AFG vs BAN 3rd T20I Prediction in Hindi: कितने बनेंगे रन, कौन बरसाएगा चौके-छक्के, किसे मिलेंगे विकेट? पूरी रिपोर्ट पढ़ें

Published - 05 Oct 2025, 09:16 AM

AFG vs BAN 3rd T20I Prediction
AFG vs BAN 3rd T20I 2025

AFG vs BAN 3rd T20I Prediction: अफ़ग़ानिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच खेली जा रही T20 श्रृंखला का आज आखिरी मैच शारजाह में खेला जाएगा। बांग्लादेश ने दूसरे T20 मैच में अफगानिस्तान को 2 विकेट से हराकर श्रृंखला अपने नाम कर ली है। आज इस तीसरे मैच में जहां बांग्लादेश क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी दूसरी तरफ अफगानिस्तान हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

अफ़ग़ानिस्तान बनाम बांग्लादेश हेड-टू-हेड आंकड़े:

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच T20 फॉर्मेट में अच्छी टक्कर देखने को मिली है दोनों टीमों के पिछले 12 मैचों के आंकड़ों में बांग्लादेश ने 7 मैच जीते हैं और अफगानिस्तान ने 5 मैच जीते हैं।

यह भी पढ़ें: Afghanistan vs Bangladesh 3rd T20I Preview in Hindi: बांग्लादेश का हौसला बुलंद, क्या अफगानिस्तान कर पाएगी वापसी? जानें पिच, मौसम और संभावित XI

अफ़ग़ानिस्तान बनाम बांग्लादेश हालिया प्रदर्शन:

अफगानिस्तान का T20 फॉर्मेट में प्रदर्शन पिछले कुछ समय में अच्छा नहीं रहा है। अफगानिस्तान ने अपने पिछले पांच में से सिर्फ एक मैच जीता है। दूसरी तरफ बांग्लादेश 5 में से 3 मैच जीत चुकी है। बांग्लादेश ने लगातार चार T20 श्रृंखलाएं जीती हैं।

अफगानिस्तान LLLLW
बांग्लादेश WWLLW

AFG vs BAN 3rd T20I Prediction: मैच में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

अफ़ग़ानिस्तान बनाम बांग्लादेश तीसरा T20 मैच भी शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक 49 मैच खेले गए हैं जिसमें 61% मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं।

पहली पारी का औसत स्कोर 148 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 130 रन है। आईए जानते हैं कैसा रहा है शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पर पिछले 5 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
6 Overs38 Runs43 Runs
10 Overs69 Runs69 Runs
15 Overs106 Runs96 Runs
20 Overs158 Runs147 Runs

इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद रहा है दूसरी पारी में पिच स्लो नजर आई है जिससे स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 150-160 रन का स्कोर कर सकती है।

अफ़ग़ानिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
रहमानुल्लाह गुरबाज़30(22), 40(31), 14(8)40-50 रन
इब्राहिम जादरान38(37), 15(10), 24(27)30-40 रन

रहमानुल्लाह गुरबाज़: इन्होंने दोनों मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की है अभी तक 70 रन बना चुके हैं। इस मैच में भी 40-50 रन कर सकते हैं।

इब्राहिम जादरान: यह तकनीकी तौर पर काफी अच्छे बल्लेबाज है पिछले मैच में 38 रन बनाए हैं इस मैच में भी एक अच्छी पारी खेल सकते हैं।

अफ़ग़ानिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
अजमतुल्लाह उमरजई4-23, 0-32, 1-102-3 विकेट
राशिद खान 2-29, 4-18, 0-231-2 विकेट

अजमतुल्लाह उमरजई: अफगानिस्तान टीम के प्रमुख ऑलराउंडर है। पिछले मैच में इन्होंने 4 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी यह 2 से 3 विकेट ले सकते हैं।

राशिद खान: यह अभी तक इस श्रृंखला में सबसे ज्यादा विकेट ले चुके हैं पिछले मैच में भी 2 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी 1 से 2 विकेट ले सकते हैं।

AFG vs BAN 3rd T20I Prediction: किस टीम की होगी जीत?

अफ़ग़ानिस्तान बनाम बांग्लादेश इस तीसरे T20 मैच में भी बांग्लादेश विजेता रह सकती है। अफगानिस्तान टीम के बल्लेबाज इस धीमी पिच पर संघर्ष करते हुए नजर आए हैं। कप्तान राशिद खान और अजमतुल्लाह उमरजई अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन बल्लेबाजों का साथ में मिलने की वजह से टीम श्रृंखला हार चुकी है।

दूसरी तरफ बांग्लादेश टीम ने बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है। बांग्लादेश टीम के मध्यक्रम में अफगानिस्तान से बेहतर बल्लेबाज है जिसके चलते इस मैच में भी बांग्लादेश आगे है।

अफ़ग़ानिस्तान बनाम बांग्लादेश तीसरे T20 में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

अफगानिस्तान: इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), दरविश रसूली, वफीउल्लाह तारखिल, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), अब्दुल्ला अहमदजई, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान

बांग्लादेश: तंज़ीद हसन तमीम, परवेज़ हुसैन इमोन, सैफ हसन, जेकर अली (कप्तान और विकेटकीपर), शमीम हुसैन, नुरुल हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद

अफ़ग़ानिस्तान बनाम बांग्लादेश T20 श्रृंखला के लिए स्क्वाड:

अफगानिस्तान: राशिद खान, रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नैब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, नूर अहमद, ए.एम. ग़ज़नफ़र, फ़ज़लहक फ़ारूकी, नंगेयालिया खरोटे

बांग्लादेश: लिटन दास, तंजीद हसन, परवेज़ हुसैन इमोन, नसुम अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शरीफुल इस्लाम, सैफ हसन, तौहीद हृदय, जाकेर अली, शमीम हुसैन, रोनी तलुकदार, मेहदी हसन, रिशाद हुसैन

Tagged:

afg vs ban afghanistan vs bangladesh AFG vs BAN 3rd T20I AFG vs BAN 3rd T20I Prediction

बांग्लादेश टीम 2 मैच जीतकर आगे है।

पिच धीमी रहने वाली है स्पिनर्स को काफी मदद मिलेगी।

इस मैच में स्कोर 140-150 रन के बीच रह सकता है।

राशिद खान (अफगानिस्तान) और नसुम अहमद (बांग्लादेश) विकेट टेकर गेंदबाज़ रह सकते हैं।