AFG vs SL: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज सुपर 12 के 32वें मुकाबले में अफगानिस्तान और श्रीलंका आमने सामने थी. ब्रिसबेन के गाबा में खेले जाने वाले दोनों ही टीमों के लिए बेहद ही अहम मुकाबले में कड़ा रोमांच देखने को मिला. अफगानिस्तान ने आज टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफगानी टीम ने 144 रन का स्कोर बनाया. वही श्रीलंका ने भी बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज कर सेमी फाइनल की उम्मीदे जिंदा रखी है.
अफगानी बल्लेबाजों ने खेली संभली हुई पारी
टॉस (AFG vs SL) जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई अफगानिस्तान की टीम के सलमी बल्लेबाजों ने बेहद ही संभली हुई शुरुआत की. रहमानुल्लाह गुरबाज़ और उस्मान गनी ने 6 ओवर में 42 रन की पार्टनरशिप की. गुरबाज 28 रन बनाकर और गनी 27 रन बनाकर आउट गये. इसके बाद इब्राहीम जादरान भी 22 रन बनाकर आउट हो गये. नजीबुल्लाह और गुल्बदीन ने टिकने की कोशिश की लेकिन वो भी सस्ते में पवेलियन लौट गये. कप्तान नबी ने एक चौका लगाया लेकिन अगली गेंद पर वो भी चलते बने. कोई भी बल्लेबाज़ क्रीज़ पर टिक कर समय नहीं बिता पाया और पूरी टीम 20 ओवर में 144 रन ही बना पाई.
गेंदबाज़ी की बात करे तो श्रीलंका की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज़ वानिंदु हसरंगा ने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा लाहिरू कुमारा ने 4 ओवर में 2 विकेट अपने नाम किये. रजिथा और डी सिल्वा ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किये.
धनंजय दी सिल्वा के आगे अफगानी गेंदबाज़ हुए फ्लॉप
144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरुआत जायदा ख़ास नहीं रही. टीम के सलमी बल्लेबाज़ पथुम निसंका 10 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हो गये. कुसल मेंडिस भी सिर्फ 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने आये धनंजय डी सिल्वा ने टीम के लिए अहम् मुकाबले में अपना विकेट संभला और शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. डी सिल्वा ने 42 गेंदों में 66 रन बनाये जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल है. उनके साथ असलंका और राजपक्षे ने क्रमश: 19 और 18 रन बनाकर टीम की जीत में अच्छा योगदान दिया.
गेंदबाज़ी में अफगानी टीम की तरफ से मुजीब उर रहमान ने 4 ओवर में 2 विकेट तथा रशीद खान ने भी 2 विकेट चटकाकर टीम को जीत दिलवाने की कोशिश की लेकिन किसी और भी गेंद का साथ ना मिलने का कारण अफगानी टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
श्रीलंका की जीत से ऑस्ट्रेलिया की बड़ी टेंशन
श्रीलंका ने अफगानिस्तान के खिलाफ जीत हासिल कर अपनी सेमीफाइनल में पहुँचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है. श्रीलंका के 4 मैचों में दो जीत के साथ 4 पॉइंट्स हो गये है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम की परेशानी थोडा बढती हुई नज़र आ रही है. अगर ऑस्ट्रेलिया अपना आगामी मैच नहीं जीत पाती है वो श्रीलंका की टीम उसके सेमीफाइनल में पहुँचने की राह में रोड़ा बन सकती है. इसके अलावा श्रीलंका अपने ग्रुप में नंबर तीन पर काबिज है जबकि टॉप पोस्तिओं पर न्यूज़ीलैण्ड का कब्ज़ा है.