टेस्ट क्रिकेट में रचा गया इतिहास, आयरलैंड ने अफगानिस्तान को पहली बार दी मात, भारत-न्यूज़ीलैंड को छोड़ा पीछे

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
AFG vs IRE: टेस्ट क्रिकेट में रचा गया इतिहास, आयरलैंड ने अफगानिस्तान को पहली बार दी मात, भारत-न्यूज़ीलैंड को छोड़ा पीछे

आयरलैंड के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में अफगानिस्तान टीम (AFG vs IRE)  को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। अबू धाबी के टोलरेंस ओवर स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई अफ़गान टीम ने पहली पारी में 155 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड ने पहली पारी में 263 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। इसके बाद अफगानिस्तान की दूसरी पारी 218 रन पर सिमट गई और आयरिश टीम को 111 रन का लक्ष्य मिला, जिसको टीम ने 31.3 ओवर में हासिल कर 6 विकेट से जीत दर्ज की। 

AFG vs IRE: आयरिश गेंदबाज ने उड़ाई अफगानी बल्लेबाजों की धज्जियां 

AFG vs IRE

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई अफगानिस्तान टीम (AFG vs IRE) ने पहली पारी में 155 रन बनाए। इब्राहीम जदरान (53) और करीम जनत (41) के अलावा किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला। नूर अली ने 7 रन, हशमतउल्लाह शहीदी ने 20 रन, रहमानउल्लाह गुरबाज़ ने 5 रन, जिया उर रहमान ने 6 रन, नविद जदरान ने 12 रन की पारी खेली।

रहमत शाह, नासिर जमाल, निजात मसूद और जहीर खान खाता खोले बिना पवेलीयन लौट गए। अफ़गान टीम की ऐसी हालत के जिम्मेदार आयरलैंड के तेज गेंदबाज मार्क ऐडेयर रहें। उन्होंने 16.5 ओवर में 2.31 की इकॉनमी से गेंदबाजी की और पांच विकेट हासिल किए। क्रेग यंग और कर्टिस कैमफ़र ने दो-दो विकेट झटकाई। बैरी मक्कार्थी ने एक विकेट निकाली।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

पॉल स्टर्लिंग ने की आयरलैंड को बढ़त दिलाने में मदद

afg vs ire

पॉल स्टर्लिंग ने तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी खेल आयरलैंड (AFG vs IRE) को पहली पारी में बढ़त दिलाने में मदद की। उन्होंने 89 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 52 रन बनाए। उनके आलवा कर्टिस कैम्फर ने 49 रन, लोर्कान टकर ने 46 रन, हैरी टेकटर ने 32 नर और एंडी मैक्ब्राइन ने 38 रन का योगदान दिया।

एंडी बैलबर्नी और बैरी मक्कार्थी के बल्ले से क्रमशः 2 रन और 5 रन निकले। क्रेग यंग और थियो वैन वुर्कम ने एक-एक रन ही जड़ सके। अफगानिस्तान की ओर से ज़िया उर रहमान ने 5 विकेट झटकाई, जबकि नविद जदरान के हाथ तीन सफलता लगी। निजात मसूद और जहीर खान ने एक-एक विकेट ली।

आयरलैंड ने दर्ज की जीत 

Andy Balbirnie

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई अफगानिस्तान टीम (AFG vs IRE) ने कप्तान हशमतउल्लाह शहीदी की 55 रन की अर्धशतकीय पारी की मदद से 218 रन बनाए और 111 रन का लक्ष्य रखा। इस स्कोर में नूर अली का 32 रन, रहमानउल्लाह गुरबाज़ का 46 रन और नविद जदरान का 25 रन का योगदान रहा। करीम जंत और जिया उर रहमान 13-13 रन बनाकर आउट हुए।

इब्राहीम जदरान ने 12 रन, रहमत शाह ने 9 रन, नासिर जमाल ने 2 रन और जहीर खान ने 4 रन ककी पारी खेली। आयरलैंड की ओर से मार्क ऐडेयर, बैरी मक्कार्थी और क्रेड यंग ने 3-3 विकेट चटकाई। थियो वैन वुर्कम ने एक विकेट ली। एंडी बैलबर्नी ने 58 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेल आयरलैंड के नाम शानदार जीत लिख दी। उनके अलावा पॉल स्टर्लिंग के बल्ले से 14 रन निकले, जबकि लोर्कान टकर 27 रन पर नाबाद रहे।

भारत और न्यूज़ीलैंड को ऐसे छोड़ा पीछे

आयरलैंड के लिए ये जीत बेहद यादगार रहने वाली है क्योंकि इस जीत के साथ उन्होंने भारत और न्यूज़ीलैंड को एक खास मामले में पीछे छोड़ दिया है। दरअसल, आयरलैंड ने अपनी पहली टेस्ट विजय हासिल करने में 8 मैच लगे हैं। जबकि भारत और न्यूज़ीलैंड को क्रमश: 25 और 45 मैचों का इंतेजार करना पड़ा था। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया(1), इंग्लैंड(2), पाकिस्तान(2), अफगानिस्तान(2) और वेस्टइंडीज (6) भारत से पहले अपना खाता खोल चुके थे।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Ibrahim Zadran Rahmanullah Gurbaz AFG vs IRE