AFG vs SA: अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका की ली जमकर खबर, वनडे में पहली बार 6 विकेट से चटाई धूल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
AFG vs SA

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अफगानिस्तान टीम (AFG vs SA) ने तीन मैच की वनडे सीरीज की धमाकेदार शुरुआत की। यूएई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें अफगानी गेंदबाज ने कातिलाना गेंदबाजी कर अफ्रीकी टीम को महज 106 रन पर घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। जवाब में अफगानिस्तान (AFG vs SA) ने चार विकेट खोकर 26 ओवर में 107 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए और छह विकेट से ऐतिहासिक दर्ज की।

AFG vs SA:

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई दक्षिण अफ्रीका टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रीज़ा हेंड्रिक्स और टोनी डीज़ॉर्ज़ी की जोड़ी पहले विकेट के लिए 17 रन की ही साझेदारी कर सकी। फ़ज़लहक़ फ़ारुक़ी ने रीज़ा हेंड्रिक्स को 9 रन के निजी स्कोर पर पवेलीयन वपसी भेजा। इसके बाद फ़ज़लहक़ फ़ारुक़ी ने कार्यवाहक कप्तान एडन मार्कम का विकेट अपने नाम किया।

वह दो रन बनाने में सफल रहे। फिर उन्होंने टोनी डीज़ॉर्ज़ी का विकेट झटकर तीसरी सफलता हासिल की। उनके बल्ले से 11 रन निकले। चौथा विकेट फ़ज़लहक़ फ़ारुक़ी ने वियान मुल्डर का निकाला, जो दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 84 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए।

106 रन पर ऑलआउट हुई अफ्रीका

फ़ज़लहक़ फ़ारुक़ी के अलावा ए एम गजफनर ने तीन विकेट और राशिद खान ने दो विकेट झटकी। दूसरी ओर, वियान मुल्डर के सिवाय दक्षिण अफ्रीका के लिए कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। अफगानिस्तान की कड़ी गेंदबाजी के सामने अफ्रीकी टीम 33.3 ओवर ही टिक सकी और 106 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई अफगानिस्तान टीम (AFG vs SA) ने 26 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 107 रन बना दिए और छह विकेट से मैच पर कब्जा किया। रियाज़ हसन और कप्तान हशमतउल्लाह शहीदी ने 16-16 रन की पारी खेली। अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई ने 25 रन का योगदान दिया, जबकि गुलबदीन नईब ने सर्वाधिक 34 रन बनाए।

AFG vs SA: अफगानिस्तान टीम ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत

रहमत शाह आठ रन बनाकर आउट हुए। रहमानउल्लाह गुरबाज़ खाता तक नहीं खोल पाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से ब्योर्न फ़ोर्टेन ने दो विकेट झटकी। वहीं, एडन मार्कम ने एक विकेट लिया। बता दें कि 50 ओवर के क्रिकेट में अफ़गान टीम ने पहली बार प्रोटियाज़ टीम को मात दी है। दोनों टीमों के बीच पहली बार द्विपक्षीय एकदिवसीय सीरीज का आयोजन किया जा रहा है।

हालांकि, इससे पहले दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान दो बार आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में आमने-सामने आ चुकी है। इस दौरान जीत अफ्रीकी टीम की हुई थी। मालूम हो कि नियमित कप्तान टेम्बा बावूमा अनफिट होने की वजह से AFG vs SA पहले वनडे मैच का हिस्सा नहीं बन पाए हैं।

यह भी पढ़ें: क्यों नहीं खेल पाए टेम्बा बावूमा AFG vs SA पहले वनडे मैच? यहां देखिए AFG vs SA ODI Match का Scorecard

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने संभाली दक्षिण अफ्रीका टीम की कमान 

Temba Bavuma AFG vs SA AFG vs SA 2024 AFG vs SA 1st ODI