Adam Zampa Biography: एडम जैम्पा का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, पत्नी, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां

Adam Zampa Biography In Hindi: एडम जैम्पा एक ऑस्ट्रेलियाई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, जो अपने शानदार लेग स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की थी. वह टी20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वर्तमान में जैम्पा ICC वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में चौथे स्थान पर है.

author-image
Sanjeet Singh
एडिट
New Update
Adam Zampa Biography

Adam Zampa Biography

एडम जैम्पा का जीवन परिचय (Adam Zampa Biography In Hindi):

एडम जैम्पा एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं, जो सीमित ओवरों के क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं. जैम्पा अपने शानदार लेग स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं.वह बीग बैश लीग (बीबीएल) में मेलबर्न रेनेगेड्स और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं. उन्होंने 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की थी. वह टी20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वर्तमान में जैम्पा ICC वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में चौथे स्थान पर है. जैम्पा 2023 क्रिकेट विश्व कप और 2021 टी20 विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीमों के सदस्य थे. 

एडम जैम्पा का जन्म और परिवार (Adam Zampa Birth and Family):

Adam Zampa

एडम जैम्पा का जन्म 31 मार्च 1992 को शेलहार्बर, न्यू साउथ वेल्स, ऑस्ट्रेलिया में हुआ था. उनके पिता का नाम डैरेन जैम्पा है, जो खुद एक क्रिकेटर थे और न्यू साउथ वेल्स के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं. उनकी मां का नाम जुली जैम्पा है. उनकी एक बहन भी है. उनके माता-पिता ने उनके क्रिकेट करियर को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 2021 में जैम्पा की शादी हेरिएट पामर से हुई है और उनका एक बेटा भी है. 

 

एडम जैम्पा बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी (Adam Zampa Biography and Family Details):

 

एडम जैम्पा का पूरा नाम

एडम जैम्पा

एडम जैम्पा का उपनाम

जैम्पा और ज़ोबरा

एडम जैम्पा का डेट ऑफ बर्थ

31 मार्च 1992

एडम जैम्पा का जन्म स्थान

शेलहार्बर, न्यू साउथ वेल्स, ऑस्ट्रेलिया 

एडम जैम्पा की उम्र

32 साल

एडम जैम्पा की भूमिका

लेग स्पिन गेंदबाज

एडम जैम्पा की जर्सी नंबर 

#63

एडम जैम्पा के पिता का नाम

डैरेन जैम्पा

एडम जैम्पा की माता का नाम

जुली जैम्पा

एडम जैम्पा के भाई का नाम

ज्ञात नहीं

एडम जैम्पा की बहन का नाम

ज्ञात नहीं

एडम जैम्पा की वैवाहिक स्थिति

विवाहित

एडम जैम्पा की पत्नी का नाम

हेरिएट पामर

एडम जैम्पा की बेटे का नाम

यूजीन जैम्पा

एडम जैम्पा का लुक (Adam Zampa’s Looks):

 

रंग

गोरा

आखों का रंग 

नीला

बालों का रंग

भूरा

लंबाई

5 फुट 8 इंच

वजन

70 किलोग्राम

एडम जैम्पा की शिक्षा (Adam Zampa Education):

एडम जैम्पा की प्रारंभिक शिक्षा न्यू साउथ वेल्स, ऑस्ट्रेलिया में हुई. हालांकि, उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं है. उन्होंने अपने स्कूलिंग के दौरान ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था.

एडम जैम्पा का शुरुआती करियर (Adam Zampa Early Career):

एडम जैम्पा ने कम उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू किया था और स्कूल के दिनों में वह मध्यम गति की गेंदबाजी करते थे, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-14 मैचों में तेज गेंदबाजों के ओवरों पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिससे उन्होंने अपनी गेंदबाजी शैली बदलने का फैसला किया. शेन वॉर्न से प्रेरणा लेकर जैम्पा ने लेग स्पिन में अपनी रुचि विकसित की. 2009 में, जैम्पा ने ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम में अपनी जगह बनाई. उन्होंने 2010 के अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया, जहां उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. जैम्पा ने अपने युवा करियर में दो युवा टेस्ट और आठ युवा वनडे मैच खेले, जिनमें दोनों प्रारूपों में 11 विकेट लिए. उन्हें 2010 घरेलू सीजन के लिए न्यू साउथ वेल्स ने साइन किया. 

एडम जैम्पा का घरेलू क्रिकेट करियर (Adam Zampa Domestic Cricket Career):

Adam Zampa

नवंबर 2012 में, एडम जैम्पा ने शेफील्ड शील्ड के 2012-13 सत्र में क्वींसलैंड के खिलाफ न्यू साउथ वेल्स के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया और मैच में 5 विकेट लिए. इसके बाद, उन्होंने 2 दिसंबर 2012 को रयोबी वनडे कप में क्वींसलैंड के लिए अपना लिस्ट ए डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने NSW के लिए एक विकेट लिया और 19 रन का योगदान दिया. 20 दिसंबर 2012 को, जैम्पा ने बीग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ सिडनी थंडर के लिए अपना टी20 डेब्यू किया, जहां वह एक विकेट लेने में सफल रहे. उन्होंने तीन प्रथम श्रेणी मैच खेलकर सीजन समाप्त किया, जिसमें उन्होंने 23 रन प्रति विकेट की औसत से 10 विकेट लिए.

अगले सीजन, एडम जैम्पा ने दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए मैचों में डेब्यू किया और साथ ही उनकी ट्वेंटी 20 टीम, एडिलेड स्ट्राइकर्स से जुड़ गए. दक्षिण ऑस्ट्रेलिया की टीम में नियमित शुरुआत का मौका पाकर जैम्पा काफी आकर्षित हुए. 2013 की सर्दियों में, उन्होंने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में तीन महीने की ट्रेनिंग के बाद 2013-14 सीजन के लिए दक्षिण ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ करार किया. दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में जाना उनके करियर के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ, क्योंकि उन्हें अनुभवी दक्षिण अफ़्रीकी स्पिनर जोहान बोथा के साथ काम करने का मौका मिला, जो उस समय टीम के कप्तान थे.

2014-15 के मैटाडोर बीबीक्यू वन-डे कप में, जैम्पा का प्रदर्शन शानदार रहा, जिसमें उन्होंने एक हैट्रिक ली और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4/18 का आंकड़ा हासिल किया, हालांकि उनकी टीम हार गई. 2015 में, उन्होंने रेडबैक्स के लिए दो और सीजन का अनुबंध किया, लेकिन अधिक अनुभव और विकास के लिए मेलबर्न स्टार्स की ट्वेंटी 20 टीम में शामिल हो गए, जहां उन्हें माइकल क्लार्क और केविन पीटरसन जैसे अंतर्राष्ट्रीय सितारों के साथ खेलने का मौका मिला. 2015-16 का सीजन जैम्पा के करियर का सबसे सफल साबित हुआ. 

उन्होंने लिस्ट ए और ट्वेंटी 20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया, जिसके चलते 2016 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया की वनडे और टी20 इंटरनेशनल टीम में शामिल किया गया. हालांकि, प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्हें संघर्ष का सामना करना पड़ा. 2015-16 के मैटाडोर बीबीक्यू वन-डे कप में उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI के खिलाफ 4/48 का आंकड़ा दर्ज कर दक्षिण ऑस्ट्रेलिया को एलिमिनेशन फाइनल तक पहुंचाने में मदद की. 

एडम जैम्पा का आईपीएल करियर (Adam Zampa IPL Career):

Adam Zampa

एडम जैम्पा को 2016 आईपीएल सीजन के लिए राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने अपनी टीम में शामिल किया, जहां उन्हें एमएस धोनी और स्टीव स्मिथ के मार्गदर्शन में खेलने का मौका मिला. जैम्पा ने 7 मई 2016 को रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया और चार ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिए. जैम्पा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक मैच में 19 रन देकर 6 विकेट लिए, जो आईपीएल इतिहास में तीसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.

