Ishan Kishan का दोहरा शतक देख भावुक हुईं गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया, पोस्ट साझा कर लुटाया जमकर प्यार

Published - 10 Dec 2022, 12:54 PM

Aditi Hundia

भारत और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला छोट्टेग्राम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. उनकी इस पारी के बाद उन्हें विश्वभर से बधाईयां मिल रही हैं. तो ऐसे में भला ईशान की गर्लफ्रेंड (Ishan kishan Girlfriend) अदिति हुंडिया (Aditi Hundia) कैसे पीछे रह सकती थीं. अदिति ने खास अंदाज में ईशान की इस पारी पर रिएक्शन दिया है.

Ishan Kishan के दोहरे शतक पर गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया हुईं इमोशनल

Aditi Hundia
Aditi Hundia and Ishan kishan

ईशान किशन (Ishan Kishan) सबसे कम उम्र और सबसे कम मैच में दोहरा शतक का कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है. उन्हें अपनी इस पारी के दम पर विराट कोहली -धोनी समेत कई खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते दिया है.

उन्होंने इस 200 रन की पारी के दम पर खास क्लब में अपना नाम शामिल कर लिया है. उन्होंने अपनी 210 रनों की पारी के दौरान 23 चौके और 9 छक्के लगाए. उनकी इस पारी के बाद गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया (Aditi Hundia) का खुशी कोई ठिकाना ही नहीं रहा और उन्होंने खास अंदाज में ईशान को बधाई दी है.

Aditi Hundia इंस्टाग्राम पर शेयर की 2 स्टोरी

Aditi Hundia
Aditi Hundia

टीम इंडिया के इस धाकड़ बल्लेबाज ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक लगा दिया, जिसके बाद से इस खिलाड़ी का नाम ट्रेंड कर रहा है और इस बीच एक इंस्टा स्टोरी सुर्खियां बटोरी रही है. अदिति हुंडिया (Aditi Hundia) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर 2 फोटो शेयर किए है.

पहली स्टोरी में उन्होंने क्रिकेटर की फोटो शेयर करते हुए उसके नीचे हार्ट वाली इमोजी बनाई तो वहीं, दूसरी स्टोरी में इंडियन क्रिकेट टीम के ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर की गई ईशान की पोस्ट को रीशेयर किया है.

दोनों को कई बार एक साथ किया जा चुका है स्पॉट

Aditi Hundia
Aditi Hundia and Ishan Kishan

अदिति हुंडिया (Aditi Hundia) और ईशान किशन (Ishan Kishan) कई दोनों एक साथ कैमरे कैद हो चके हैं. फैंस दोनों के बीच रही रिलेशनशिप को जानने के लिए काफी उत्सुर रहते हैं. यह खुबसूरत जोड़ी किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती है. हालांकि हालांकि, अदिति या ईशान दोनों में से किसी ने भी अभी तक अपने रिश्ते को आधिकारिक तौर पर स्वीकार नहीं किया है. लेकिन सोशल मीडिया पर इस कपल के फोटो वायरल होते रहते हैं.

अपने हॉट लुक्स से सोशल मीडिया का बढ़ा देती है पारा

Aditi Hundia
Aditi Hundia

अदिति हुंडिया (Aditi Hundia) एक फैशन-मॉडल है. जो अपनी खूबसूरती से बॉलीवुड अभिनेत्रियों को मात देने का दमखम रखती है. वह अपने नए-नए लुक को लेकर सोशल मीडिया में सुर्खियों में बनी रहती है. फैंस उनके फोटोज पर जमकर प्यार लुटाते हैं. इस बात का अंदाज इंस्टाग्राम पर अदिति को 290k फॉलोअर्स से लगाया जा सकता हैं. वहीं, यहां शेयर की गई उन हर फोटो तहलका मचा देती है. उनके हर बोल्ड फोटोज पर फैंस प्यार लुटाते में कोई कोताई नहीं करते हैं.

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant की शतकीय पारी देख GF ईशा नेगी की खुशी का नहीं रहा ठिकाना, पंत के लिए किया स्पेशल पोस्ट

Tagged:

ISHAN KISHAN BAN vs IND 2022 Aditi Hundia
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर