IPL 2024 से पहले डेविड वॉर्नर को मिली नई फ्रेंचाइजी, अचानक दिल्ली कैपिटल्स छोड़ इस टीम में हुए शामिल!

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2024 से पहले David Warner को मिली नई फ्रेंचाइजी, अचानक दिल्ली कैपिटल्स छोड़ इस टीम में हुए शामिल!

David Warner: आईपीएल 2023 में ऋषभ पंत की गैर मौजूदगी में सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया था. उनकी कप्तानी मे टीम का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा. दिल्ली 14 में से सिर्फ 5 मैच जीतने में सफल रही. जबकि 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.

यही कारण रहा कि DC अंक तालिका में सबसे 9वें स्थान पर रही. इस खराब प्रदर्शन के बाद डेविड वॉर्नर को कप्तानी के पद से हटाया जा सकता है. लेकिन उससे पहले बड़ी खबर सामने आ रही कि डेविड वॉर्नर (David Warner) दिल्ली का साथ छोड़कर इस नई फ्रेंचाइजी का दामन थाम सकते हैं.

David Warner ने नई फ्रेंचाइजी का थामा दामन ?

publive-image

IPL 2023 से पहले सभी फ्रेंचाइजी एक्टिव मूड में नजर आ रही है. दिसंबर में मिनी नीलामी का आयोजन किया जाना है. जिसमें सभी फ्रेंचाइजियों को अपने रिलीज किए हुए खिलाड़ियों की सूची बीसीसीआई को सौंपनी है. जिसमें कई बड़े खिलाड़ियों को ऑक्शन में देखा जा सकता है. क्योंकि उन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया है.

आईपीएल 2024 से पहले बड़ी जानकारी सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेविड वॉर्नर (David Warner) को दुबई कैपिटल्स ने ILT20 2024 के लिए साइन किया है. जो इंटरनेशनल लीग टी20 संयुक्त अरब अमीरात में दुबई कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते हैं. बता दे कि ILT20 के दूसरे सीजन की शुरुआत 13 जनवरी से होने जा रही है.

डेविड वॉर्नर से वापस ली जा सकती है कप्तानी

publive-image

David Warner

IPL 2024 में डेविड वॉर्नर (David Warner) से कप्तानी वापस ली जा सकती है. क्योंकि ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में फ्रेंचाइजी को मजबून वार्नर को कप्तान बनाना पड़ा था. उनके पास कोई सीनियर खिलाड़ी नहीं था जो चुनौती पर खरा उतर सकें. लेकिन मीडिया में खबरे है कि आगामी सीजन में ऋषभ पंत की वापसी हो सकती है.

वह पूरी तरह से रिकवर हो चुके हैं. वह इस समय NCA में है जहां जमकर अभ्यास मैच के दौरान छक्के-चौके लगा रहे हैं. अगर पंत की वापसी होती तो डेविड वॉर्नर के पद से हटाया जा सकता है. उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिल्स को 14 में से सिर्फ 5  जीत और 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़े: एशिया कप से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, बुरी तरह चोटिल हुआ ओपनर बल्लेबाज, पोस्ट कर दी जानकारी

david warner IPL 2023