अपने डेब्यू सीजन में, जैम्पा ने 5 मैच खेले और 6.76 के इकोनॉमी रेट से 12 विकेट हासिल किए. जैम्पा ने आईपीएल 2017 में सुपरजायंट्स के लिए 6 मैचों में 8.21 के इकोनॉमी रेट से सात विकेट लिए. हालांकि, दो अच्छे सीजन के बाद किसी भी फ्रैंचाइजी ने उन्हें नहीं खरीदा. फिर 2020 आईपीएल में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने केन रिचर्डसन के विकल्प के रूप में टीम में शामिल किया. जैम्पा ने तीन सीजन तक आरसीबी का हिस्सा रहते हुए प्रभावी प्रदर्शन किया. इसके बाद 2023 आईपीएल की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा. 

2023 सीजन में, जैम्पा ने कुल 7 मैचों में 7.74 की इकॉनमी रेट से 8 विकेट हासिल किए. राजस्थान फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2024 के लिए जैम्पा को 1.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया, लेकिन चोट की वजह से वह खेल नहीं सके. अब तक अपने 20 आईपीएल मैचों में जैम्पा ने 19.24 की औसत से 29 विकेट लिए हैं, जिसमें 6/19 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल है. 

एडम जैम्पा का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Adam Zampa International Cricket Career):

Adam Zampa

2015 में, एडम जैम्पा को न्यूजीलैंड के खिलाफ 2015-16 चैपल-हैडली ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया और 6 फरवरी 2016 को उन्होंने सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना वनडे डेब्यू किया. अपने डेब्यू मैच में, उन्होंने दस ओवरों में 57 रन देकर 2 विकेट लिए. इसके बाद, जैम्पा ने 4 मार्च 2016 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया. हालांकि, उन्हें मैच में कोई विकेट नहीं मिला. डेब्यू के बाद से, जैम्पा ने टीम में अपनी जगह बनाए रखने के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया. खासकर टी20 में, वे एक किफायती विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में उभरे.

जल्द ही जैम्पा ऑस्ट्रेलिया की वनडे और टी20 टीम के नियमित सदस्य बन गए. टी20 इंटरनेशनल में उनके प्रभावी प्रदर्शन के चलते उन्हें 2016 के वर्ल्ड ट्वेंटी20 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में चुना गया, जहां उन्होंने 13.80 की औसत और 6.27 की इकॉनमी रेट से 5 विकेट लेकर टीम के लिए सबसे अधिक विकेट हासिल किए, जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ 3/23 का प्रदर्शन भी शामिल था. हालांकि, जैम्पा टी20 में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ 2016-17 सीरीज के दूसरे मैच में उन्हें आश्चर्यजनक रूप से बाहर कर दिया गया. इसके बाद, अंतिम मैच में उन्हें फिर से टीम में शामिल किया गया, जहां उन्होंने 3/25 के आंकड़े के साथ मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता. 

जैम्पा 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के तीन ग्रुप स्टेज मैचों में से दो मैच बारिश की भेंट चढ़ गए और ऑस्ट्रेलिया फाइनल में नहीं पहुँच पाया. अप्रैल 2019 में, उन्हें 2019 क्रिकेट विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया. अगस्त 2021 में, जैम्पा को 2021 टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बनाया गया, जहां बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल पांच विकेट हॉल लिया. 

