VIDEO: मोईन अली की ताकत और क्रिस जॉर्डन की चाल में फंसे आदिल रशिद, फिर गिरे औंधे मुंह

Published - 27 Jul 2022, 12:00 PM

ENG vs SA 2022

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका (ENG vs SA) के बीच 27 जुलाई यानि आज से 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला ग्लूस्टरशायर क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा. इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. वहीं इस मैच से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ी मैदान पर जमकर अभ्यास करते हुए नजर आए.

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें आदिल रशिद (Adil Rashid) मैदान में गिर जाते हैं और उनके साथ एक बड़ा हादसा होने से टल जाता है. चलिए विस्तार से बताते हैं क्या है ये पूरा मामला?

अभ्यास के दौरान Adil Rashid को मस्ती करना पड़ा भारी

अभ्यास मैच के दौरान मैदान पर कुछ ऐसे नजारे देखने को मिल जाते हैं. जिन्हें देखकर हंसी रोक पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही कुछ नजारा इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले टी-20 मुकाबले से पहले देखने को मिला. इस मैच की तैयारी के लिए इंग्लैंड के खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे थे. जिसका वीडियो इंस्टाग्राम पर इंग्लैंड क्रिकेट ने शेयर किया है.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इंग्लैंड की टीम प्रैक्टिस करती हुई नजर आ रही है जिसमें क्रिस जॉर्डन ने एक रबड़ बैंड से आदिल रशीद को पकड़ा हुआ है जो कि पीछे से मोइन अली को पकड़े हुए हैं.

वहीं अचानक से क्रिस जॉर्डन अपनी ग्रिप जानबूझ कर छोड़ देते हैं और आदिल रशीद (Adil Rashid) झटका लगता है और वो दूर जाकर औंधे मुंह गिर जाते हैं. हालांकि इस दौरान रशीद को कोई चोट नहीं आई. नहीं तो मोइन अली और क्रिस जॉर्डन का ये मजाक साथी खिलाड़ी को भारी पर सकता था.

टी20 सीरीज पर होगी दोनों टीमों की नज़र

ENG vs SA 2022
ENG vs SA 2022: Jos Buttler

इग्लैंड की टीम को हाल ही में भारत ने वनडे और टी20 सीरीज में धूल चटाई थी. वहीं भारत से हारने के बाद इग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीका के साथ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. बात दें कि, इस सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी, जो तीसरा मैच बारिश की वजह से धूल जाने पर 1-1 से बराबरी पर छूट गई.

Tagged:

ENG vs SA 2022 adil rashid
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर