"टूटा है ऑस्ट्रेलिया का घमंड", अफगानिस्तान की सेमीफाइनल में एंट्री पर भारतीयों ने मनाया जश्न, सोशल मीडिया पर दिए गजब रिएक्शन

author-image
Rubin Ahmad
New Update
AFG vs BAN

AFG vs BAN: टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में सुपर-8 का आखिरी मुकाबला अफगानिस्तान और बांग्लादेश (AFG vs BAN) के बीच खेला गया. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह मैच अफगानिस्तान के करो या मरो वाला था. कहते है कि अफगान लड़ाका कभी किसी टीम के सामने आसानी से घुटने नहीं टेकते हैं.

ऐसा ही कुछ इस दिल थाम देने वाले मैच में देखने को मिला. अफगानिस्तान ने 115 रनों को डिफेंड करते हुए इस मैच बांग्लादेश को 8 रनों से धूल चटा दी. इसी के साथ अफगानिस्तान सेमीफाइनल पहुंचकर इतिहास रच दिया. जीत के बाद फैंस सोशल मीडिया पर अफगान टीम की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर रचा इतिहास

  • अफगानिस्तान (AFG vs BAN) की टीम क्रिकेट के इतिहास में 24 जून के दिन को कभी नहीं भूल पाएगी.
  • क्योंकि, उन्होंने सेंट विंसेंट आर्नोस ग्राउंड पर श्रीलंका को रोमांचक मुकाबले में 8 रनों से धूल चटाकर इतिहास रच दिया.
  • इस जीत के साथ अफगानिस्तान की टीम को सेमीफाइनल का टिकट मिल गया. जहां उनका सामना 27 जून को साउथ अफ्रीका से होगा.
  • मैच की बात करें तो अफानिस्तान की टीम खराब बल्लेबाजी के चलते 115 रन ही बना सकी.
  • लेकिन, अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने कम स्कोर का बचाव करते हुए बांग्लादेशी बल्लेबाजों के नाक में नकेल कस दी.
  •  बांग्लादेश की टीम 105 रनों पर ही ढेर हो गई. जिसके चलते अफगानिस्तान ने इस मैच 18वें ओवर में ही 8 रन से जीत लिया.
  • वहीं अफगानिस्तान ने जिस जज्बे के साथ बांग्लादेश की टीम को मात दी है. फैंस अफगान टीम के प्लेयर्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
  • अफ़ग़ानियों की जीत ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर कर दिया है, जिसके चलते उनकी खिल्ली भी उड़ाई जा रही है.

AFG vs BAN: सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

यह भी पढ़े:  मिचेल मार्श के सिर चढ़कर बोला घमंड, रोहित शर्मा को दी खुलेआम धमकी, बोले- इन्हें हराना तो ऑस्ट्रेलिया के खून में है

T20 World Cup 2024 AFG vs SL 2024