/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/03/rashid.jpg)
T20 Cricket के महाकुम्भ विश्वकप 2021 के 14 वें लीग मैच में डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज का इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन न काबिले तारीफ रहा। इंग्लैंड की जबरदस्त गेंदबाजी के सामने कैरेबियाई टीम बेहाल रही। वेस्टइंडीज की टीम 14.2 ओवर में 55 रन पर ऑल आउट हो गई। इस मैच के दौरान इंग्लैंड की तरफ से आदिल राशिद ने खतरनाक गेंदबाजी की।
उन्होंने 2.2 ओवर में सिर्फ 2 रन देकर 4 विकेट लिए और इस टीम की कमर ही तोड़कर रख दी। क्रिस गेल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे उन्होंने 13 रन की पारी खेली। आज हम ऐसे में उन सभी गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ T20 क्रिकेट में बेहतरीन गेंदबाजी की है।
इन गेंदबाजों ने की है T20 Cricket में इंग्लैंड के लिए बेहतरीन गेंदबाजी
1. आदिल राशिद
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/10/Adil-Rashid-T20-World-Cup-England-vs-West-Indies-Kieron-Pollard-Preity-Zinta.jpg)
आदिल राशिद ने इंग्लैंड की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए रिकार्ड बनाया। T20 Cricket के विश्व कप के 14 वें मैच में वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ आदिल राशिद ने चार विकेट लिए तो वहीं मोइन अली व मिल्स ने दो-दो विकेट झटके। ऐसी गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज की टीम पूरी तरह से बिखर गई।
क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा 13 रन की पारी खेली तो अन्य बल्लेबाजों में लेंडल सिमंस (3 रन), इविन लुईस (6 रन), हेटमायर (9 रन), ब्रावो (5 रन), निकोलस पूरन (1 रन), पोलार्ड (6 रन), आंद्रे रसेल (0 रन), मैकाय (0 रन), रामपाल (3 रन) और अकील हुसैन (नाबाद 6 रन) दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए। राशिद ने सिर्फ 2 रन देकर 4 विकेट झटक लिए।
2. क्रिस जाॅर्डन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/10/286452.jpg)
2019 में इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज 3 T20 Cricket मैचों की सीरीज खेलने गई थी। तब सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 182 रन बनाए। फिर विंडीज टीम इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए मैदान पर उतरी। लेकिन, इंग्लैंड के क्रिस जाॅर्डन की गेंदबाजी के सामने सिर्फ 45 रनों पर ही ढेर हो गई।
इस दौरान क्रिस गेल, शाई होप, शिरोमन हेटमायर और डैरेन ब्रावो जैसे तूफानी बल्लेबाज पूरी तरह से फेल हुए। 2 ओवर की गेंदबाजी और सिर्फ 6 देकर 4 विकेट निकालते जाॅर्डन ने इतिहास रच दिया। इससे पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के रवि बोपारा के नाम दर्ज था जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ ही ओवल मैदान पर 3.4 ओवर में 10 रन 4 विकेट लिए थे।
3. डेविड विली
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/10/Willey.jpg)
2019 में इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर गई थी। तब दोनों टीमों के बीच 3 T20 Cricket मैचों की सीरीज खेली गई। सीरीज के पहले दोनों मैच इंग्लैंड जीत ही चुकी थी और तीसरा मैच बसेतेरे में खेला गया। मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। हालांकि उनका यह फैसला गलत साबित हुआ।
बता दें कि वेस्टइंडीज के बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल सके और पूरी टीम 13 ओवरों में सिर्फ 71 रन पर ही पवेलियन लौट गई। इस पारी में बल्लेबाजी ऑलराउंडर व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेविड विली ने 3 ओवर में 7 रन देते हुए 4 विकेट झटक लिए। इसके बाद जब इंग्लैंड लक्ष्य का पीछा करने उतरी तब उन्होंने 10.2 ओवर में ही 2 विकेट खोकर 72 रन बना लिए।
4. रवि बोपारा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/10/ffe52f9b31f5990826dae03ca4c7f918.webp)
वेस्टइंडीज की टीम 2011 में इंग्लैंड के दौरे पर गई थी और दोनों के बीच 2 T20 Cricket मैच खेले गए तब सीरीज के पहले मैच में एक बेहतरीन रिकॉर्ड बन गया। बता दें कि यह मैच द ओवल में खेला गया था। मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। इसके बाद वेस्टइंडीज के लिए ड्वेन स्मिथ और जॉनसन चार्ल्स ने पारी की शुरुआत की।
वैसे तो टीम ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन रवि बोपारा के बेहतरीन 3.4 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट लेने की वजह से वेस्टइंडीज 19.4 ओवर में सिर्फ 125 रन पर ही आलआउट हो गई। इसके बाद इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों एलेक्स हेल्स के 62 और क्रेग किस्वेटर के 58 रनों की बदौलत 10 विकेट से जीत दर्ज कर ली।
5. जो डेनली
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/10/Joe-Denly-e1540798446522-980x530-1.jpg)
2018 में इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के दौरे पर गई थी। तब दोनों टीमों के बीच 27 अक्टूबर को कोलंबो के मैदान पर इकलौता T20 Cricket मैच खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने श्रीलंका 30 रनों से हराया था। इस मैच में इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज जो डेनली ने 19 रन देकर सबसे अधिक चार विकेट लिए थे। पिछले आठ वर्षो में पहली बार डेनली को इंग्लैंड टीम के साथ अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने का मौका मिला और उन्होंने चार विकेट लिए।
इन विकेटों के साथ ही जो डेनली ने बल्लेबाजी में जलवा दिखाते हुए इंग्लैंड के लिए 20 रन भी बनाए थे। मैच में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए जेसन रॉय के 69 रनों की मदद से 8 विकेट खोकर 187 रन बनाए थे। इसके बाद श्रीलंका के बल्लेबाज लक्ष्य का पीछा करने उतरे तब डेनली के साथ ही आदिल राशिद के 3 विकेट के प्रदर्शन से 157 रन पर ही आलआउट हो गई।