AFG vs BAN: 20 ओवर के मैच का बना मजाक, 10 रन भी नहीं बना सकी आधी अफगानिस्तान टीम, बांग्लादेश ने आखिरी मैच में धूल चटाकर जीती सीरीज 

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
afg-vs-ban Bangladesh beat Afghanistan by 6 wickets and DLS method in 2nd T20I

अफगानिस्तान के बांग्लादेश (AFG vs BAN) दौरे का समापन हो गया है। 16 जुलाई को इस दौरे का आखिरी मुकाबला खेला गया। सिल्हट इंटनरेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच टी20 मुकाबले में भिड़ंत हुई, जिसमें जीत बांग्लादेश टीम ने दर्ज की। मेजबान टीम ने डीएलएस नियम के तहत 6 विकेट से इस मैच पर कब्जा किया।

टॉस जीतकर गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानी टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 116 रन का टारगेट रखा। जिसके जवाब में 119 रन बना शाकिब अल हसन की टीम ने मैच (AFG vs BAN) अपने नाम किया।

AFG vs BAN: बांग्लादेश की हुई जीत

AFG vs BAN

बांग्लादेश और अफगानिस्तान (AFG vs BAN) के बीच दो टी20 मैच की सीरीज खेली जा रही थी, जिसका आखिरी मुकाबला 16 जुलाई को सिल्हट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को जीतकर बांग्लादेश ने 2-0 से श्रृंखला पर कब्जा किया। बारिश के कारण इस मैच के ओवर 20 से घटाकर 17 करने पड़े। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई अफगानी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और हजरतुल्लाह जाजई छोटी-छोटी पारी खेलकर आउट हो गए।

यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ की टीम इंडिया से हुई छुट्टी, अब ये दिग्गज बना नया हेड कोच, आयरलैंड दौरे से करेगा डेब्यू

बल्लेबाजों ने की पारी संभालने की कोशिश

AFG vs BAN

रहमानुल्लाह गुरबाज और हजरतुल्लाह जाजई के फ्लॉप हो जाने के बाद इब्राहिम जादरान और मोहम्मद नबी ने पारी संभालने की कोशिश की लेकिन ये भी बड़ा स्कोर हासिल करने में नाकाम रहें। इब्राहिम जादरान और मोहम्मद नबी ने क्रमशः 22 रन और 16 रन बनाए। आखिरी ओवर में अजमतुल्लाह ओमरजई और करीम जनत ने कुछ करारे शॉट्स खेल टीम के स्कोर ओर 17 ओवर में 116 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान टीम (AFG vs BAN) को 7 विकेट का नुकसान हुआ।

अफगानिस्तान का हुआ सुपड़ा साफ

AFG vs BAN

117 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी अफगानिस्तान टीम (AFG vs BAN) के लिए जीत की नींव सलामी बल्लेबाज लिटन दास और अफीफ हुसैन ने रखे। सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 9.1 ओवर में 67 रन जड़ डाले। लेकिन 10वें ओवर में दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद टीम की पारी लड़खड़ाती हुई नजर आने लगे। ऐसे में कप्तान शाकिब अल हसन और शमीम हुसैन ने जुझारू पारी खेल टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई। इसी के साथ बांग्लादेश ने 2 टी20 की सीरीज में मेहमान टीम का सुपड़ा साफ किया।

यह भी पढ़ें: देश के लिए IPL छोड़ने वाले इन 3 खिलाड़ियों को बोर्ड ने दिया ईनाम, एक साथ लुटा दिए करोड़ों रुपये

SHAKIB AL HASAN rashid khan afg vs ban