Adam Zampa

मार्च 2022 में, पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला के पहले मैच में एडम जैम्पा ने एकदिवसीय क्रिकेट में अपना 100वां विकेट लिया. सितंबर 2022 में, उन्होंने केर्न्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला एकदिवसीय पांच विकेट हॉल लिया. सितंबर 2023 में, जैम्पा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 0/113 के आंकड़े के साथ वनडे में गेंदबाज द्वारा दिए गए सबसे ज़्यादा रन के अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी की. यह रिकॉर्ड 25 अक्टूबर को टूटा जब नीदरलैंड के बास डी लीडे ने आईसीसी विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2/115 के आंकड़े दर्ज किए.

जैम्पा ने 2023 आईसीसी विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के सफल अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. एश्टन अगर के चोटिल होने के बाद, वह टीम में एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में आए. 16 अक्टूबर 2023 को श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की पहली जीत में उन्होंने 4/47 के आंकड़े के साथ मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्राप्त किया. 20 अक्टूबर 2023 को, पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 53 रन देकर 4 विकेट लिए और अपनी टीम को जीत दिलाई. 3 नवंबर 2023 को इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 3/21 के आंकड़े दर्ज किए, जिसमें बेन स्टोक्स और मोइन अली को आउट किया. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें टूर्नामेंट का दूसरा मैन ऑफ द मैच अवार्ड मिला.

जैम्पा ने 2023 विश्व कप में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में समाप्त किया. उन्होंने 11 मैचों में 23 विकेट लिए, जो किसी ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर द्वारा विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट थे और मुथैया मुरलीधरन के विश्व कप में स्पिनरों द्वारा सबसे अधिक विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी की. मई 2024 में, उन्हें 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया. 11 जून 2024 को, वह नामीबिया के बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़ को आउट करके टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए.

एडम जैम्पा का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Adam Zampa International Debut):

  • टेस्ट – अभी नहीं

  • वनडे – 06 फरवरी 2016 को न्यूजीलैंड के खिलाफ, वेलिंगटन में

  • टी20I – 04 मार्च 2016 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, डरबन में

  • आईपीएल – 07 मई 2016 को रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के खिलाफ, बेंगलुरू में

 

एडम जैम्पा का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Adam Zampa Career Summary):

बॉलिंग –

प्रारूप

कुल मैच

पारी

गेंद

कुल रन

विकेट

औसत

इकोनॉमी रेट

सर्वश्रेष्ठ

वनडे (ODI)

106

106

5525

5091

180

28.28

5.52

5/35

टी20I (T20I)

92

91

2003

2417

111

21.77

7.24

5/19

आईपीएल (IPL)

20

20

419

558

29

19.24

7.99

6/19

 

बैटिंग–

प्रारूप

कुल मैच

पारी

कुल रन

उच्चतम स्कोर

औसत

स्ट्राइक रेट

शतक

अर्धशतक

चौका

छक्का

वनडे (ODI)

106

52

327

36

9.61

66.06

0

0

28

2

टी20I (T20I)

92

21

68

13

5.67

90.67

0

0

7

0

आईपीएल (IPL)

20

5

15

7

3.0

62.5

0

0

1

0

 

एडम जैम्पा के रिकॉर्ड्स (Adam Zampa Records List):

  • एडम जैम्पा ने 2023 विश्व कप में 11 मैचों में 23 विकेट लेकर मुरली के विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली, जिससे वह ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर द्वारा लिए गए सर्वाधिक विकेट बन गए.

  • आईपीएल में किसी विदेशी खिलाड़ी द्वारा तीसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन, 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 6/19 के आंकड़े के साथ.

  • एकदिवसीय क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक लगातार चार विकेट.

  • एकदिवसीय पारी में 113 रन देकर दूसरे सबसे अधिक रन देने वाले खिलाड़ी.

  • जून 2024 में, वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने.

