Ranji Trophy 2024: भारतीय टीम ने अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरा किया, जहां पर 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेली गई. वहीं दूसरी ओर भारत में सबसे प्रितिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) का आगाज़ हो चुका है, जहां पर 5 जनवरी को कई टीमें अलग-अलग मैदान पर मुकाबला खेल रही है. इस टूर्नामेंट में सौराष्ट्र और झारखण्ड के बीच 5 जनवरी को मुकाबला खेला गया, इस मैच में सौराष्ट्र की ओर से जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन किया और झारखण्ड के बल्लेबाज़ों के घुटने टेक दिए.
Ranji Trophy 2024 में जडेजा का दिखा कमाल
इस मैच में सौराष्ट्र की ओर से आदित्य जडेजा (Aditya Jadeja)ने कमाल की गेंजबाज़ी की और विरोधी टीम के बल्लेबाज़ों पर कहर बन कर टूटे. उन्होंने इस मैच की पहली पारी में 12 ओवर में 34 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किया. इस दौरान उन्होंने 5 मेडन ओवर के साथ 2.83 की इकोनॉमी रेट के साथ गेंदबाज़ी की. उनकी घातक गेंदबाज़ी के आगे झारखण्ड पहले ही दिन 10 विकेट पर सिमट गई. बता दें कि ये जडेजा का प्रथम श्रेणी डेब्यू मैच है.
झारखण्ड का हुआ बुरा हाल
इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए झारखण्ड 142 रन पर ही सिमट गई. सौराष्ट्र की गेंदबाज़ी युनिट के सामने कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी खेलने में विफल रहा. टीम के सभी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ सस्ते में ही पवेलियन लौट गए. झारखण्ड की ओर से सबसे ज्यादा रन कुमार कुशागरा ने बनाए. उन्होंने 55 गेंद में 29 रनों की पारी खेली. इसके अलावा शाहबाज़ नदीम ने 27 रनों का योगदान दिया. वहीं आदित्य जडेजा के अलावा सौराष्ट्र की ओर चिराग जानी ने 5 विकेट चटकाएं.
कैसा रहा है Aditya Jadeja का करियर
21 साल के आदित्य जडेजा (Aditya Jadeja)लेफ्ट आर्म पेसर हैं, जिन्होंने अब तक सौराष्ट्र की ओर से 1 प्रथम श्रेणी मैच खेला है. इसके अलावा उन्होंने अब तक लिस्ट A मैच में 5 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं 7 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 3 बल्लेबाज़ों को पवेलियन लौटाया है.
यह भी पढ़ें: ‘देश के लिए खेलना…’, केपटाउन टेस्ट जीतने के बाद केएल राहुल ने दिखाई अकड़, ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल ने एक साथ खत्म कर दिया इन 4 दिग्गज ओपनरों का करियर, नंबर-3 भारत के लिए जड़ चूका 45 शतक