AFG vs SL: एशिया कप के पहले महामुकाबले में किस टीम का पलड़ा होगा भारी? जानिए हेड टू हेड के आंकड़े

Published - 26 Aug 2022, 12:33 PM

AFG vs SL

एशिया कप का 15 वां संस्करण शनिवार (27 अगस्त) को दुबई, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में अफगानिस्तान और श्रीलंका (AFG vs SL) के बीच एक दिलचस्प भिड़ंत के साथ शुरू होगा। मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें विजयी शुरुआत करने और सुपर-4 में शामिल होने की कोशिश करेंगी। मोहम्मद नबी अफगानिस्तान की युवा टीम की अगुवाई करेंगे जबकि दासुन शनाका के हाथों में श्रीलंका की कमान है। आइए इस भिड़ंत से पहले जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में…

टी20 में AFG vs SL हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

AFG vs SL

एशिया कप 2022 का ये पहला मैच है, जहां अफगानिस्तान और श्रीलंका (AFG vs SL) के बीच होने वाली भिड़ंत फैंस को रोमांच से भर देने वाली है। इस बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेल जाएगा। वहीं अगर इस भिड़ंत से पहले दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो हैरानी की बात यह है कि अफगानिस्तान और श्रीलंका टी20I में केवल एक बार मिले हैं।

इन दोनों का आमना-सामना आईसीसी टी20 विश्व कप में 16 मार्च, 2016 को हुआ था। जिसमें जीत श्रीलंका की हुई थी। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान को छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था ।

AFG vs SL मैच में इस टीम का हो सकता है पलड़ा भारी

AFG vs SL

श्रीलंका क्रिकेट टीम की बात करें पिछली कुछ सीरीज में टीम का अपनी घरेलू सरजमीं पर काफी शानदार प्रदर्शशन रहा है. लेकिन, इस साल 2022 टी20 फॉर्मेट में टीम का प्रदर्शन का ग्राफ कुछ खास अच्छा नहीं रहा है। दूसरी ओर अफगानिस्तान टीम का भी ऐसा ही हाल रहा है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण आयरलैंड टीम है जिसने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3-2 से करारी शिकस्त दी थी।

ऐसे में अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि मैच में किस टीम का पलड़ा भारी होगा। क्योंकि श्रीलंकाई टीम में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। भले ही एशिया कप के खिताब को सबसे ज्यादा जीतने के मामले में लंकाई टीम दूसरे नंबर पर है. लेकिन, इस बार अफगानिस्तान भी कड़ी टक्कर देती हुई नजर आएगी। ऐसे में दोनों ही टीमें एक-दूसरे पर हावी होती नजर आ सकती हैं।

Tagged:

Asia Cup 2022 afganistan cricket team Sri Lanka Cricket AFG vs SL
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर