27 अगस्त को अफगानिस्तान और श्रीलंका (AFG vs SL) के साथ एशिया कप 2022 का आगाज हो चुका है। इस मुकाबले में श्रीलंका के बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। टीम के केवल तीन खिलाड़ी ही दोहरे अंक का स्कोर हासिल कर सके। दूसरी ओर अफगानिस्तान के गेंदबाज मैच में धाकड़ नजर आए।
इन्हीं गेंदबाजों में से टीम का एक गेंदबाज ऐसा भी रहा जिसने पहले ही ओवर में श्रीलंका के खेमे में अपनी दहसत पैदा कर दी। श्रीलंका के खिलाफ अपना विस्फोटक प्रदर्शन दिखाकर उन्होंने साबित कर दिया कि बड़ी टीमों के बल्लेबाजों के लिए उन्हें खेलना बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। ऐसे में जाहिर तौर पर अब एशिया कप 2022 के आगे के सफर में एक से बढ़कर एक दिल थाम देने वाले मैच देखने को मिलने वाले हैं।
AFG vs SL मुकाबले में अफगानिस्तान को मिला कातिलाना गेंदबाज
एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान और श्रीलंका (AFG vs SL) के बीच खेले गए पहले मैच में अफगनिस्तानी टीम को एक ऐसा गेंदबाज मिला जो अब भारत और पाकिस्तान जैसी वर्ल्ड क्लास टीमों के बल्लेबाजी क्रम को तबाह करने का दमखम रखता है। इस गेंदबाज की मदद से अफगनिस्तानी टीम अपना पहला एशिया कप मुकाबला जीतने में सफल रही। दिलचस्प बात यह है कि टीम को जीत की ओर ले जाने वाला कोई अनुभवी गेंदबाज नहीं है, बल्कि 21 साल के फजल हक फारूकी हैं। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने अकेले दम पर टीम को जीत दिलवाई।
जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि यह टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान जैसी बड़ी टीमों के लिए खतरा साबित हो सकता है। यह गेंदबाज अपनी कसी हुई गेंदबाजी से विरोधी टीमों के बल्लेबाजों को रन बनाने से रोकने की काबिलियत रखता है। इसका नजराना फारूकी ने श्रीलंका (AFG vs SL) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पेश किया, जहां उन्होंने टीम के लिए डाले गए 3.4 ओवर में 11 रन देते हुए तीन विकेट हासिल किए। इस दौरान उनका इकानॉमी रेट 3.00 का रहा है।
AFG vs SL मैच में इस गेंदबाज ने की ऐसी गेंदबाजी
मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला करने के बाद, फारूकी ने पहले ओवर की आखिरी दो गेंदों में कुसल मेंडिस (2) और चरित असलंका (शून्य) का विकेट गिराकर अफगानिस्तान को शानदार शुरुआत दिलाई। इसके अलावा उन्होंने श्रीलंका (AFG vs SL) के खिलाफ मेडन ओवर फेंका जिससे तीन ओवर के बाद श्रीलंका (AFG vs SL) ने तीन विकेट पर पांच रन बनाए। ये उनके टी20 करियर का पहला मेडन ओवर था। इसी के साथ बता दें कि 2021 में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने अब तक टी20 के 10 मुकाबलों में गेंदबाजी की है, जिसमें उन्होंने 5.70 के इकानॉमी के साथ 15 विकेट अपने खाते में डाली हैं।