AFG vs BAN 3rd ODI Preview in Hindi: अफगानिस्तान करेगी क्लीन स्वीप या बांग्लादेश करेगी पलटवार? जानें पूरी रिपोर्ट
Published - 12 Oct 2025, 03:18 PM | Updated - 12 Oct 2025, 03:20 PM

Table of Contents
AFG vs BAN 3rd ODI, 2025 मैच डिटेल:
अफ़ग़ानिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच एकदिवसीय श्रृंखला का तीसरा मैच 14 अक्टूबर को शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम अबू धाबी में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार 05:30 PM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण Jio Hotstar, Fancode पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आईए जानते हैं इस मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां…
AFG vs BAN 3rd ODI, 2025 मैच प्रीव्यू:
अफगानिस्तान टीम ने दूसरे एकदिवसीय मैच में बांग्लादेश को 81 रन से हराकर श्रृंखला अपने नाम कर ली है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम ने 190 रन बनाए इब्राहिम जादरान ने इस मैच में 95 रन की पारी खेली है। दूसरी इनिंग में बांग्लादेशी बल्लेबाजों के पास राशिद खान की गूगली का जवाब नही था और पूरी बांग्लादेश टीम 105 रन पर ही सिमट गई।
राशिद खान ने इस मैच में 5 विकेट लिए हैं। बांग्लादेश के तरफ से मेहदी हसन मिराज ने इस मैच में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। पहले मैच में अर्धशतक लगाने वाले तौहीद हृदोय ने 24 रन बनाए हैं बाकी सभी बल्लेबाज इस मैच में भी फ्लॉप रहे हैं। इस तीसरे मैच में जहां अफगानिस्तान क्लीन स्वीप करना चाहेगी वहीं बांग्लादेश की कोशिश जीत दर्ज करने के ऊपर रहेगी।
अफ़ग़ानिस्तान बनाम बांग्लादेश हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:
एकदिवसीय फॉर्मेट में अफगानिस्तान टीम का पलड़ा बांग्लादेश के खिलाफ भारी रहा है। पिछले 12 मैचों के आंकड़ों में अफगानिस्तान ने 8 मैच जीते हैं।
टीम | मैच (पिछले 12 मैचों के आंकड़े) |
अफगानिस्तान ने जीते | 8 |
बांग्लादेश ने जीते | 4 |
Tie | 0 |
NR | 0 |
AFG vs BAN 3rd ODI, 2025 मौसम और पिच रिपोर्ट:
अफ़ग़ानिस्तान बनाम बांग्लादेश तीसरा मैच भी अबू धाबी में खेला जाएगा। इस मैच में तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। मैच के दौरान बारिश की संभावना ना के बराबर है, ह्यूमिडिटी भी 28% तक रहने की उम्मीद है।
यह मैच शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक 52 मैच खेले गए हैं जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 63% मैच जीते हैं पहली पारी का औसत स्कोर 249 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 208 रन है।
अभी तक इस श्रृंखला में 2 मैच खेले गए हैं जिसमें स्पिनर्स के लिए काफी मदद देखने को मिली है। एक नजर स्टेडियम के आंकड़ों पर…
पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत | 63% |
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत | 35% |
पहली पारी का औसत स्कोर | 249 |
दूसरी पारी का औसत स्कोर | 208 |
कुल विकेट (पिछले 4 मैचों के आंकड़े) | 149 |
तेज गेंदबाजों ने लिए | 71 |
स्पिनर्स ने लिए | 78 |
अफ़ग़ानिस्तान बनाम बांग्लादेश तीसरे मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नांगेयालिया खारोटे, एएम ग़ज़नफ़र, बशीर अहमद
बांग्लादेश: सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज (कप्तान), जेकर अली (विकेटकीपर), नुरुल हसन, तंजीम हसन साकिब, तनवीर इस्लाम, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान
एकदिवसीय श्रृंखला के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:
अफगानिस्तान: राशिद खान (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, शराफुद्दीन अशरफ, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, वफीउल्लाह तारखिल, मोहम्मद इशाक, बशीर अहमद, अब्दुल्ला अहमदजई
बांग्लादेश: जेकर अली (विकेटकीपर), तंज़ीद हसन तमीम, परवेज़ हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, नुरुल हसन, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, तंज़ीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, मोहम्मद सैफुद्दीन, सौम्य सरकार
अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश तीसरे मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी:
अफगानिस्तान | प्वाइंट्स | बांग्लादेश | प्वाइंट्स |
राशिद खान | 305 | मेहदी हसन मिराज | 225 |
इब्राहिम जादरान | 153 | तौहीद हृदोय | 103 |
अजमतुल्लाह उमरजई | 219 | सैफ हसन | 74 |
रहमानुल्लाह गुरबाज़ | 123 | तनवीर इस्लाम | 92 |
अफ़ग़ानिस्तान बनाम बांग्लादेश तीसरे मैच में क्या है एक्सपर्ट की राय:
अफगानिस्तान टीम में T20 श्रृंखला हारने के बाद एकदिवसीय श्रृंखला में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और लगातार दो मैच जीतकर श्रृंखला अपने नाम कर ली है। कप्तान राशिद खान काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं पिछले मैच में भी इन्होंने 5 विकेट लिए हैं।
बांग्लादेश टीम की कमजोरी बल्लेबाजी यूनिट है। बांग्लादेश के कप्तान मेहंदी हसन मीराज ने दोनों मैचों में अच्छी गेंदबाजी की है, लेकिन बल्लेबाजों का साथ न मिलने की वजह से टीम को निराशा हाथ लगी है। इस तीसरे मैच में भी अफगानिस्तान विजेता रह सकती है।
अफगानिस्तान के जीतने की संभावना: 60%
बांग्लादेश के जीतने की संभावना: 40%
Tagged:
afg vs ban afghanistan vs bangladesh AFG vs BAN 3rd ODI