"यह बर्दाश्त नहीं होगा", भारत में हुई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की बेइज्जती, तो एडम गिलक्रिस्ट का खौला खून

Published - 20 Feb 2023, 01:50 PM

Adam Gilchrist ने भारत में हुई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की बेइज्जती पर खोया आपा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचो की टेस्ट श्रृंखला खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मैच में भारत ने कंगारूओं को पारी और 132 रनों से करारी मात दी थी। इसके बाद दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने पैट कमिंस एंड कम्पनी को 6 विकेट से हराया। इन दोनों हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की जमकर आलोचनाए की जा रही है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज खिलाडियों से लेकर फैंस भी अब उनको कड़े शब्दों में लताड़ने लगे है। इसी लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व बायें हाथ के बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने इस बार कंगारू टीम को आड़े हाथो ले लिया है।

Adam Gilchrist ने ऑस्ट्रेलिया टीम को लताड़ा

India vs Australia: Former Cricketer Adam Gilchrist claims Batsman Will Pucovski might miss first Test despite strong reason for inclusion| एडम गिलक्रिस्ट का दावा, शानदार खेल के बावजूद इस बल्लेबाज को नहीं

कंगारू टीं का यह भारतीय दौरा किसी बुरे सपने जैसा बीत रहा है। भारत ने इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम को शुरूआत के दोनों मैच में तगड़ी हार थमाई है। इस हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में बौखलाहट साफतौर पर देखी जा सकती है।

पूर्व पूर्व खिलाड़ियों से लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम के समर्थक भी उनकी जमकर आलोचनाए कर रहे है। इसी एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की खबर लेते हुए रेडियो चैनल SEN से बात करते हुए कहा कि,

"एगर को प्लेइंग इलेवन को न चुनना बहुत बड़ी बेइज्जती है क्योंकि वह भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्पिनर के तौर पर गए थे। लेकिन मुझे लगता है कि ये बड़ी भारी बेइज्जती है और यह बर्दाश्त के बाहर है। काफी दौरों पर जाना, आपको लगता है कि अगर आप टीम में चुने जा रहे हैं- जब तक आपकी तरह ही कोई खिलाड़ी न हो- आप आमतौर पर उम्मीद करते हैं कि जो खिलाड़ी रिजर्व खिलाड़ियों में प्राथमिकता पर है उसे मौका मिलेगा। इसलिए मुझे लगता है कि ये उनके लिए काफी बड़ा झटका है. मैंने उनसे बात नहीं की है. ये देखना दिलचस्प होगा कि वह क्या करते हैं, उन्हें दावेदारी में शामिल किया जाता है या नहीं।"

Adam Gilchrist ने एशटन को लेकर कही बड़ी बाते

England vs New Zealand test series: Adam Gilchrist claims England will reclaim thier form against New Zealand in test series | Cricket

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस सीरीज के लिए चार स्पेशलिस्ट स्पिनर गेंदबाजो को टीम के स्क्वॉड़ में शामिल किया था। लेकिन, इस मैच में टीम के सबसे अच्छे गेंदबाजो में से एक एशटन एगर को टीम में जगह नहीं दी गई थी। ऐसे में भड़के हुए गिल्क्रस्ट (Adam Gilchrist) ने कहा कि,

"ऐसी खबरें हैं कि एगर घर वापस आ सकते हैं क्योंकि उन्हें लग सकता है कि वह टीम की जरूरतों के हिसाब से अतिरिक्त हैं. मैं बिना कैम्प में रहते हुए और टीम की बारीकियों को जाने हुए भी, मैं इस बात को समझ सकता हूं।"

बता दे कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैचो 1 मार्च को इंदौर के होल्कर क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

Tagged:

ind vs aus Border gavaskar Trophy 2023 australia cricket team Adam Gilchrist