सुपर-4 में पहुंचने का समीकरण ही भूल गई थी अफगानिस्तान, आखिरी 2 गेंदों में इस वजह से हुई एशिया कप 2023 से बाहर 

author-image
Pankaj Kumar
New Update
afg vs sl afghanistan was not aware with winning equation against sri lanka in asia cup 2023

AFG vs SL: एशिया कप 2023 का आखिरी लीग मैच 5 सितंबर को पाकिस्तान के लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया. ये मैच बेहद रोमांचक था जितने भी दर्शक इस मैच को टेलिविजन पर देख रहे थे वे तबतक नहीं उठ सके जबतक मैच पूरी तरह समाप्त नहीं हो गया. इस रोमांच की वजह रही अफगानिस्तान का शानदार और हैरतंगेज प्रदर्शन जिसने क्रिकेट के प्रशंसको को अपना मुरीद बना लिया. मैच से संबंधित एक रिपोर्ट आ रही है जो काफी वायरल हो रही है.

क्या अफगानिस्तान को नहीं थी जानकारी?

AFG vs SL AFG vs SL

मैच समाप्त होने के बाद तरह तरह की जानकारी सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि अफगानिस्तान को वास्तव में ये पता नहीं था कि उन्हें कब और किस तरह से मैच जीतना है ताकि बेहतर रन रेट के आधार पर वे सुपर 4 के लिए क्वालिफाई कर जाएं. ऐसा ही एक रिपोर्ट ये है कि अफगानिस्तान को 38 वें ओवर की दूसरी-तीसरी या चौथी गेंद पर एक छक्का लगाने की जरुरत थी.

लेकिन फजलाक फारुखी ने पहली दो गेंदे रोकी और तीसरी पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए और ये सब राशिद खान नॉन स्ट्राइक पर खड़े देखते रहे जबकि वे स्ट्राइक पर होते तो छक्का लगा सकते थे. हालांकि फजलाक फारुखी आउट हुए और अफगानिस्तान के हाथ से जीत एक बार फिर फिसल गई. अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने भी कहा है कि उन्हें जीत के समीकरण की वास्तविक जानकारी नहीं थी.

अफगानिस्तान ने रोक दी थी श्रीलंका की सांसे

Rashid Khan Rashid Khan

मैच में अफगानिस्तान ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी. अफगानिस्तान को जीत के लिए 37.1 ओवर में 292 का लक्ष्य हासिल करना था और ये टीम 37.4 ओवर में 289 पर ऑलआउट हो गई. आखिरी 4 गेंदों में अफगानिस्तान ने बिना कोई रन बनाए 2 विकेट गंवा दिए जो उनके हार का कारण बन गई. अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने 32 गेंदों में 65, कप्तान हस्तमुल्ला शाहीदी ने 66 गेंद पर 59, रहमत शाह ने 40 गेंदों पर 45 और राशिद खान ने 16 गेंदों पर नाबाद 27 रन बनाए. नॉन स्ट्राइक पर खड़े होकर अफगानिस्तान को हारता हुए देख राशिद ने जिस तरह का रिएक्शन दिया वो वायरल हो रहा है.

शतक से चूके थे कुशल मेंडिस

Kushal Mendis Kushal Mendis

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी और कुशल मेंडिस के 84 गेंदों पर 92 रनों की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाए थे. ये स्कोर 340 के आस पास भी जा सकता था अगर मेंडिस रन आउट न होते और श्रीलंका ने 6 रन के भितर अपने 3 बड़े विकेट न गंवाए होते.

ये भी पढ़ें- जो गली क्रिकेट खेलने लायक नहीं है क्रिकेटर, उसे अगरकर ने वर्ल्ड कप टीम में सीधे दी जगह, भारत के हार का बन सकता है कारण

rashid khan afghanistan cricket team asia cup 2023 AFG vs SL