IPL के बाद राशिद खान ने बल्ले से बरपाया कहर, भारत को पीछे छोड़ इस मामले में आगे निकला अफगानिस्तान
Published - 05 Jun 2022, 05:35 AM

Table of Contents
AFG vs ZIM: अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे (AFG vs ZIM) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज जारी है। इस सीरीज के पहले मैच में अफगानिस्तान ने मेजबान टीम जिम्बाब्वे को मात दी है। इस शानदार जीत के साथ ही अफ़ग़ानिस्तान ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। अफगानिस्तान की ओर से रहमत शाह, राशिद खान और हस्मतउल्लाह ने जीत में अहम भूमिका निभाई है। वहीं इस जीत के बाद अफगानिस्तान वर्ल्डकप सुपर लीग में ये अंकों के मामले में भारत से भी आगे निकल गई है।
रहमत और हस्मतउल्लाह ने लगाई जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की क्लास
बात की जाए अफगानिस्तान बनाम जिम्बाब्वे (AFG vs ZIM) पहले वनडे मैच की तो टॉस गंवाने के बाद एक अच्छी शुरुआत करने में कामयाब नहीं हो पाई थी। सिर्फ 38 रन के संयुक्त स्कोर पर टीम ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। रहमानुल्लाह गुरबाज 17 और इब्राहिम जादरान 5 रन बनाकर आउट हुए । इसके बाद रहमत शाह और हस्मतउल्लाह ने 181 रनों की बड़ी साझेदारी कर दी। जिसमें से रहमत ने 94 रन बनाए और अपने शतक से चूक गए और उनके साथी हस्मतउल्लाह ने 88 रन बनाए।
AFG vs ZIM मैच में राशिद खान ने खेली विस्फोटक पारी
इसके बाद पारी को दमदार तारीक से अंजाम तक पहुंचाने का जिम्मा राशिद खान ने उठाया। उन्होंने आईपीएल 2022 की तरह कि जिम्बाब्वे के सामने भी अपना शानदार बल्लेबाजी का फॉर्म जारी रखा। राशिद ने 17 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 39 रन बनाए, जिसके चलते अफगानिस्तान का स्कोर 276 रन तक पहुंचा। वहीं इसके जवाब में सिकंदर रजा के अलावा कोई भी जिम्बाबवे का बल्लेबाज लंबी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पाया। जिसका नतीजा ये रहा कि जिम्बाब्वे 216 रनों पर सिमट गई।
WC सुपरलीग में भारत से आगे निकला अफगानिस्तान
गौरतलब है कि इस AFG vs ZIM मैच में जीत के साथ ही अफगानिस्तान टीम को वर्ल्डकप सुपर लीग के लिए 10 अंक मिले हैं। अफगानिस्तान अब 80 अंकों के साथ वेस्टइंडीज और भारत से आगे निकल गई है। हालांकि वेस्टइंडीज के भी 80 अंक है, लेकिन भारत के सिर्फ 79 अंक है। वर्ल्डकप सुपर लीग के पॉइंट्स टेबल में भारत 5वें और वेस्टइंडीज चौथे नंबर पर काबिज है। फिलहाल इस तालिका में शीर्ष पर 120 अंकों के साथ बांग्लादेश बना हुआ है और इंग्लैंड 95 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।