Adam Gilchrist: ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार होते हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी देश-विदेश में झंड़े गाड़े हैं. उनके किसी बयान को हलके में नहीं लिया जा सकता है. हाल में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था. जहां उन्हें 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में शार्मनाक हार का सामना करना पड़ा. जिस पर पाक टीम की काफी किरकिरी हुई थी. वहीं अब एडम गिलक्रिस्ट ने ऐसा बयान दें दिया. जिसके PCB को मिर्ची लग सकती है.
पाकिस्तान को Adam Gilchrist ने दिखाई उसकी औकात
Adam Gilchrist
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर ट्रैक रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. उनके दामन में एक दाग लग गया है. हाल ही पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. नए कप्तान शान मसूद की कैप्टेंसी में पाकिस्तान को 3-0 से करारी हार मिली.
यही कारण है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने पाकिस्तान एशिया की सबसे खराब टीम का टैग दें दिया. वह पिछले 35 सालों में ऑस्ट्रेलियाई कंडीसन में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली टीमों में से एक रही है.
उनके इस बयान से PCB हो सकती है नाराज
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB ने नए कप्तान शान मसूद को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉस बनाकर भेजा था. शान मसूद को लेकर पाक मीडिया में बड़ी-बड़ी बाते कही जा रही थी कि उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिकॉर्ड काफी अच्छा है. वह पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में पहली जीत दिलाएंगे.
लेकिन कप्तान समेत पूरे पाक मैनेजमेंट को मुंह की खानी पड़ गई और ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से सूफड़ा साफ कर दिया. पाकिस्तान को सबसे खराब टीम बताकर आग में घी डालने का काम एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने कर दिया. उनका बयान पाकिस्तान के फैंस और PCB को चुप सकता है!
यह भी पढ़े: आज मिनी IPL में होने जा रही है चेन्नई और हैदराबाद की भिड़ंत! जानिए कब और कहां देखें LIVE