 

एडम जैम्पा की पत्नी (Adam Zampa Wife):

Adam Zampa's Wife

ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जैम्पा की पत्नी का नाम हैरियट पाल्मर है. हैरियट और एडम जैम्पा की पहली मुलाकात 2013 में हुई थी और लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, अप्रैल 2021 में दोनों शादी कर ली. जैम्पा और हैरियट ने एक निजी समारोह में अपने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी सात फेरे लिए. जैम्पा की पत्नी हैरियट ने साल 2022 में एक बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने यूजीन रखा है. हैरियट पाल्मर सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहती हैं और अक्सर जैम्पा के साथ अपनी तस्वीरें साझा करती हैं.

एडम जैम्पा की नेटवर्थ (Adam Zampa Net Worth):

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम जैम्पा की कुल संपत्ति लगभग $5 मिलियन (लगभग 40 करोड़ भारतीय रुपये) है. उनकी आय का मुख्य स्रोत क्रिकेट है, जिसमें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से मिलने वाली सैलरी के अलावा, बिग बैश लीग (BBL) और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अनुबंध शामिल हैं. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड के केंद्रीय अनुबंध के तहत उन्हें करीब $700,000 (लगभग 5.6 करोड़ रुपये) का वार्षिक वेतन मिलता है. 2023 आईपीएल सीजन में, में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने जैम्पा को 1.5 करोड़ रुपये खरीदा था और 2024 सीजन के लिए भी उन्हें इसी राशि पर रिटेन किया. इसके अलावा, वह ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी अच्छी खासी कमाई करते हैं. एडम जैम्पा अपने परिवार के साथ न्यू साउथ वेल्स में एक आलीशान घर में रहते हैं, जिसकी कीमत करोड़ों में आंकी गई है.

 

  • कुल नेटवर्थ – लगभग $5 मिलियन (लगभग 40 करोड़ भारतीय रुपये)

  • आईपीएल – 1.5 करोड़ रुपये

 

एडम जैम्पा से जुड़े विवाद (Adam Zampa Controversies):

Adam Zampa

  • मांकडिंग विवाद (2023): 

बिग बैश लीग (BBL) 2023 में मेलबर्न स्टार्स और सिडनी थंडर के मैच के दौरान जैम्पा ने "मांकडिंग" के जरिए नॉन-स्ट्राइकर बल्लेबाज को रन आउट करने का प्रयास किया. हालांकि, अंपायर ने इसे रन आउट नहीं माना क्योंकि जैम्पा की गेंदबाजी क्रिया पूरी हो चुकी थी. इस घटना पर काफी बहस हुई, और कुछ लोगों ने इसे खेल भावना के खिलाफ बताया, जबकि कुछ ने जैम्पा के इस कदम का समर्थन किया.

  • विराट कोहली के साथ मजाक: 

आईपीएल 2020 में, जैम्पा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलते समय कप्तान विराट कोहली के बारे में मजाक में कहा कि कोहली उनके लिए थोड़ा डरावने हैं और उनके साथ खेलना चुनौतीपूर्ण रहा. इस बयान को कुछ लोगों ने हल्के-फुल्के मजाक के रूप में लिया, लेकिन सोशल मीडिया  पर कुछ लोगों ने इसे विवादित मानते हुए आलोचना की.

एडम जैम्पा के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Adam Zampa):

  • एडम जैम्पा का जन्म 31 मार्च 1992 को ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में हुआ था. उनके पिता का नाम डैरेन जैम्पा है, जो न्यू साउथ वेल्स के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं.

  • जैम्पा ने अपने करियर की शुरुआत एक तेज गेंदबाज के रूप में की थी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न से प्रेरित होकर उन्होंने लेग स्पिनर बनने का फैसला किया.

  • नवंबर 2012 में, एडम जैम्पा ने शेफील्ड शील्ड के 2012-13 सत्र में क्वींसलैंड के खिलाफ न्यू साउथ वेल्स के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया और मैच में 5 विकेट झटके.

  • एडम जैम्पा ने 6 फरवरी 2016 को न्यूजीलैंड के खिलाफ 2015-16 चैपल-हैडली ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना वनडे डेब्यू किया. अपने डेब्यू मैच में, उन्होंने 10 ओवरों में 57 रन देकर दो विकेट लिए.

