"भानुका भाई भौकाल है", राजपक्षे की आंधी में नहीं टिक पाई अफगानिस्तान, सोशल मीडिया पर हुई जमकर तारीफ

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
AFG vs SL

अफगानिस्तान (AFG vs SL) के खिलाफ श्रीलंका को  4 विकेट से जीत हासिल हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 175 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में श्रीलंका टीम दिए गए टारगेट को हासिल करने में सफल रही। टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर दिए गए हुए काशी को हासिल किया। टीम की इस जीत में सभी बल्लेबाजों ने अपना-अपना योगदान दिया, लेकिन अहम योगदान भानुका राजपक्षे की पारी का रहा। उन्होंने अपनी तेजतर्रार पारी की मदद से टीम को मैच जीतने में मदद की। जिसके चलते उनकी सोशल मीडिया में जमकर वाहवाही हुई।

AFG vs SL: भानुका राजपक्षे ने श्रीलंका को दिलाई रोमांचक जीत

Bhanuka Rajapaksa kept Sri Lanka going in a tricky situation, Afghanistan vs Sri Lanka, Asia Cup, Sharjah, September 3, 2022

श्रीलंका ने मैच (AFG vs SL) की शुरुआत टॉस जीतकर की। टॉस जीतकर टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने विरोधी टीम के सामने 174 रनों का पहाड़नुमा टारगेट रखा, जिसको श्रीलंकाई टीम ने आराम से हासिल कर लिया। टीम के सलामी बल्लेबाज पाथुम निस्सनक ने 35 रन की पारी खेली तो कुसल मेंडिस ने 19 गेंदों पर 36 रन बनाए।

जबकि चारिथ असलंका ने 8 और दानुसका गुनाथिलका ने 33 रन का योगदान दिया। कप्तान दासुन शनाका महज 10 रन ही बनाने में सफल रहे और 10 रन बनाकर 15वें ओवर में आउट हो गए। उनके बाद मोर्चा संभालने के लिए मैदान पर भानुका राजपक्षे आए। उन्होंने छक्कों-चौकों की बरसात करते हुए महज 14 गेंदों में 31 रन जोड़े।

उनके क्रीज़ पर आने से पहले टीम का स्कोर 119 रन था। उन्होंने अपनी तेजतर्रार पारी की मदद से टीम के स्कोर बोर्ड को 174 पर लगाया। हालांकि वह नवीन उल हक की गेंद पर आउट हो गए। लेकिन उनकी ये विस्फोटक पारी देख फैंस बेहद खुश हुए और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ करते हुए नजर आए।

AFG vs SL: सोशल मीडिया पर खूब हुई भानुक की तारीफ

https://twitter.com/wildcardgyan/status/1566113641979531264

https://twitter.com/shoebzama83/status/1566113441357541381

afghanistan cricket team AFG vs SL Asia Cup 2022 AFG vs SL 2022