AFG vs PAK: राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाकर T20 सीरीज पर 2-1 से दर्ज की बड़ी जीत 

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
AFG vs PAK: राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाकर T20 सीरीज पर 2-1 से दर्ज की बड़ी जीत 

अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान टीम (AFG vs PAK) तीन मैचों की टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप से बच गई। शुरुआती दो मुकाबलों में बैक टू बैक हार का सामना करने के बाद शादाब ख़ान की अगुवाई वाली टीम ने तीसरा और आखिरी मुकाबला 66 रनों से अपने नाम किया। इसी के साथ 2-1 पर इस सीरीज का अंत हुआ और दो जीत के साथ आफ़गानी टीम चैंपियन रही। वहीं, अगर तीसरे मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक ने 7 विकेट के नुकसान पर 183 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में राशिद ख़ान की टीम 116 रन बनाकर ही सिमट गई।

AFG vs PAK: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को दिया मुश्किल लक्ष्य

AFG vs PAK

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा। जिसके चलते टीम अफगानिस्तान के सामने 182 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा कर पाई। पाक की ओर से हाईएस्ट स्कोरर सईम अयूब रहे। उन्होंने 40 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली। मोहम्मद हारिस तय्यब ताहिर 10 रन और इमाद वसीम 13 रन की पारी खेलकर पवेलियन वापिस लौटे।

अब्दुल्लाह शफ़ीक़, इफ़्तिख़ार अहमद और शादाब ख़ान क्रमशः 23 रन, 31 रन और 28 रन का योगदान दे सके। मोहम्मद नवाज़ 5 रन और मोहम्मद वसीम 9 रन पर नाबाद रहें। आफ़गानी टीम के लिए मुजीब उर रहमान ने दो विकेट निकाली। जबकि फ़ज़लहक फ़ारुक़ी, मोहम्मद नबी, फ़रीद अहमद, राशिद ख़ान और करीम जनत को एक-एक सफलता मिली।

यह भी पढ़ें: AFG vs PAK: अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, पहली बार पाकिस्तान को T20 सीरीज में दी मात, 1 गेंद शेष रहते जीता धड़कन रोक देने वाला मैच

AFG vs PAK: राशिद ख़ान की टीम हुई फ्लॉप

AFG vs PAK

जवाब में अफ़गानिस्तान टीम (AFG vs PAK) बल्लेबाजी में बुरी तरह फ्लॉप हुई। अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहें। उन्होंने 20 गेंदों पर 21 रनों की पारी खेली। उनके अलावा रहमानउल्लाह गुरबाज़ ने 18 रन, सोदिकु़ल्लाह अटल ने 11 रन, उस्मान घनी ने 15 रन, मोहम्मद नबी ने 17 रन, राशिद ख़ान ने 16 रन की पारी खेली। करीम जनत और मुजीब उर रहमान खाता खोलने में नाकामयाब रहें।

इब्राहिम ज़दरान और फ़रीद अहमद क्रमशः 3 रन और 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। नजीबउल्लाह ज़दरान 0 पर रिटायर्ड आउट हुए, जबकि फ़ज़लहक़ फारुक़ी 1 रन पर नाबाद रहे। अफ़गान टीम की ये दशा करने वाले गेंदबाज इहसानुल्लाह और शादाब ख़ान रहें। इन दोनों ने तीन-तीन खिलाड़ियों का विकेट अपने नाम दर्ज किया। इमाद वसीम, ज़मान ख़ान और मोहम्मद वसीम ने भी एक-एक विकेट निकाली।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: भारत और पाकिस्तान 3 वनडे मैचों में होंगे आमने-सामने, रोहित शर्मा के पास होगा पाकिस्तान को रौदने का मौका

rashid khan shadab khan AFG vs PAK AFG vs PAK 2023