Babar Azam: बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के PCB के निशाने पर बने हुए हैं. नए कप्तान शान मसूद की कप्तानी में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा. जिसके पाक पाक टीम में काफी उथल-पुथल मची हुई हैं.
वहीं बाबर आजम (Babar Azam) इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. वह बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की 4 पारियों में 100 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. जिसके बाद उनके ऊपर पीसीबी की गाज गिरने का रही है. बोर्ड बाबर को सीमित ऑवरों से कप्तानी से हटाकर इस खिलाड़ी को नया कप्तान बनाने की योजना बना रहा है.
Babar Azam की दोबारा जाएगी कप्तानी
- भारत में खेले गए वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान को बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में शर्मनार तरीके से टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. वहीं टी20 विश्व कप में टीम की काफी किरकिरी हुई.
- वहीं अब पाकिस्तान से ऐसी खबरे सामने आ रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बाबर आजम को सीमित ओवरों की कप्तानी से हटाया जा सकता है.
- उनकी मोहम्मद रिजवान को वनडे और टी20 में नया कप्तान चुना जा सकता है.
According to reports, Mohammad Rizwan may replace Babar Azam as Pakistan's white-ball captain.
— CricTracker (@Cricketracker) September 7, 2024
Know more: https://t.co/Pj3XMlAvVe pic.twitter.com/NeDzyyOCzh
खराब प्रदर्शन की वजह से जाएगी कप्तानी
- पाकिस्तान में बाबर आजम (Babar Azam) को क्रिकेट का किंग माना जाता है. लेकिन, इन दिनों यह किंग अपने फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रहा है.
- जिसकी वजह से उनके चाहने वालों में गुस्सा है और भला गुस्सा हो भी क्यों ना. बता दें कि बाबर ने साल 2022 से टेस्ट में कोई अर्धशतक भी नहीं बनाया है शतक को बहुत दूर की बात है,
रिजवान का नाम चल रहा है रेस में आगे
- पाकिस्तान को नंबर में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है. जहां दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है.
- इस सीरीज से पहले कप्तानी में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है. पाक मीडिया के मताबिक इस सीरीज से पहले बाबर आजम (Babar Azam) को कप्तानी से हटाया जा सकता है.
- जबकि नए कप्तान के रूप में उनके सबसे करीबी माने जाने वाले मोहम्मद रिजवान का नाम रेस में सबसे आगे चल रहा है. जिन्हें बोर्ड जल्द ही नई जिम्मेदारी सौंप सकता है.
बाबर आजम की कप्तानी का रिकॉर्ड
- टेस्ट मैच: 20
- जीते: 10
- हारे: 6
- ड्रॉ: 4
ओडीआई: 43
- जीते: 26
- हारे: 15
- टाई: 1
यह भी पढ़े: दलीप ट्रॉफी में केएल राहुल का फ्लॉप शो, 111 गेंद खेलने के बाद भी बनाए सिर्फ इतने रन, डुबा दी टीम की नाव