर्ड ने टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें चयनकर्ताओं ने अनुभवी खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जबकि तीन नौसीखिए खिलाड़ियों जगह बनाने में कामयाब रहे।

IND vs BAN सीरीज से पहले बोर्ड ने किया टीम का ऐलान

  • IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले भारत न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा। नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा।
  • 9 से 13 सितंबर तक यह मैच खेला जाएगा। इसके शुरू होने से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें 16 खिलाड़ियों को मौका दिया गया।
  • बल्लेबाज रियाज हसन, ऑलराउंडर शम्स उर रहमान और तेज गेंदबाज खलील अहमद को पहली बार टीम में शामिल किया है। इन तीनों खिलाड़ियों ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है।

इन 2 अनुभवी खिलाड़ियों का कटा पत्ता

  • जहां इन तीनों नौसिखिए खिलाड़ियों को पहली बार टीम में जगह मिली तो वहीं सिलेक्टर्स ने गुलबदीन नईब, फरीद अहमद और 17 साल के पेसर यामा अरब को नजरअंदाज कर दिया।
  • चोट से उबर रहे खतरनाक लेग स्पिनर राशिद खान इस टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। उनकी गैरमौजूदगी में जाहिर खान और जिया उर रहमान स्पिन गेंदबाजी का नेतृत्व करेंगे।
  • NZ vs AFG टेस्ट सीरीज में अफगनिस्तानी क्रिकेट टीम की कमान हशमतुल्लाह शहीदी के हाथों में होगी। विकेटकीपर के रूप में अफसर जजाई और इकराम अलिखिल का चयन हुआ है।

बोर्ड ने टीम के चयन को लेकर कही ये बात

  • अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम के चयन को लेकर बयान दिया किया, तैयारी कैंप में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर स्क्वॉड पर मुहर लगाई गई है.”
  • “ग्रेटर नोएडा में लगभग 10 दिन से लगाए गए कैंप में 19 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. कप्तान और कोचिंग स्टाफ से सलाह-मशविरे के बाद आज 16 सदस्यीय स्क्वॉड चुनी गई.

टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी नजर आएगी टीम

  • हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, अब्दुल मलिक, रियाज हसन, अफसर जजाई (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), बाहिर शाह, शाहिदुल्लाह कमाल, अजमतुल्लाह ओमरजई, शम्स उर रहमान, जिया उर रहमान, कैस अहमद, जाहिर खान, खलील अहमद, निजात मसूद.

यह भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा के शुरू हुए बुरे दिन, हमेशा के लिए कटा टीम से पत्ता, ऋषभ पंत का भाई लेगा उनकी जगह

यह भी पढ़ें: अब टीम इंडिया को नहीं रही हार्दिक की जरूरत, अगरकर ने खोज निकाला तगड़ा रिप्लेसमेंट, गेंदबाजी के साथ करता तूफानी बल्लेबाजी

Tagged:

AFG vs NZ 2024 IND vs BAN IND vs BAN 2024 AFA vs NZ
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.