Adam Gilchrist: हाल ही में कुछ ऐसी जानकारी सामने आई थी कि बीसीसीआई आने वाले महीनों में भारतीय खिलाडियों को विदेशी टी20 लीग में भाग लेने की अनुमति देने पर विचार कर रही है. ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाडी ने भी इस बात की पैरवी करते हुए कहा है की भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अपने क्रिकेटरों को देश से बाहर टी20 लीग में भाग लेने की अनुमति दे. बीसीसीआई अपने अनुबंधित खिलाड़ियों को विदेशी टी-20 लीगोे में खेलने की अनुमति नहीं देता है ताकि इंडियन प्रीमियर लीग का लोकप्रियता बनी रहे.
BCCI से की ये बड़ी मांग
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने इंडियन प्लेयर्स के विदेशी लीग में खेलने को लेकर बड़ा सुझाव दिया है. उन्होंने कहा है की अगर भारतीय खिलाड़ी बाहर खेलते भी हैं, तो भी आईपीएल (IPL) की लोकप्रियता में कोई भी कमी नहीं आएगी. उन्होंने कहा,
‘यह शानदार होगा (अगर भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग में खेलने की अनुमति दी जाए), मैं व्यक्तिगत रूप से महसूस करता हूं कि इससे आईपीएल की चमक फीकी नहीं होगी. इससे ‘ब्रांड’ के तौर वे विकास ही करेंगे, अगर वे (भारतीय खिलाड़ी) ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका में खेल पाएं.’
खिलाडियों को बाहर करना असरदार नहीं
विकेटकीपर-बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट ने अपनी तुलना ऋषभ पंत से किये जाने पर भी दिग्गज ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा,
'वह (पंत) देखने के लिए सबसे रोमांचक क्रिकेटरों में से एक है, मुझे लगता है कि वह सिर्फ मंच पर रोशनी बिखेरने का काम करते हैं और जब वह खेल रहे होते हैं तो एक बिजली का माहौल बनाता है, यह अद्भुत है. बीसीसीआई, टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं को बस उनके साथ धैर्य रखने की जरूरत होगी. कुछ पारियों में अगर वह स्कोर नहीं करते हैं तो उन्हें पंत पर बहुत कठोर नहीं होना चाहिए, क्योंकि आप प्राकृतिक स्वभाव को दबाना नहीं चाहते.'
आईपीएल पर दिया ये बड़ा बयान
एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने इंडिया की टी20 लीग के बारे में भी बात की है. उन्होंने आईपीएल की आलोचना ना करते हुए कहा है कि बिग बैश लीग में भी भारतीय क्रिकेटर खेल सकते हैं लेकिन वह क्यों नहीं खेलते इसका जवाब नहीं मिलता.
‘मैं आईपीएल की आलोचना नहीं कर रहा, लेकिन भारतीय खिलाड़ी बिग बैश लीग में आकर क्यों नहीं खेलते? मुझे इसका कभी भी ईमानदार जवाब नहीं मिला कि कुछ लीग दुनिया में प्रत्येक खिलाड़ी को खिला रही हैं? कोई भी भारतीय खिलाड़ी अन्य टी20 लीग में क्यों नहीं खेलता? मैं इसे उकसाने के हिसाब से नहीं कह रहा, लेकिन यह वाजिब सवाल है?’
भारतीय खिलाडियों को मिलनी चाहिए अनुमति
गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने कहा, ‘लेकिन चुनौती यही है कि हम सभी एक ही समय में अपने घरेलू सत्र खेल रहे हैं इसलिए यह मुश्किल चीज है.’ गिलक्रिस्ट ने एक दिन पहले विश्व क्रिकेट में आईपीएल फ्रेंचाइजी के बढ़ते दबदबे पर सवाल उठाए थे. हालांकि तीन बार के विश्व कप विजेता ने कहा कि वह दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग के खिलाफ नहीं थे.