अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, पहली बार पाकिस्तान को T20 सीरीज में दी मात, 1 गेंद शेष रहते जीता धड़कन रोक देने वाला मैच

Published - 27 Mar 2023, 04:48 AM

AFG vs PAK: अफगानिस्तान ने पहली बार पाकिस्तान को T20 सीरीज में दी मात, 1 गेंद शेष रहते जीता धड़कन रोक...

26 मार्च को यूएई में पाकिस्तान को दूसरे मुकाबले में धुल चटाकर अफगानिस्तान टीम (AFG vs PAK) ने इतिहास रच दिया है। जहां पिछले 11 सालों से आफ़गानी टीम किसी भी फॉर्मेट में मैन इन ग्रीन को अंतरराष्ट्रीय पर मात नहीं दी सकी थी, वहीं अब इसी टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। रविवार को हुए मैच में रशीद खान की टीम ने 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की। जिसके चलते शादाब खान की अगुवाई वाली टीम ने एक बार फिर अपनी किरकिरी करवाई। गौरतलब है कि यह पहला मौका है जब अफ़ग़ानिस्तान को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत मिली हो।

AFG vs PAK: पाक बल्लेबाजों ने टीम की कराई फजीहत

afg vs pak

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम (AFG vs PAK) ने 6 विकेट के नुकसान पर 130 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस दौरान इमाद वसीम सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी रहें। उन्होंने 57 गेंदों पर 64 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा मोहम्मद हारिस ने 15 रन, तय्यब ताहिर ने 13 रन और शादाब ख़ान ने 32 रन बनाए। आज़म ख़ान एक रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि सईम अयूब और अब्दुल्लाह शफ़ीक बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।

इस प्रदर्शन के साथ पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने एक बार फिर पूरी दुनिया के सामने टीम की किरकिरी करवाई। यही कारण भी है कि रशीद ख़ान की टीम मैन इन ग्रीन पर पूरी तरह हावी हुई। गेंदबाजी में फ़ज़हलक फ़ारुकी ने दो विकेट निकाले। नवीन उल हक, रशीद ख़ान और करीम जनत के हाथों एक-एक सफलता लगी।

यह भी पढ़ें: मोहम्मद नबी के तूफान ने तोड़ा पाकिस्तान का घमंड, अफगानिस्तान ने पहले 92 पर किया ढेर, फिर 6 विकेटों से जीता मैच

AFG vs PAK: आफ़गानी टीम ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत

afg vs pak

131 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आफ़गानी टीम (AFG vs PAK) ने 19.5 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली। इस बीच टीम को 4 विकेट का नुकसान हुआ। अफगानिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहमानुल्लाह रहे। उन्होंने 44 रनों की पारी खेल टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इब्राहीम ज़दरान और उस्मान घनी ने क्रमशः 38 रन और 7 रन का योगदान दिया।

नजीबउल्लाह ज़दरान 23 रन और मोहम्मद नबी 14 रनों पर नाबाद रहे। इसी के साथ टीम ने 7 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। वहीं, तीन मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले जीत जाने के बाद अफगानिस्तान ने 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। अब 27 मार्च को खेले जाने वाले तीसरे मैच में जहां रशीद ख़ान की टीम का इरादा क्लीन स्वीप का होगा तो पाकिस्तान इज्जत की लड़ाई लड़ेगा।

यह भी पढ़ें: PAK vs AFG: पाकिस्तान ने ICC के आँखों में झोंकी धूल, टॉस के दौरान कर डाली फिक्सिंग की कोशिश, VIDEO वायरल

Tagged:

AFG vs PAK rashid khan shadab khan AFG vs PAK 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.