Babar Azam की पीठ पर उनके ही जिगरी दोस्त ने घोंपा छुरा, छीन ली पाकिस्तान की कप्तानी
Babar Azam की पीठ पर उनके ही जिगरी दोस्त ने घोंपा छुरा, छीन ली पाकिस्तान की कप्तानी

खराब प्रदर्शन की वजह से जाएगी कप्तानी

  • पाकिस्तान में बाबर आजम (Babar Azam) को क्रिकेट का किंग माना जाता है. लेकिन, इन दिनों यह किंग अपने फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं  उतर रहा है.
  • जिसकी वजह से उनके चाहने वालों में गुस्सा है और भला गुस्सा हो भी क्यों ना. बता दें कि बाबर ने साल 2022 से टेस्ट में कोई अर्धशतक भी नहीं बनाया है शतक को बहुत दूर की बात है,

रिजवान का नाम चल रहा है रेस में आगे

  • पाकिस्तान को नंबर में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है. जहां दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है.
  • इस सीरीज से पहले कप्तानी में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है. पाक मीडिया के मताबिक इस सीरीज से पहले बाबर आजम (Babar Azam) को कप्तानी से हटाया जा सकता है.
  • जबकि नए कप्तान के रूप में उनके सबसे करीबी माने जाने वाले मोहम्मद रिजवान का नाम रेस में सबसे आगे चल रहा है. जिन्हें बोर्ड जल्द ही नई जिम्मेदारी सौंप सकता है.

बाबर आजम की कप्तानी का रिकॉर्ड

  • टेस्ट मैच: 20
  • जीते: 10
  • हारे: 6
  • ड्रॉ: 4

ओडीआई: 43

  • जीते: 26
  • हारे: 15
  • टाई: 1

यह भी पढ़े: दलीप ट्रॉफी में केएल राहुल का फ्लॉप शो, 111 गेंद खेलने के बाद भी बनाए सिर्फ इतने रन, डुबा दी टीम की नाव

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...