AFG vs BAN 1st ODI Prediction in Hindi: कितने बनेंगे रन, कौन बरसाएगा चौके-छक्के, किसे मिलेंगे विकेट? पूरी रिपोर्ट पढ़ें
Published - 07 Oct 2025, 11:56 AM

Table of Contents
AFG vs BAN 1st ODI Prediction: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मैच शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम अबू धाबी में खेला जाएगा। बांग्लादेश ने हाल ही में अफगानिस्तान को T20 श्रृंखला में 3-0 से हराया है। अफगानिस्तान की कोशिश इस श्रृंखला में बेहतर प्रदर्शन करने के ऊपर रहेगी तो बांग्लादेश एक और श्रृंखला जीतना चाहेगी। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....
अफ़ग़ानिस्तान बनाम बांग्लादेश हेड-टू-हेड आंकड़े:
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच एकदिवसीय फॉर्मेट में अच्छी टक्कर देखने को मिली है। दोनों टीमों के पिछले 10 मैचों के आंकड़ों में दोनों टीमों ने पांच-पांच मैच जीते हैं। अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछली एकदिवसीय श्रृंखला 2-1 से जीती थी।
अफ़ग़ानिस्तान बनाम बांग्लादेश हालिया प्रदर्शन:
अफगानिस्तान टीम का एकदिवसीय फॉर्मेट में प्रदर्शन अच्छा रहा है। अफगानिस्तान ने 5 में से 4 मैच जीते हैं। दूसरी तरफ बांग्लादेश एकदिवसीय फॉर्मेट में अपने पिछले 5 में से सिर्फ 1 मैच जीत पाई है।
अफगानिस्तान | W | L | W | W | W |
बांग्लादेश | L | W | L | L | L |
AFG vs BAN 1st ODI Prediction: मैच में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान
अफ़ग़ानिस्तान बनाम बांग्लादेश पहला एकदिवसीय मैच शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम अबू धाबी में खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक 5 मैच खेले गए हैं जिसमें 80% मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं।
पहली पारी का औसत स्कोर 285 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 253 रन है। आईए जानते हैं कैसा रहा है शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम पर पिछले 5 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…
Overs | 1st Inn | 2nd Inn |
10 Overs | 45 Runs | 60 Runs |
20 Overs | 89 Runs | 113 Runs |
30 Overs | 142 Runs | 165 Runs |
40 Overs | 190 Runs | 207 Runs |
50 Overs | 273 Runs | 252 Runs |
इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद रहा है दूसरी पारी में पिच स्लो नजर आई है जिससे स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 260-280 रन का स्कोर कर सकती है।
अफ़ग़ानिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?
खिलाड़ी | हालिया प्रदर्शन | अनुमानित |
इब्राहिम जादरान | 22(28), 177(146), 17(29) | 60-80 रन |
तौहीद हृदय | 51(78), 51(69), 1(4) | 40-60 रन |
इब्राहिम जादरान: एकदिवसीय फॉर्मेट में यह अफगानिस्तान के सबसे प्रमुख बल्लेबाज हैं। T20 श्रृंखला में भी इन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की है। इस मैच में भी अच्छा योगदान कर सकते हैं।
तौहीद हृदय: बांग्लादेश के तरफ से मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आते हैं। एकदिवसीय फॉर्मेट में यह बांग्लादेश टीम के प्रमुख बल्लेबाज हैं। इस मैच में यह भी अर्धशतक लगा सकते हैं।
अफ़ग़ानिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?
खिलाड़ी | हालिया प्रदर्शन | अनुमानित |
अजमतुल्लाह उमरजई | 1-43, 5-58, 1-39 | 2-3 विकेट |
तस्कीन अहमद | 2-51, 4-47, 1-28 | 1-2 विकेट |
अजमतुल्लाह उमरजई: अफगानिस्तान टीम के प्रमुख ऑलराउंडर है। आईसीसी ने इन्हें पिछले साल प्लेयर ऑफ़ द ईयर से भी नवाजा है। T20 श्रृंखला में इन्होंने 6 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी 2 से 3 विकेट ले सकते हैं।
तस्कीन अहमद: बांग्लादेश टीम के तेज गेंदबाज है। श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला में इन्होंने 2 मैच में 6 विकेट लिए थे। इस मैच में भी यह 1-2 विकेट निकाल सकते हैं।
AFG vs BAN 1st ODI Prediction: किस टीम की होगी जीत?
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहले एकदिवसीय मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। अफगानिस्तान ने एकदिवसीय फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन बांग्लादेश टीम की फार्म और हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है जिससे टीम का मनोबल ऊपर है। अफगानिस्तान टीम ने इस श्रृंखला में प्रमुख खिलाड़ियों की वापसी हुई है जिससे टीम संतुलित नजर आ रही है। इस मैच में अफगानिस्तान टीम विजेता रह सकती है।
अफ़ग़ानिस्तान बनाम बांग्लादेश पहले एकदिवसीय मैच में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदीकुल्लाह अतल, इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, ए.एम. ग़ज़नफर, फज़लहक फारूकी
बांग्लादेश: मेहदी हसन मिराज (कप्तान), तंजीद हसन, मोहम्मद नईम, सैफ हसन, तौहीद हृदय, जाकिर अली, नुरुल हसन (विकेटकीपर), शमीम हुसैन, रिषाद हुसैन, तानवीर इस्लाम/तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान
अफ़ग़ानिस्तान बनाम बांग्लादेश एकदिवसीय श्रृंखला के लिए स्क्वाड:
अफगानिस्तान: राशिद खान (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, शराफुद्दीन अशरफ, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, वफीउल्लाह तारखिल, मोहम्मद इशाक, बशीर अहमद, अब्दुल्ला अहमदजई
बांग्लादेश: जेकर अली (विकेटकीपर), तंज़ीद हसन तमीम, परवेज़ हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, नुरुल हसन, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, तंज़ीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, मोहम्मद सैफुद्दीन, सौम्य सरकार
Tagged:
afg vs ban afghanistan vs bangladesh AFG vs BAN 1st ODI AFG vs BAN 1st ODI Prediction