AFG vs BAN 2nd ODI Prediction in Hindi: कितने बनेंगे रन, कौन बरसाएगा चौके-छक्के, किसे मिलेंगे विकेट? पूरी रिपोर्ट पढ़ें
Published - 10 Oct 2025, 03:11 PM | Updated - 10 Oct 2025, 03:12 PM

Table of Contents
AFG vs BAN 2nd ODI Prediction: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही एकदिवसीय श्रृंखला का दूसरा मैच भी शेख सैयद क्रिकेट स्टेडियम अबू धाबी में खेला जाएगा। अफगानिस्तान ने पहले मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज करके श्रृंखला में बढ़त बना ली है। इस दूसरे मैच में जहां बांग्लादेश श्रृंखला में बराबरी करने के इरादे से उतरेगी वहीं अफगानिस्तान इस मैच को जीतकर श्रृंखला अपने नाम करना चाहेगी। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....
अफ़ग़ानिस्तान बनाम बांग्लादेश हेड-टू-हेड आंकड़े:
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच एकदिवसीय फॉर्मेट में अच्छी टक्कर देखने को मिली है। दोनों टीमों के पिछले 11 मैचों के आंकड़ों में अफगानिस्तान ने 6 मैच जीते हैं और बांग्लादेश ने 5 मैच जीते हैं।
यह भी पढ़ें: AFG vs BAN 2nd ODI Preview in Hindi: अफगानिस्तान करेगी सीरीज पर कब्ज़ा या बांग्लादेश करेगी पलटवार? देखें पूरी रिपोर्ट
अफ़ग़ानिस्तान बनाम बांग्लादेश हालिया प्रदर्शन:
अफगानिस्तान टीम का एकदिवसीय फॉर्मेट में प्रदर्शन अच्छा रहा है। अफगानिस्तान ने 5 में से 4 मैच जीते हैं। दूसरी तरफ बांग्लादेश एकदिवसीय फॉर्मेट में अपने पिछले 5 में से सिर्फ 1 मैच जीत पाई है।
अफगानिस्तान | W | W | L | W | W |
बांग्लादेश | L | L | W | L | L |
AFG vs BAN 2nd ODI Prediction: मैच में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान
अफ़ग़ानिस्तान बनाम बांग्लादेश दूसरा एकदिवसीय मैच शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम अबू धाबी में खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक 5 मैच खेले गए हैं जिसमें 80% मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं।
पहली पारी का औसत स्कोर 277 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 286 रन है। आईए जानते हैं कैसा रहा है शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम पर पिछले 5 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…
Overs | 1st Inn | 2nd Inn |
10 Overs | 46 Runs | 61 Runs |
20 Overs | 89 Runs | 113 Runs |
30 Overs | 140 Runs | 166 Runs |
40 Overs | 186 Runs | 297 Runs |
50 Overs | 273 Runs | 286 Runs |
इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद रहा है दूसरी पारी में पिच स्लो नजर आई है जिससे स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 225-250 रन का स्कोर कर सकती है।
अफ़ग़ानिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?
खिलाड़ी | हालिया प्रदर्शन | अनुमानित |
रहमानुल्लाह गुरबाज़ | 50(76), 12(9), 30(22) | 60-80 रन |
तौहीद हृदोय | 56(85), 5(10), 7(10) | 40-60 रन |
रहमानुल्लाह गुरबाज़: अफगानिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज है। पिछले मैच में इन्होंने अर्धशतक लगाया है। इस मैच में भी अच्छा योगदान कर सकते हैं।
तौहीद हृदोय: बांग्लादेश की तरफ से मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने आते हैं। इन्होंने भी पिछले मैच में कठिन परिस्थितियों में अर्धशतक लगाया है। इस मैच में भी 40-50 रन कर सकते हैं।
अफ़ग़ानिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?
खिलाड़ी | हालिया प्रदर्शन | अनुमानित |
अजमतुल्लाह उमरजई | 3-40, 1-12, 4-23 | 2-3 विकेट |
राशिद खान | 3-38, 0-13, 2-29 | 1-2 विकेट |
अजमतुल्लाह उमरजई: इन्हें पिछले मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी दिया गया है। पिछले 3 मैच में 8 विकेट ले चुके हैं इस मैच में भी विकेट निकाल सकते हैं।
राशिद खान: अफगानिस्तान के लिए लगातार विकेट लेने वाले गेंदबाज है पिछले मैच में भी 3 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी 1 से 2 विकेट ले सकते हैं।
AFG vs BAN 2nd ODI Prediction: किस टीम की होगी जीत?
अफगानिस्तान टीम के तरफ से पहले मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन देखने को मिला है। टीम के बल्लेबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है और गेंदबाजी यूनिट से राशिद खान एएम ग़ज़नफ़र और अजमतुल्लाह उमरजई अच्छी गेंदबाजी की है।
बांग्लादेश की कमजोर कड़ी बल्लेबाजी यूनिट है। पिछले मैच में भी सलामी बल्लेबाज जल्दी पवेलियन लौट गए थे जिससे मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर काफी दबाव आ जाता है। इस दूसरे मैच में भी अफगानिस्तान टीम अपनी मजबूत बल्लेबाज यूनिट के चलते हैं विजेता रह सकती है।
अफ़ग़ानिस्तान बनाम बांग्लादेश पहले एकदिवसीय मैच में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नांगेयालिया खारोटे, एएम ग़ज़नफ़र, बशीर अहमद
बांग्लादेश: तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, सैफ हसन, मेहदी हसन मिराज (कप्तान), जेकर अली (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, नुरुल हसन, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, तनवीर इस्लाम, तंजीम हसन साकिब
अफ़ग़ानिस्तान बनाम बांग्लादेश एकदिवसीय श्रृंखला के लिए स्क्वाड:
अफगानिस्तान: राशिद खान (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, शराफुद्दीन अशरफ, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, वफीउल्लाह तारखिल, मोहम्मद इशाक, बशीर अहमद, अब्दुल्ला अहमदजई
बांग्लादेश: जेकर अली (विकेटकीपर), तंज़ीद हसन तमीम, परवेज़ हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, नुरुल हसन, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, तंज़ीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, मोहम्मद सैफुद्दीन, सौम्य सरकार
Tagged:
afg vs ban afghanistan vs bangladesh AFG vs BAN 2nd ODI Prediction