नबी-राशिद की पारी गई बेकार, धोनी के चेले ने अफगानिस्तान से छीना सुपर-4 का टिकट, सांस रोक देने वाले मुकाबले में जीता श्रीलंका

author-image
Mohit Kumar
New Update
नबी-राशिद की पारी गई बेकार, धोनी के चेले ने अफगानिस्तान से छीना सुपर-4 का टिकट, सांस रोक देने वाले मुकाबले में जीता श्रीलंका

AFG vs SL: एशिया कप 2023 में आज यानि 5 सितंबर को श्रीलंका और अफगानिस्तान (AFG vs SL) के लिए धड़कन रोक देने वाला मुकाबला देखा गया है। लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में हुई इस भिड़ंत ने एक बार फिर वनडे क्रिकेट के रोमांच पर पहुंचा दिया। सुपर-4 में जगह बनाने के लिए उतरी दोनों टीमों के बीच हुई इस लड़ाई में श्रीलंका ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाए।

अफगानिस्तान को सुपर-4 में जगह पक्की करने के लिए इस लक्ष्य को सिर्फ 37.1 ओवर में हासिल करना था। ऐसे में मोहम्मद नबी और राशिद खान ने तूफ़ानी पारी खेली, लेकिन श्रीलंका ने अंत में रोमांचक अंदाज में 2 रन से जीत हासिल कर ली।

कुसल मेंडिस ने जड़े 92 रन

Kusal Mendis and Charith Asalanka revived Sri Lanka with a crucial stand, Afghanistan vs Sri Lanka, Asia Cup, Lahore, September 5, 2023

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने की पारी के सबसे बड़े हीरो कुसल मेंडिस रहे, 63 रन के संयुक्त स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद कुसल मेंडिस नंबर-3 पर आए और उन्होंने मैच का रुख बदल कर रख दिया। उन्होंने सिर्फ 84 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 92 रन जड़ डाले।

हालांकि उन्हें 40वें ओवर में रन आउट होना पड़ा। उनके अलावा पाथुम निसंका(41), दीमुथ करुणारत्ने(32), सदीरा समरविकर्मा(3), चरिथ असालंका(36) और धनंजय डिसिल्वा(14) कुछ खास कमाल नहीं कर सके। महज 7 रन के भीतर श्रीलंका ने अपने 3 मुख्य बल्लेबाजों को गंवा दिया था। यहां से टीम किसी बड़े स्कोर की ओर जाती हुई नजर नहीं आ रही थी।

8वें विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी

Dunith Wellalage struck crucial runs for Sri Lanka, Afghanistan vs Sri Lanka, Asia Cup, Lahore, September 5, 2023

लगातार विकेट गिरने के बीच युवा दुनिथ वेल्लालागे और महीश तीक्ष्णा की ओर से 8वें विकेट के लिए 64 रन जोड़े गए। उन्होंने अंत के ओवर में समझबूझ से बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को 291 पर जाकर ठहराया। इस दौरान वेल्लालागे ने 33 रन का योगदान दिया। जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल था। दूसरी ओर तीक्ष्णा ने उनका बखूबी साथ देते हुए 24 गेंदों में 28 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 1 चौका जड़ा।

AFG vs SL: मोहम्मद नबी ने मचाया कोहराम, फिर भी हारा अफगानिस्तान

Mohammad Nabi smashed Afghanistan's fastest ODI fifty, Afghanistan vs Sri Lanka, Asia Cup, Lahore, September 5, 2023

अफगानिस्तान के द्वारा इस रोमांचक रनचेज की शुरुआत्त कुछ खास नहीं रही थी। रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहीम जादरान के रूप में टीम ने अपने पहले 2 विकेट सिर्फ 27 रन के संयुक्त स्कोर पर आउट कर दिया था। इसके बाद रहमत शाह और गुलबदीन नाइब के बीच 71 रनों की साझेदारी हुई, इसके बाद मोहम्मद नबी मैदान पर आए और उन्होंने मैच का रुख बदल कर रख दिया।

मोहम्मद नबी ने सिर्फ 32 गेंदों में 65 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 24 गेंदों में अपनी फिफ्टी की, जो की वनडे क्रिकेट के इतिहास में अफगानिस्तान के लिए सबसे तेज फिफ्टी है। 201 के संयुक्त स्कोर पर मोहम्मद नबी को महीश तीक्ष्णा ने कैच आउट करवाया। इसके बाद अंत में राशिद खान और नजीबुल्लाह जादरान ने मोर्चा संभाला, दोनों खिलाड़ियों ने क्रमश: 27 और 23 रन बनाए। लेकिन उनका ये प्रयास जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था।

यह भी पढ़ें - 6,6,6… भुवनेश्वर कुमार ने खाई हार्दिक का करियर बर्बाद करने की कसम, 350 के स्ट्राइकरेट से कूटे रन, VIDEO हुआ वायरल

mohammad nabi asia cup 2023 AFG vs SL AFG vs SL 2023