ADKR vs DC 13th T20 Prediction in Hindi: कितने बनेंगे रन, किसका चलेगा बल्ला और कौन लेगा विकेट? जानें पूरी प्रेडिक्शन रिपोर्ट

Published - 13 Dec 2025, 10:12 AM | Updated - 13 Dec 2025, 10:19 AM

ADKR vs DC 13th T20 Prediction
ADKR vs DC 13th T20 ILT20

अबू धाबी नाइट राइडर्स बनाम दुबई कैपिटल टूर्नामेंट का 13वां मैच आज शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी में खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अभी तक टूर्नामेंट में 1-1 मैच जीता है नाइट राइडर्स 2 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है वही दुबई कैपिटल चौथे स्थान पर है। इस मैच में दोनों टूर्नामेंट में अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहेंगी। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

ADKR vs DC ILT20 2025-26 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी:

  • मैच: अबू धाबी नाइट राइडर्स vs दुबई कैपिटल

  • स्टेडियम:शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी

  • मैच की तारीख: 13 दिसंबर 2025 (08:00 PM)

  • लाइव स्ट्रीमिंग (भारत में): ZEE5, Fan Code पर उपलब्ध होगी।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

मैचअबू धाबी नाइट राइडर्स ने जीतेदुबई कैपिटल ने जीतेड्रॉ/टाई
8170

यह भी पढ़ें: GG vs DV 12th T20 Prediction in Hindi: किसका चलेगा बल्ला, कितने बनेंगे रन और कौन लेगा विकेट? जानें पूरी प्रेडिक्शन रिपोर्ट

हालिया फॉर्म:

अबू धाबी नाइट राइडर्स ने पिछले 5 में से 1 मैच जीता है वही दुबई कैपिटल ने भी पिछले 5 से सिर्फ 1 मैच जीता है।

अबू धाबी नाइट राइडर्स LLLWL
दुबई कैपिटल WLLLL

शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट:

यह मैच शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी में खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक ILT20 टूर्नामेंट के 24 मैच खेले गए हैं जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 162 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 144 रन है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 54% मैच जीते हैं और तेज गेंदबाजों ने 64% विकेट लिए हैं।

आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 10 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn4th Inn
6 Overs46 Runs45 Runs
10 Overs73 Runs73 Runs
15 Overs108 Runs109 Runs
20 Overs156 Runs141 Runs

ADKR vs DC 13th T20 Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

  • रोवमैन पॉवेल: दुबई कैपिटल के तरफ से अभी तक 3 मैच में 136 रन बना चुके हैं। पिछले मैच में 96 रन बनाए हैं इस मैच में भी 30 से 40 रन बना सकते हैं।

  • लियाम लिविंगस्टोन: नाइट राइडर्स की तरफ से इन्होंने अभी तक 4 पारियों में 104 रन बनाए हैं। यह भी इस मैच में 30 से 40 रन बना सकते हैं।

ADKR vs DC 13th T20 Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

  • वकार सलामखेल: पिछले मैच में इन्होंने 29 रन देकर 4 विकेट लिए हैं। यह अभी तक 7 विकेट ले चुके हैं इस मैच में भी 1 से 2 विकेट ले सकते हैं।

  • अजय कुमार: नाइट राइडर्स की तरफ से इन्होंने अभी तक 4 मैच में 6 विकेट लिए है। पिछले मैच में भी एक विकेट लिया है इस मैच में भी 1-2 विकेट ले सकते हैं।

ADKR vs DC 13th T20 Prediction: किस टीम की होगी जीत?

दुबई कैपिटल इस मैच में विजेता रह सकती है। इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले मैच में दुबई कैपिटल 83 रन से विजेता रही थी इस मैच में भी दुबई कैपिटल अपने प्रदर्शन को दोहरा सकती है। नाइट राइडर्स के तरफ से पिछले मैच में फिलिप साल्ट ने सर्वाधिक 27 रन बनाए थे। दुबई कैपिटल का रिकॉर्ड भी नाइट राइडर्स के खिलाफ अच्छा रहा है।

ADKR vs DC 13th T20 Prediction: संभावित प्लेइंग-XI:

अबू धाबी नाइट राइडर्स: एलेक्स हेल्स, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), अलीशान शराफू, लियाम लिविंगस्टोन, शेरफेन रदरफोर्ड, ब्रैंडन मैकमुलेन, खारी पियरे, सुनील नरेन, जेसन होल्डर (कप्तान), जॉर्ज गार्टन, अजय कुमार

दुबई कैपिटल: शायन जहांगीर (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, डेविड विली, जॉर्डन कॉक्स, रोवमैन पॉवेल, दासुन शनाका (कप्तान), टोबी अल्बर्ट, हैदर अली, वकार सलामखेल, मुस्तफिजुर रहमान, मुहम्मद जवादुल्लाह

अबू धाबी नाइट राइडर्स बनाम दुबई कैपिटल ILT20 के लिए स्क्वाड:

अबू धाबी नाइट राइडर्स: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, ब्रैंडन मैकमुलेन, अलीशान शराफू, लियाम लिविंगस्टोन, शेरफेन रदरफोर्ड, सुनील नरेन, जेसन होल्डर (कप्तान), जॉर्ज गार्टन, खारी पियरे, अजय कुमार, ओली स्टोन, मयंक चौधरी, इबरार अहमद, उन्मुक्त चंद, शैडली वैन शल्कविक, आंद्रे रसेल, माइकल-काइल पेपर, अदनान इदरीस, अब्दुल मनन अली, पीयूष चावला

दुबई कैपिटल: शायन जहांगीर (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, डेविड विली, जॉर्डन कॉक्स, रोवमैन पॉवेल, दासुन शनाका (कप्तान), टोबी अल्बर्ट, हैदर अली, वकार सलामखेल, मुहम्मद जवादुल्लाह, गुलबदीन नायब, मुहम्मद फारूक, रुशिल उगरकर, ल्यूस डू प्लॉय, जेम्स नीशम, फरहान खान, मोहम्मद नबी, टाइमल मिल्स, अक्षय वखारे, मुस्तफिजुर रहमान, स्कॉट करी, उस्मान नजीब, नवीन बिदाईसी, अनुदीप चेंथमारा

Tagged:

Dubai Capitals Abu Dhabi Knight Riders ADKR vs DC 13th T20 Prediction ADKR vs DC 13th T20 ILT20
Ashish Khudania

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

दुबई कैपिटल इस मैच में विजेता रह सकती है।
GET IT ON Google Play