वर्ल्ड कप 2023 से पहले ही बदला जाएगा टीम का कोच, बोर्ड ने इस दिग्गज को जिम्मेदारी सौंपने का किया ऐलान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
World Cup 2023 से पहले ही बदला जाएगा टीम का कोच, बोर्ड ने इस दिग्गज को जिम्मेदारी सौंपने का किया ऐलान

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होने में अब सिर्फ 2 महीने का समय शेष है, इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा दौर के बेहतरीन कोच एडम वोग्स (Adam Voges) को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. इस पूर्व खिलाड़ी को घेरलू क्रिकेट में बतौर कोच बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के द्वारा कोचिंग की जिम्मेदारी दी गई है. जल्द ही वे ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ बतौर कोच अपनी सेवा देते हुए दिखेंगे.

इस सीरीज में निभाएंगे जिम्मेदारी

Adam Voges Adam Voges

एडम वोग्स (Adam Voges) को ऑस्ट्रेलिया ए टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी दी गई है. वे न्यूजीलैंड ए के साथ अगस्त के अंत में शुरु हो रही दो 4 दिवसीय और तीन 50 ओवर वाले मैच में ऑस्ट्रेलिया ए की कोचिंग करेंगे. एडम वोग्स ने पिछले कुछ साल के अंदर बतौर कोच ऑस्ट्रेलिया में बड़ा नाम बनाया है इसलिए ऑस्ट्रेलिया ए के साथ शुरु हो रही ये यात्रा उन्हें सीनियर टीम तक भी पहुँचा सकती है.

इन टीमों को दे चुके हैं कोचिंग

Adam Voges Adam Voges

एडम वोग्स वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और पर्थ स्कोचर्स को कोचिंग दे चुके हैं और उनकी कोचिंग में इन टीमों ने बीबीएल, शेफिल्ड शील्ड और मार्श अप टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है. एडम वोग्स को बेहतर रणनीति बनाने और टीम में बेहतर संतुलन बनाने के लिए जाना जाता है जिस वजह से परिणाम हमेशा उनके पक्ष में रहे हैं.

एडम वोग्स का करियर

Adam Voges Adam Voges

एडम वोग्स एक बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं लेकिन उनका करियर ऑस्ट्रेलियन टीम के साथ इसलिए लंबा नहीं रहा है. 2007 से 2016 के बीच एडम वोग्स ने 20 टेस्ट और 31 वनडे खेले. टेस्ट में 6 शतक और 5 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 1485 रन बनाए. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 269 रन रहा.

इसके अलावा 1 शतक और 4 अर्धशतक के साथ वनडे में इनके नाम 870 रन दर्ज हैं. वनडे में इनका टॉप स्कोर नाबाद 112 रन है. इसके अलावा 211 प्रथम श्रेणी मैचों में 32 शतक और 72 अर्धशतक लगाते हुए 13881 और 191 लिस्ट ए मैचों में 5 शतक और 47 अर्धशतक लगाते हुए 6130 रन इनके नाम  दर्ज हैं.

ये भी पढे़ं- आयरलैंड से लौटते ही ये खतरनाक ऑलराउंडर करेगा संन्यास का ऐलान, पहले विराट अब रोहित-द्रविड़ ने बर्बाद किया करियर

Cricket Australia