53 चौके-15 छक्के, शतक के बदले शतक, गुरबाज की आंधी ने मेंडिस के तूफान पर फेरा पानी, अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेटों से रौंदा

Published - 03 Oct 2023, 05:17 PM

AFG vs SL: शतक के बदले शतक, गुरबाज की आंधी ने मेंडिस के तूफान पर फेरा पानी, अफगानिस्तान ने श्रीलंका...

AFG vs SL: वर्ल्ड कप 2023 के 8वें वॉर्मअप मैच में श्रीलंका और अफगानिस्तान (AFG vs SL) आमना- सामना हुआ. यह मुकाबला गुवाहाटी में खेला गया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान 294 रन बनाए. जबकि दूसरी पारी में अफगानिस्तान ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 20.5 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए.

जिसके बाद मैच को बारिश की वजह से रोक दिया गया. हालांकि अच्छी खबर यह रही कि बारिश रुकी तो 8 ओवर घटाकर मैच को 42 ओवर कर दिया गया. अफगानिस्तान को जीत के लिए लक्ष्य 257 रनों का लक्ष्य मिला. जहां से अफगानिस्तान को जीत के लिए 135 रनों जरूरत थी. जिसे 6 विकेट के नुकसान पर अफगानिस्तान ने हासिल कर लिया.

AFG vs SL: अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हराया

AFG vs SL 2023

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान 294 रन बनाएं. बारिश की वजह से अफगानिस्तान को जीत के लिए 42 ओवरों में257 रनों का लक्ष्य मिला. जिसे अफगानिस्तान ने 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इस मैच में पारी की शुरुआत करने आए इब्राहिम जारदान 7 रन बनाकर आउट हो गए.

जिसके बाद रहमानुल्लाह गुरबाज़ और रहमत शाह के बीच 194 रनों की पार्टनरशिप हुई. दोनों खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. गुरबाज़ 119* और रहमत 93* रनों की पारी खेली. जिसकी वजह से अफगानिस्तान को आसानी जीत मिल गई. हालांकि ये दोनों बल्लेबाज अपनी टीम को जीत की दहलीज पर खड़ा करके रिटायर हर्ट हो गए थे.

मोहम्मद नबी की फिरकी में फंसे लंकाई बल्लेबाज

Mohammad Nab
Mohammad Nab

वॉर्मअप मैच (AFG vs SL) में श्रीलंकाई बल्लेबाज अफगानिस्तान के खिलाफ स्पिन गेंदबाजी पर थोड़ा बेबस नजर आए. श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करते हुए 294 रनों पर सिमट गई. जिसमें अधिकांश विकेट स्पिन गेंदबाजी पर गिरे. इस मैच में पारी की शुरुआत करने आए. पाथुम निसांका 30 और दिमुथ करुणारत्ने 2 रन बनाकर आउट हो गए.

हालांकि इस मैच में दासुन शनाका की जगह कुसल मेंडिस टीम की कप्तानी की जिन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए शतक जमाया. यह सेंचुरी उनके बल्लेसिर्फ 59 गेंदों में देखने को मिली. मेंडिस 158 रन बनाकर रिटायर हर्ट हो गए.

जिनके बाद विकेटों का पत्त झड़ सा लग गया को भी बल्लेबाज 40 रनों का आकंड़ा पार नहीं कर सका. इसकी मुख्य वजह मोहम्मद नबी की स्पिन गेंदबाजी रही. जिन्होंने 4 विकेट लेकर किसी भी बल्लेबाज के बीच पार्टनशिप नहीं जमने दी. जबकि राशिद खान, नूर अहमद को 1-1 विकेट मिली.

यह भी पढ़े: वर्ल्ड कप 2023 के बाद 50 ओवर का नहीं होगा ODI मैच, बल्कि सिर्फ इतने ओवर का होगा वनडे खेल

Tagged:

AFG vs SL
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.