हरमनप्रीत, मंधाना और जेमिमा को फायदा, लेकिन मिताली को नुकसान, देखें किस स्थान पर है भारत

Published - 27 Nov 2018, 11:26 AM

खिलाड़ी

हाल में ही आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप खेला गया था. साल 2018 का आईसीसी महिला विश्व कप ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते जीत लिया था.

आईसीसी महिला विश्व कप के बाद आईसीसी ने महिलाओं की टी-20 रैंकिंग को अपडेट किया हैं. इस अपडेट टी-20 रैंकिंग में भारत की हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना को बड़ा फायदा हुआ हैं.

भारत की टीम पांचवे स्थान पर

Indian women in semifinals face England

आईसीसी की अपडेट टी-20 रैंकिंग में भारत को पांचवा स्थान मिला हैं. भारत की टीम के कुल 256 रेटिंग पॉइंट्स हैं. वहीं टॉप पर विश्व विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया का कब्ज़ा हैं ऑस्ट्रेलिया की टीम के कुल 283 रेटिंग पॉइंट्स हैं.

हरमनप्रीत, मंधाना और जेमिमा को फायदा, लेकिन मिताली को नुकसान

बता दें, कि आईसीसी की अपडेट टी-20 रैंकिंग में हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स को फायदा हुआ हैं, लेकिन मिताली राज को दो स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है.

हरमनप्रीत कौर तीन स्थान के फायदे के साथ तीसरे स्थान पर आ गई है. वहीं जेमिमा रोड्रिग्स 9 स्थान के बड़े फायदे के साथ छठे स्थान पर आ गई है. स्मृति मंधाना को भी 7 स्थान का फायदा हुआ हैं और वह नंबर-10 पर पहुंच गई है. वहीं प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट रही एलिसा हैली चार स्थान के फायदे के साथ 8वें पायदान पर आ गई है. गेंदबाजी में भारत की पूनम यादव 662 अंको के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है.

यहाँ देखे आईसीसी की अपडेट टीम रैंकिंग

रैंकिंग टीम अंक
1. ऑस्ट्रेलिया 283
2. इंग्लैंड 274
3. न्यूजीलैंड 273
4. वेस्टइंडीज 265
5. भारत 256
6. साउथ अफ्रीका 242
7. पाकिस्तान 225
8. श्रीलंका 208
9. बांग्लादेश 191
10. आयरलैंड 185

यहाँ देखें आईसीसी के बल्लेबाजों की अपडेट टी-20 रैंकिंग

रैंकिंग टीम अंक
1. सूजी बेट्स 694
2. स्टेफनी टेलर 654
3. हरमनप्रीत कौर 632
4. मैग लेग्निंग 623
5. दिनेद्रा डॉटिन 614
6. जेमिमा रोड्रिग्स 607
7. बैथ मुनी 601
8. एलिसा हैली 575
9. मिताली राज 570
10. स्मृति मंधाना 567

यहाँ देखें आईसीसी की अपडेट गेंदबाजो की रैंकिंग

रैंकिंग टीम अंक
1. मेघन स्कट 728
2. पूनम यादव 662
3. ली कैसप्रैक 647
4. एस इकलस्टोन 643
5. एलिसा पैरी 641
6. आन्या सुब्रोशल 638
7. एमाइला कौर 612
8. डी किमाईस 606
9. नीदा दार 596
10. शबनम इस्माइल 587

यहाँ देखे आईसीसी के अपडेट ऑलराउंडर की टॉप-5 सूची

रैंकिंग टीम अंक
1. स्टेफनी टेलर 353
2. दिनेद्रा डॉटिन 321
3. एलिसा पैरी 310
4. हेय्ली मैथ्यूज 299
5. डी वान निकर्क 276

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.