AFG vs SL: एशिया कप 2023 का आखिरी लीग मैच 5 सितंबर को पाकिस्तान के लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया. ये मैच बेहद रोमांचक था जितने भी दर्शक इस मैच को टेलिविजन पर देख रहे थे वे तबतक नहीं उठ सके जबतक मैच पूरी तरह समाप्त नहीं हो गया. इस रोमांच की वजह रही अफगानिस्तान का शानदार और हैरतंगेज प्रदर्शन जिसने क्रिकेट के प्रशंसको को अपना मुरीद बना लिया. मैच से संबंधित एक रिपोर्ट आ रही है जो काफी वायरल हो रही है.
क्या अफगानिस्तान को नहीं थी जानकारी?
मैच समाप्त होने के बाद तरह तरह की जानकारी सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि अफगानिस्तान को वास्तव में ये पता नहीं था कि उन्हें कब और किस तरह से मैच जीतना है ताकि बेहतर रन रेट के आधार पर वे सुपर 4 के लिए क्वालिफाई कर जाएं. ऐसा ही एक रिपोर्ट ये है कि अफगानिस्तान को 38 वें ओवर की दूसरी-तीसरी या चौथी गेंद पर एक छक्का लगाने की जरुरत थी.
लेकिन फजलाक फारुखी ने पहली दो गेंदे रोकी और तीसरी पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए और ये सब राशिद खान नॉन स्ट्राइक पर खड़े देखते रहे जबकि वे स्ट्राइक पर होते तो छक्का लगा सकते थे. हालांकि फजलाक फारुखी आउट हुए और अफगानिस्तान के हाथ से जीत एक बार फिर फिसल गई. अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने भी कहा है कि उन्हें जीत के समीकरण की वास्तविक जानकारी नहीं थी.
अफगानिस्तान ने रोक दी थी श्रीलंका की सांसे
मैच में अफगानिस्तान ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी. अफगानिस्तान को जीत के लिए 37.1 ओवर में 292 का लक्ष्य हासिल करना था और ये टीम 37.4 ओवर में 289 पर ऑलआउट हो गई. आखिरी 4 गेंदों में अफगानिस्तान ने बिना कोई रन बनाए 2 विकेट गंवा दिए जो उनके हार का कारण बन गई. अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने 32 गेंदों में 65, कप्तान हस्तमुल्ला शाहीदी ने 66 गेंद पर 59, रहमत शाह ने 40 गेंदों पर 45 और राशिद खान ने 16 गेंदों पर नाबाद 27 रन बनाए. नॉन स्ट्राइक पर खड़े होकर अफगानिस्तान को हारता हुए देख राशिद ने जिस तरह का रिएक्शन दिया वो वायरल हो रहा है.
शतक से चूके थे कुशल मेंडिस
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी और कुशल मेंडिस के 84 गेंदों पर 92 रनों की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाए थे. ये स्कोर 340 के आस पास भी जा सकता था अगर मेंडिस रन आउट न होते और श्रीलंका ने 6 रन के भितर अपने 3 बड़े विकेट न गंवाए होते.