ADKR vs GG 19th T20 Prediction in Hindi: किसका चलेगा बल्ला, किसे मिलेंगे विकेट और कितना बनेगा स्कोर? जानें पूरी रिपोर्ट

Published - 18 Dec 2025, 01:40 PM | Updated - 18 Dec 2025, 01:50 PM

ADKR vs GG 19th T20 Prediction
ADKR vs GG 19th T20 ILT20

ADKR vs GG ILT20 225-26: अबू धाबी नाइट राइडर्स टीम ने टूर्नामेंट में अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है और वह 4 अंकों के साथ अंतिम स्थान पर है। दूसरी तरफ गल्फ जॉइंट्स ने टूर्नामेंट में 6 में से 3 मैच जीते हैं और वह 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

ADKR vs GG ILT20 2025-26 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी:

  • मैच: अबू धाबी नाइट राइडर्स vs गल्फ जॉइंट्स

  • स्टेडियम: शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी

  • मैच की तारीख: 18 दिसंबर 2025 (08:00 PM)

  • लाइव स्ट्रीमिंग (भारत में): ZEE5, Fan Code पर उपलब्ध होगी।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

मैचअबू धाबी नाइट राइडर्स ने जीतेगल्फ जॉइंट्स ने जीतेड्रॉ/टाई
5230

यह भी पढ़ें: HUR vs THU 3rd T20 Prediction in Hindi: BBL के तीसरे मुकाबले में कौन मचाएगा धमाल? जानें टॉप खिलाड़ी, संभावित स्कोर और पूरी मैच प्रेडिक्शन रिपोर्ट

हालिया फॉर्म:

अबू धाबी नाइट राइडर्स ने पिछले 5 में से 1 मैच जीता है वही गल्फ जॉइंट्स ने पिछले 5 से सिर्फ 2 मैच जीतें है।

अबू धाबी नाइट राइडर्स WLLLL
गल्फ जॉइंट्स LLWLW

शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट:

यह मैच शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक ILT20 टूर्नामेंट के 27 मैच खेले गए हैं जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 164 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 147 रन है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 59% मैच जीते हैं और तेज गेंदबाजों ने 67% विकेट लिए हैं।

आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 10 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
6 Overs48 Runs48 Runs
10 Overs77 Runs75 Runs
15 Overs114 Runs109 Runs
20 Overs164 Runs167 Runs

ADKR vs GG 19th T20 Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

  • पथुम निसांका: गल्फ जॉइंट्स के तरफ से इन्होंने अभी तक 5 मैच में 226 रन बनाए हैं। इस मैच में भी यह अच्छी पारी खेल सकते हैं।

  • लियाम लिविंगस्टोन: नाइट राइडर्स को पिछला मैच जीतने में इन्होंने अहम किरदार निभाया है। पिछले मैच में 76 रन बनाए हैं यह अभी तक 187 रन बना चुके हैं। इस मैच में भी 30 से 40 रन बना सकते हैं।

ADKR vs GG 19th T20 Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

  • अज़मतुल्लाह उमरज़ई: गल्फ जॉइंट्स के तरफ से अभी तक 4 मैच में 9 विकेट ले चुके हैं। इस मैच में भी 1 से 2 विकेट ले सकते हैं।

  • आंद्रे रसेल: पिछले मैच में इन्होंने 2 विकेट लिए हैं यह अभी तक कुल 7 विकेट ले चुके हैं। इस मैच में 1 से 2 विकेट ले सकते हैं।

ADKR vs GG 19th T20 Prediction: किस टीम की होगी जीत?

गल्फ जॉइंट्स इस मैच में विजेता रह सकती है। गल्फ जॉइंट्स के तरफ से दोनों सलामी बल्लेबाज अच्छी फार्म में है। मध्यक्रम में अज़मतुल्लाह उमरज़ई बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। दूसरी तरफ अबू धाबी नाइट राइडर्स टीम में भी बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद है लेकिन यह अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। इस मैदान पर भी गल्फ जॉइंट्स ने 66% मैच जीते हैं वही नाइट राइडर्स ने 30% मैच जीते हैं।

ADKR vs GG 19th T20 Prediction: संभावित प्लेइंग-XI:

अबू धाबी नाइट राइडर्स: 1. फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), 2. एलेक्स हेल्स, 3. ब्रैंडन मैकमुलेन, 4. अलीशान शराफू, 5. लियाम लिविंगस्टोन, 6. शेरफेन रदरफोर्ड, 7. सुनील नरेन, 8. जेसन होल्डर (कप्तान), 9. जॉर्ज गार्टन, 10. खारी पियरे, 11. ओली स्टोन

गल्फ जॉइंट्स: 1. रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), 2. पथुम निसांका, 3. जेम्स विंस (कप्तान), 4. काइल मेयर्स, 5. गेरहार्ड मेर्वे इरास्मस, 6. अज़मतुल्लाह उमरज़ई, 7. आसिफ खान, 8. लियाम डॉसन, 9. मार्क अडायर, 10. अयान अफ़ज़ल खान, 11. नुवान तुषारा

अबू धाबी नाइट राइडर्स बनाम गल्फ जॉइंट्स ILT20 के लिए स्क्वाड:

अबू धाबी नाइट राइडर्स: जेसन होल्डर (कप्तान), अलीशान शराफू, उन्मुक्त चंद (विकेट कीपर), पीयूष चावला, ओली स्टोन, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेरफेन रदरफोर्ड, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, माइकल पेपर (विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, जॉर्ज गार्टन, खारी पियरे, अदनान इदरीस, शैडली वैन शल्कविक, ब्रैंडन मैकमुलेन, मनन मनन अली (विकेटकीपर), मयंक चौधरी, इबरार अहमद शाह


गल्फ जॉइंट्स: तबरेज़ शम्सी, मोइन अली, लियाम डॉसन, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), अज़मतुल्लाह उमरज़ई, टॉम मूर्स (विकेटकीपर), मीत भावसार, जेम्स विंस (कप्तान), मार्क अडायर, लोरकन टकर (विकेटकीपर), पथुम निस्सांका, ब्लेसिंग मुज़रबानी, सीन डिक्सन, क्रिस वुड, फ्रेड क्लासेन, काइल मेयर्स, मैथ्यू फोर्ड, रेमन सिमंड्स, आसिफ खान, नुवान तुषारा, अयान अफ़ज़ल खान, इश्तियाक अहमद, गेरहार्ड मेरवे इरास्मस, हैदर रज़्ज़ाक, मुहम्मद ज़ुहैब ज़ुबैर

Tagged:

international league t20 Abu Dhabi Knight Riders Gulf Giants ADKR vs GG 19th T20 Prediction ADKR vs GG
Ashish Khudania

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

GET IT ON Google Play