AFG vs HK Pitch Report: बल्लेबाजों का तांडव या गेंदबाजों का होगा राज? जानिए Asia Cup के ओपनिंग मुकाबले की पिच का मिजाज

Published - 09 Sep 2025, 08:41 AM | Updated - 09 Sep 2025, 08:43 AM

AFG vs HK Pitch Report
AFG vs HK Pitch Report: Zayed Cricket Stadium, Abu Dhabi

AFG vs HK Pitch Report in Hindi: एशिया कप 2025 टूर्नामेंट का पहला मैच अफगानिस्तान बनाम हांगकांग के बीच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम (Zayed Cricket Stadium) में खेला जाएगा। राशिद खान अफगानिस्तान टीम का नेतृत्व करेंगे वहीं यासिम मुर्तजा टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। इस लेख में जानते हैं कैसा रहेगा पहले मैच में पिच का मिजाज..

AFG vs HK Pitch Report: अबू धाबी पिच रिपोर्ट

अबू धाबी का शेख जायद स्टेडियम (Zayed Cricket Stadium) दुनिया के बेहतरीन क्रिकेट ग्राउंड में गिना जाता है। क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण 22 मिलियन डॉलर की लागत से हुआ था।इस मैदान पर पहला मैच 2004 में खेला गया था। शेख जायद स्टेडियम की पिच आमतौर पर धीमी और बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है।

शुरुआत में इस पिच पर तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है बल्लेबाजी आसान नजर आई है। दूसरी पारी में स्पिनर्स भी इस पिच पर पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। इस मैदान की आउटफील्ड भी काफी तेज है जिसके चलते रन बनाना काफी आसान नजर आया है। पिछले 44 मैचों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 60% मुकाबले जीते हैं।

AFG vs HK Pitch Report: कैसे रहे हैं दोनों टीमों के आंकड़े

अफगानिस्तान टीम ने इस मैदान पर पिछले 10 में से 7 मैच जीते हैं। जिसमें अफगानिस्तान टीम का उच्चतम स्कोर 198 में रन रहा है और न्यूनतम स्कोर 124 रन है। अफगानिस्तान टीम का औसत स्कोर इस मैदान पर 159 रन रहा है।

हांगकांग ने इस मैदान पर अपने पिछले 10 में से 3 मैच जीते हैं जिसमें हांगकांग का उच्चतम स्कोर 166 रन और न्यूनतम स्कोर 87 रन रहा है। हांगकांग टीम का औसत और इस मैदान पर 132 रन है। आईए जानते हैं अबू धाबी शेख जायेद स्टेडियम के पिछले 5 मैचों के कुछ महत्वपूर्ण रिकॉर्ड्स..

पहली पारी का औसत स्कोर 161
दूसरी पारी का औसत स्कोर 162
उच्चतम स्कोर 195-6 (IRE vs SA)
न्यूनतम स्कोर 137-6 (AFG vs UAE)
कम से कम रन बनाकर जीत हासिल करना195-6 (IRE vs SA)
सबसे बड़ी जीत रन चेज करके174-2 (SA vs IRE)

यह भी पढ़ें: AFG vs HK Match Prediction in Hindi: संभावित स्कोर, विजेता टीम और पिच से लेकर प्लेइंग XI तक की पूरी जानकारी

AFG vs HK हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्स:

अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच हेड-टू-हेड आंकड़ों में अफगानिस्तान टीम का पलड़ा भारी रहा है। T20 फॉर्मेट में यह दोनों टीम में 6 बार भीड़ चुकी है। जिसमें अफगानिस्तान 4 बार बाजी करने में कामयाब रही है। हांगकांग के हाथ 2 बार जीत लगी है।

अफगानिस्तान ने 4 में से 3 बार पहले गेंदबाजी करते हुए जीत हासिल की है। इस मैच में भी टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का चयन कर सकती है।

AFG vs HK पहले मैच के लिए संभावित प्लेइंग-XI:

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), एएम ग़ज़नफ़र, नूर अहमद, फ़ज़लहक फ़ारूकी।

हॉन्ग कोंग: बाबर हयात, जीशान अली (विकेटकीपर), निजाकत खान, अंशुमन रथ, ऐजाज खान, यासिम मुर्तजा (कप्तान), नसरुल्ला राणा, एहसान खान, मार्टिन कोएत्जी, आयुष आशीष शुक्ला और मोहम्मद गजनफर।

AFG vs HK एशिया कप के लिए स्क्वाड:

अफगानिस्तान: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, एएम गजनफर, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक

हॉन्ग कोंग: यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, निजाकत खान, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएट्जी, अंशुमन रथ, कल्हण चल्लू, आयुष शुक्ला, ऐजाज खान, अतीक इकबाल, किंचित शाह, आदिल महमूद, हारून अरशद, अली हसन, शाहिद वासिफ, मोहम्मद गजनफर, मोहम्मद वहीद, अनस खान, एहसान खान

Tagged:

asia cup AFG vs HK AFG vs HK Pitch Report

AFG vs HK के ओपनिंग मुकाबले में पिच शुरुआत में बल्लेबाजों को मदद दे सकती है।