अफगानिस्तान और श्रीलंका (AFG vs SL) शनिवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले 2022 एशिया कप के सुपर 4 चरण के पहले मैच में आमने-सामने होंगे। अफगानिस्तान ने अब तक शानदार प्रदर्शन दिखाया है और लगातार जीत दर्ज की है। कप्तान मोहम्मद नबी को उम्मीद होगी कि टीम इस मैच में जीत का सिलसिला जारी रखेगी।
दूसरी ओर, बांग्लादेश को मात देने के बाद श्रीलंका सुपर 4 चरणों के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहे। कप्तान दासुन शनाका को उम्मीद होगी कि टीम इस महत्वपूर्ण मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाए। ऐसे में ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। तो आइए इस दिलचस्प भिड़ंत से पहले अफगानिस्तान टीम की संभावित प्लेइंग-XI के बारे में जानते हैं....
AFG vs SL: गुरबाज और जजई कर सकते हैं पारी का आगाज
अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में अपने करियर की शानदार शुरुआत के कारण रहमानुल्ला गुरबाज श्रीलंका (AFG vs SL) के खिलाफ टीम के लिए पसंदीदा सलामी बल्लेबाज होंगे। युवा खिलाड़ी शुरुआती स्लॉट में शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करते हुए मजबूत शुरुआत कर सकता है। श्रीलंका के ही खिलाफ़ खेले गए पहले मुकाबले में उन्होंने अपनी विस्फोटक पारी की मदद से टीम को जीत दिलाई थी। उन्होंने टीम के लिए ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 18 गेंदों में 40 रन जोड़े, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने शाकिब अल हसन का शिकार बनने से पहले 18 गेंदों में 11 रन बनाए।
संभावना है कि हज़रतुल्ला ज़ज़ई रहमानुल्ला के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए मैदान पर आ सकते हैं। यह खिलाड़ी बड़े-बड़े शॉट्स खेलने की काबिलियत रखता है। इन्होंने टीम के लिए कई जिताऊ पारियां खेली है। जहां उन्होंने श्रीलंका (AFG vs SL) के खिलाफ एशिया कप 2022 के पहले मैच में 28 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाए तो वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ 26 गेंदों में 23 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए।
मध्यक्रम में ये खिलाड़ी आ सकते हैं बल्लेबाजी करते हुए नजर
इब्राहिम जादरान ने अब तक के खेले गए मैचों के दौरान कुछ उपयोगी मध्य-क्रम की पारियों के साथ एक मजबूत छाप छोड़ी। वह से श्रीलंका के खिलाफ़ होने वाले मुकाबले में टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज शायद लाइनअप में तीसरे स्थान पर खेलेगा। नजीबुल्लाह जादरान वर्तमान में सक्रिय सबसे घातक टी 20 बल्लेबाजों में से हैं, और उनके पास बाउंड्री जड़ने की विशेषज्ञता है। नजीबुल्लाह आसानी से चौके लगाने का दमखम रखते हैं और चौथे स्थान पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 250 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 17 गेंदों पर 43 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसमें उनके बल्ले से 6 छक्के और एक चौका निकला। पांचवें नंबर पर टीम के लिए बल्लेबाजी करने के लिए करीम जनत मैदान पर उतर सकते हैं। उन्होंने अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर टीम को कई मैचों में जीत दिलवाई है। हालांकि उन्होंने अबतक एशिया कप 2022 में बल्लेबाजी या गेंदबाजी नहीं की। 24 वर्षीय की जगह अनुभवी बल्लेबाजी ऑलराउंडर समीउल्लाह शिनवारी ले सकते हैं।
AFG vs SL मैच में अफगानिस्तान के फिनिशर हो सकते हैं ये खिलाड़ी
कप्तान मोहम्मद नबी और राशिद खान श्रीलंका के खिलाफ फिनिशर की भूमिका में नजर आ सकते हैं। जहां नबी को अब तक एक ही मुकाबले बल्लेबाजी करने का मौका मिला है, वहीं राशिद अब तक एक भी में बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं। हालांकि इस बात से हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ है कि नबी जितने गेंद से दमदार है, उतने ही विस्फोटक बल्ले से भी हैं।
ऐसे में वह टीम के लिए पारी का अंत करते हुए नजर आ सकते हैं। उनका साथ देने के लिए इस भूमिका में राशिद खान नजर आ सकते हैं। उन्होंने पिछले कुछ समय में अपनी गेंदबाजी में तो सुधार किया है, साथ ही अब उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में भी और धार लगा दी है।
ये खिलाड़ी आ सकते हैं गेंदबाजी करते हुए नजर
अंत में अगर बात कि जाए अफगानिस्तान टीम की गेंदबाजी इकाई तो इसमें फजल हक फारूकी तेज गेंदबाजों की भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। श्रीलंका के खिलाफ पहले मुकाबले में फारूकी बेहद ही शानदार नजर आए थे। उन्होंने टीम के लिए एक मेडन ओवर डालते हुए 3 के इकानॉमी से 3 विकेट हासिल किए थे।
दूसरी तरफ अगले मुकाबले में युवा गेंदबाज नूर अहमद या अनुभवी पेसर फरीद अहमद मलिक अजमातुल्लह ओमार्जाइ की जगह ले सकते हैं। ओमार्जाइ अब तक टूर्नामेंट में एक भी विकेट नहीं हासिल कर पाए हैं। वहीं स्पिनर के रूप में टीम के पास मुजीब उर रहमान और नवीन उल हक होंगे। ये दोनो ही टीम के लिए काफी किफायती साबित हुए हैं।
AFG vs SL मैच में ये हो सकती है अफगानिस्तान के संभावित प्लेइंग-XI
रहमानुल्ला गुरबाज, हज़रतुल्ला ज़ज़ई, इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, मोहम्मद नबी, राशिद खान, फजल हक फारूकी, नूर अहमद/ अहमद मलिक, मुजीब उर रहमान और नवीन उल हक।