एडम गिलक्रिस्ट ने भारत को विश्व कप जीतने का दिया खास मंत्र, बोले- प्लेइंग-XI में इन 2 खिलाड़ियों को जरूर करें शामिल

Published - 24 Sep 2022, 06:37 AM

Adam Gilchrist

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर हमेशा ये विवाद छिड़ा रहता है कि किस खिलाड़ी को टीम में जगह दी जाए और किसको टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जाए। टीम इंडिया को इसको लिए कोई न कोई मशवरे मिलते रहते हैं। इसी कड़ी में एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने भी टीम को इसी विषय पर अपनी राय दी है। उन्होंने बताया है कि किस खिलाड़ी को प्लेइंग-XI में जगह दी जानी चाहिए.....

Adam Gilchrist ने पंत-कार्तिक को लेकर दिया बड़ा बयान

adam gilchrist

आगमी टी20 वर्ल्ड कप के लिए दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत का चयन टीम इंडिया में हुआ है। जिसके बाद प्लेइंग इलेवन में किस खिलाड़ी को मौका दिया जाए ये कप्तान और कोच के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है। इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने पंत और कार्तिक को लेकर बड़ा दिया। उन्होंने (Adam Gilchrist) कहा कि,

“ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक साथ खेल सकते हैं। जिस तरह से पंत ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों पर हावी होते दिख रहे हैं उन्हें ऑस्ट्रेलिया में होना वाला टी-20 वर्ल्ड कप ज़रूर खेलना चाहिए।”

Rishabh Pant होंगे आगमी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम की फर्स्ट चॉइस!

Rishabh pant

आगमी टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऋषभ पंत टीम की पहली चॉइस हो सकते हैं। इसकी वजह है विदेशी जमीन पर उनका प्रदर्शन। पंत का विदेशी पिच पर हमेशा से ही अच्छा प्रदर्शन रहा है। उन्होंने अपनी सरजमीं से बाहर भारत के लिए 23 टी20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 27.78 के औसत से 500 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 129.87 का रहा है। इन आंकड़ों के मुताबिक कप्तान और कोच पंत को टीम में जगह दे सकते हैं।

लेकिन अगर वह टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं, तो उनकी जगह दिनेश कार्तिक को मिल सकती है। क्योंकि विदेशी जमीन में डीके का प्रदर्शन भी कमाल का रहा है। उन्होंने टीम के लिए 29 टी20 मैच खेलते हुए 139.68 के स्ट्राइक रेट से 433 रन बनाए हैं। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आगमी टी20 वर्ल्ड कप में किसको प्लेइंग-XI में जगह मिलती है।

Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर