Adil Rashid ने बल्लेबाजों पर दिया विवादित बयान, कहा गेंदबाजो के साथ हो रही है नाइंसाफी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
adil rashid on cricket

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर आदिल राशिद (Adil Rashid) ने हाल ही में क्रिकेट में लग रहे बड़े-बड़े शॉट को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. इस बारे में उन्होंने जो प्रतिक्रिया दी है इसके क्रिकेट दिग्गज कितना सहमत होते हैं ये अलग बात है. लेकिन, फैंस को क्या लगता है और क्या ये वाकई फैक्ट्स है इसे लेकर भी मन में उठते हैं. आदिल रशीद (Adil Rashid) ने इसे लेकर क्या कहा है इसके बारे में भी आपको बताते हैं.

क्रिकेट में गेंदबाजों के लिए बढ़ चुकी हैं चुनौतियां

adil rashid

दरअसल इंग्लैंड के इस स्पिनर खिलाड़ी का मानना है कि आज के दौर में शॉट लगाना आसान होता है और इसकी वडजह बल्लेबाजों के बल्ले की मोटाई बढ़ गई है. उन्हें लगता है कि टी10 (10-10 ओवर के मैच) क्रिकेट के आने से और बल्लेबाजों के अपरंपरागत शॉट्स खेलने की वजह से गेंदबाजों को नई चुनौतियों का सामना करने के लिए साहसिक और आत्मविश्वास से भरा होना चाहिए. 33 वर्षीय आदिल रशीद (Adil Rashid) ने इस बारे में बात करते हुए कहा,

"इस उम्र में इस फॉर्मेट में खेलना चुनौतीपूर्ण है क्योंकि आप सपाट पिच और छोटे मैदान में खेल रहे हैं. बल्लेबाजों के बल्ले की मोटाई बढ़ गई है. ऐसे में आपके खिलाफ बड़े शॉट लगाना आसान है. यदि आपके खिलाफ लगातार 2 मैचों में छक्के और चौके लगते हैं तो आपके दिमाग में इसका बुरा असर हो सकता है."

इस समय वो अबु धाबी टी10 लीग के मौजूदा सीजन में दिल्ली बुल्स के नेतृत्व कर रहे हैं.

एक गेंदबाज को इन चीजों के साथ होना चाहिए तैयार- रशीद

adil rashid on cricket

इस सिलसिले में इंग्लैंड के क्रिकेटर ने आगे बात करते हुए कहा,

‘एक स्पिनर के तौर पर सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप आत्मविश्वास को बनाए रखें. आपको पता होता है कि आप मैच विजेता हैं. आप 3, 4 या 5 गेंदों में एक विकेट लेकर मैच का रुख पलट सकते हैं. इसके लिए आपको अपनी ‘गुगली’, ‘स्लाइड’ जैसी बाकी विविधताओं पर काम करते हुए नेट अभ्यास के दौरान अच्छी तैयारी करनी होती है और मानसिक रूप से मजबूत बने रहना होता है.’

दरअसल आदिल रशीद (Adil Rashid) बीते कुछ सालों में सीमित ओवर के क्रिकेट में इंग्लैंड के अहम खिलाड़ी के तौर पर बनकर उभरे हैं. उन्होंने दुनियाभर में फ्रेंचाइजी आधारित लीग क्रिकेट में अपने टैलेंट को साबित भी किया है. छोटे फॉर्मेट में बल्लेबाजों के अपरंपरागत शॉट के बारे में सवाल किए जाने पर उन्होंने जवाब में कहा,

‘इससे गेंदबाजों के लिए चुनौतियां बढ़ चुकी हैं और ये मुश्किल इसलिए भी हो रही है क्योंकि पिचें सपाट हो रही हैं और मैदान भी छोटे हो रहे हैं. लेकिन, दर्शकों के लिए ये काफी एंटरटेनिंग है.’

England Cricket Team adil rashid