  • जैम्पा को 2016 आईपीएल सीजन के लिए राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने अपनी टीम में शामिल किया और 7 मई 2016 को उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया.

  • जैम्पा ने 2016 के सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक मैच में 19 रन देकर 6 विकेट लिए, जो आईपीएल इतिहास में तीसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.

  • जैम्पा 2023 बिग बैश लीग में तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने मांकडिंग का प्रयास किया. हालांकि, इसे खेल भावना के तहत अच्छा नहीं माना गया, फिर भी इसने उन्हें चर्चाओं में ला दिया.

  • जैम्पा 2023 क्रिकेट विश्व कप और 2021 टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

  • जैम्पा ने 2023 विश्व कप में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में समाप्त किया. उन्होंने 11 मैचों में 23 विकेट लिए, जो किसी ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर द्वारा विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट थे.

  • जैम्पा का फैशन सेंस बहुत लोकप्रिय है. वे अक्सर अलग-अलग हेयरस्टाइल और आधुनिक फैशन में नजर आते हैं, जिससे उन्हें युवा फैंस के बीच खासा पसंद किया जाता है.

  • क्रिकेट के अलावा, जैम्पा को संगीत का भी शौक है और वे डीजेइंग में रुचि रखते हैं. कई मौकों पर उन्होंने अपने इस शौक को दोस्तों के साथ साझा किया है.

 

एडम जैम्पा की पिछली 10 पारियां (Adam Zampa’s last 10 Innings):

मैच

रन

विकेट

प्रारूप

तारीख

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान

13

0/10

वनडे

10 नवंबर 2024

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान

18

1/44

वनडे

08 नवंबर 2024

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान

2/64

वनडे

04 नवंबर 2024

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड

2/74

वनडे

29 सिंतबर 2024

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड

0

2/66

वनडे

27 सिंतबर 2024

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड

3

1/42

वनडे

21 सिंतबर 2024

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड

3/49

वनडे

19 सिंतबर 2024

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड

0/37

टी20I

13 सिंतबर 2024

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड

5

2/20

टी20I

19 सिंतबर 2024

ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड

1/28

टी20I

11 सिंतबर 2024

 

हमें आशा है कि आपको एडम जैम्पा का जीवन परिचय (Adam Zampa Biography In Hindi) पसंद आया होगा. अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें. 

 

FAQs:

Q. एडम जैम्पा का जन्म कब और कहां हुआ था?

A. एडम जैम्पा का जन्म 31 मार्च 1992 को ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स राज्य के शहर शैल हार्बर में हुआ था.

Q. एडम जैम्पा ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत कब की?

एडम जैम्पा ने 6 फरवरी 2016 को न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया और टी20 तथा वनडे क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई.

Q. क्या एडम जैम्पा शादीशुदा हैं?

जी हां, एडम जैम्पा की पत्नी का नाम हैरियट पाल्मर है और दोनों ने अप्रैल 2021 में शादी की थी.

Q. एडम जैम्पा किस आईपीएल टीम के लिए खेलते हैं?

एडम जैम्पा आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम के लिए खेलते हैं. उन्हें 2023 आईपीएल सीजन में 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था और 2024 सीजन के लिए उन्हें इसी राशि पर बरकरार रखा.

Q. एडम जैम्पा का मांकडिंग विवाद क्या है?

2023 के बिग बैश लीग (BBL) में जैम्पा ने नॉन-स्ट्राइकर बल्लेबाज को मांकडिंग के जरिए आउट करने का प्रयास किया था, जो विवाद का कारण बना. इस प्रयास को अंपायर ने आउट नहीं माना और इस पर काफी बहस हुई थी.


यह भी पढ़ें-  
Glenn Maxwell Biography: ग्लेन मैक्सवेल का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, पत्नी, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां

australia cricket team Adam Zampa