T10 league Abu Dhabi: Adil Rashid ने हैट्रिक विकेट लेकर दिल्ली बुल्स को दिलाई जीत, दिग्गजों की इस लिस्ट में हुए शामिल

Published - 03 Dec 2021, 09:10 AM | Updated - 15 Aug 2025, 01:34 PM

T10 league Abu Dhabi: Adil Rashid ने हैट्रिक विकेट लेकर दिल्ली बुल्स को दिलाई जीत, दिग्गजों की इस लि...

T10 league Abu Dhabi: गुरूवार को हुए दिल्ली बुल्स (Delhi Bulls) और टीम अबुधाबी (Team Abu Dhabi) के बीच खेले गए मुकाबलें में दिल्ली बुल्स के लिए खेलते हुए टी20 क्रिकेट में इंग्लैंड के नंबर 1 गेंदबाज आदिल रशीद (Adil Rashid) ने हैट्रिक विकेट चटकाकर अपनी टीम को एक शानदार जीत दिलाई. साल 2019 में जब टी10 लीग की शुरुआत हुई थी. तब क्रिकेट विशेषज्ञों ने इस फॉर्मेट को केवल बल्लेबाजों का खेल बता दिया था. लेकिन गेंदबाजों ने उनके इस फैसले को बिलकुल गलत साबित कर दिया.

Adil Rashid ने हैट्रिक लेकर दिलाई टीम को जीत

Adil Rashid

इस समय अबुधाबी में टी10 लीग (Abu Dhabi T10) का आयोजन हो रहा है जहां पर विश्व क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ी खेल रहे हैं. गुरुवार रात दिल्ली बुल्स (Delhi Bulls) और टीम अबुधाबी (Team Abu Dhabi) के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में आकर्षण का केंद्र रहे इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद (Adil Rashid) , जो इस लीग में दिल्ली बुल्स की ओर से खेल रहे हैं.

रशीद (Adil Rashid) ने हैट्रिक विकेट चटकाकर अपनी टीम को एक शानदार जीत दिलाई. उन्होंने पारी के पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर रशीद ने विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन को विकेटकीपर रहमनुल्लाह गुरबाज के हाथों कैच कराया. चौथी गेंद पर कोलिन इंग्राम को बोल्ड किया और पांचवीं गेंद पर जेमी ओवर्टन को बोल्ड कर अपनी हैटट्रिक पूरी की.

T-10 लीग में हैट्रिक लेने वाले छठे गेंदबाज बने

Adil Rashid

टीम आबुधाबी के खिलाफ हैट्रिक विकेट लेकर रशीद (Adil Rashid) T-10 लीग में ऐसा करने वाले छठे गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले ये कारनामा पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने साल 2017 में किया थी. आमेर यमीन और भारत के प्रवीण तांबे ने 2018 में हैटट्रिक पूरी की थी तो वहीं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व पेसर वेन पार्नेल और ओशाने थॉमस इसी साल ऐसा करने में कामयाब हुए थे.

49 रनों से जीती दिल्ली बुल्स

ड्वेन ब्रावो (Dawyne Bravo) की कप्तानी में खेल रही दिल्ली बुल्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 135 रनों का स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज ने 29 गेंदों पर पांच चौके और छह छक्कों की मदद से सबसे अधिक 69 रन की पारी खेली.

टीम अबु धाबी (Team Abu Dhabi) 8 ओवरों में 86 रन ही बना सकी. उसकी ओर से कप्तान लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने सबसे अधिक रन बनाए. फिल सॉल्ट 25 रन बनाकर आउट हुए. दिल्ली बुल्स ओर से रशीद (Adil Rashid) के हैट्रिक के अलावा डॉमिनिक ड्रैक्स (Dominick Dreaks) ने 3 विकेट लिए.