ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग है. जिसमें विश्वभर के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. क्योंकि उन्हें आईपीएल में खेलने से पैसा और शौहरत दोनों मिलता है. इसलिए इस लीग में खेलने का हर खिलाड़ी का सपना होता है, लेकिन एडम गिलक्रिस्ट ने आईपीएल को बड़ा खतरा बता दिया है.
Adam Gilchrist ने क्यों दिया ऐसा बयान?
एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखा चुके हैं. वो डेक्कन चार्जर्स और किंग्स इलेवन पंजाब जैसी आईपीएल टीमों की तरफ से खेल चुके हैं. उन्होंने साल 2009 में खेलते हुए अपनी कप्तानी में डेक्कन चार्जर्स को आईपीएल का खिताब जिताया था, लेकिन हाल ही में दिए उनके एक बयान ने क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है.
दरअसल गिलक्रिस्ट आईपीएल की फ्रेंचाइजियों के बढ़ते दबदबे से दिक्कत है, क्योंकि आईपीएल फ्रेंचाइजी- मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स ने यूएई टी20 लीग में टीमों में निवेश किया है. उन्होंने आईपीएल को बड़ा खतरा बताते हुए रेडियो कार्यक्रम में कहा,
'वह डेविड वॉर्नर को BBL में खेलने के लिए मजबूर नहीं कर सकते हैं. मैं इस बात को समझता हूं. केवल वॉर्नर ही नहीं, अन्य खिलाड़ी भी इसमें शामिल होंगे. यह आईपीएल फ्रेंचाइजी का वैश्विक स्तर पर बढ़ता दबदबा है, जिनके पास कैरेबियाई प्रीमियर लीग में कई टीमों का दबदबा है.'
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी IPL में लेते हैं हिस्सा
आईपीएल में विश्व भर से खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी भी शामिल हैं. जिन्हें आईपीएल में चौके-छक्के लगाते हुए देखा जाता है. एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) के बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो यह कहना चाहते हैं अगर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट किसी खिलाड़ी को चाहकर भी किसी खिलाीड़ी को आईपीएल खेलने से नहीं रोक सकता है.
गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड को सलाह दी है कि वह इस मसले पर गौर करें, वरना भविष्य में अन्य क्रिकेटर भी डेविड वॉर्नर की राह पर चल सकते हैं. उन्होंने इस चलन को खतरनाक बताते हुए कहा,
'यह थोड़ा खतरनाक चलन है. अगर गिलक्रिस्ट कहता है, सॉरी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट, मैं विभिन्न टूर्नामेंटों में अपनी भारतीय फ्रेंचाइजी टीमों के लिए खेलने जा रहा हूं तो आप उससे सवाल नहीं कर सकते, यह उसका विशेषाधिकार है.'