AFG vs BAN: श्रीलंका के बाद अब बांग्लादेश पर शिंकजा कसना चाहेगी अफगानिस्तान, हेड टू हेड के आंकड़े से समझें किसका पलड़ा रहेगा भारी

Published - 30 Aug 2022, 06:51 AM

AFG vs BAN

श्रीलंका और अफगानिस्तान की भिड़ंत के साथ एशिया कप के 15वें संस्करण का शुभारंभ हो चुका है। जहां पहले मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने 8 विकेट के साथ श्रीलंका को मात दी वहीं दूसरे मुकाबले में भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाक के खिलाफ 8 विकेट से जीत हासिल की। अब टूर्नामेंट का तीसरा मैच अफगानिस्तान और बांग्लादेश (AFG vs BAN) के बीच शरजाह क्रिकेट स्टेडियम में 30 अगस्त को खेला जाना है। तो आइए इस भिड़ंत से पहले जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में…

टी20 में AFG vs BAN हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

AFG vs BAN

एशिया कप 2022 का ये तीसरा मैच है जहां अब तक के खेले गए दोनों मुकाबलों की तरह अफगानिस्तान और बांग्लादेश (AFG vs BAN) के बीच होने वाली भिड़ंत फैंस को रोमांच से भर देने वाली है। वहीं अगर इस भिड़ंत से पहले दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो T20I में अफगानिस्तान और बांग्लादेश का आमना-सामना कुल आठ बार हुआ है। जिसमें जीत सबसे ज्यादा अफगनिस्तानी टीम की हुई है। टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पांच मुकाबले अपने नाम किए हैं। हालांकि बांग्लादेश महज तीन मुकाबले जीतने में ही सफल रहा है।

AFG vs BAN मैच में इस टीम का हो सकता है पलड़ा भारी

AFG vs BAN

अगर दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स के मुताबिक इस बात करें तो संभावना है कि अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपने दूसरे मुकाबले में जीत हासिल कर सकती है। वहीं, टीम की हालिया फॉर्म भी यही इशारा करती है। एशिया कप 2022 के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम का सामना श्रीलंका से हुआ था, जहां उसनें 10 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की थी।

दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम इस साल कोई टी20 सीरीज नहीं जीत पाई है। अब टीमों के प्रदर्शन और हेड टू हेड रिकॉर्ड्स के मुताबिक यह कहा जा सकता है कि मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम का पलड़ा भारी रहेगा और मुकाबला अफगानियों के हक में हो सकता है।

Tagged:

Asia Cup 2022 afganistan cricket team bangladesh cricket team afg vs ban afg vs ban 2022
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर