New Update
टीम इंडिया (Team India) क्रिकेट की दुनिया में इस समय सबस मजबूत टीम नजर आ रही है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीत लिया है. इस दौरान पूरी दुनिया ने बल्लेबाजी नहीं जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी का लोहा भी माना है.
वहीं टीम इंडिया को सितंबर-अक्टूबर के बीच बांग्लादेश से टेस्ट और टी20 सीरीज में दो-दो हाथ करना है. लेकिन, उससे पहले बांग्लादेश के कप्तान भारत के खिलाफ खेलने में थोड़ा असहज नजर आ रहे हैं. आइए विस्तार से जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला...?
Team India के खिलाफ नहीं खेलेंगे बांग्लादेश के कप्तान?
- टीम इंडिया (Team India) को बांग्लादेश के खिलाफ इस साल अक्टूबर में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है जो WTC 2025 के फाइनल से पहले शेड्यूल का हिस्सा है.
- इस दौरान 3 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी. जहां भारत और बांग्लादेश के बीच हर बार की तरह एक रोमांचक सीरीज देखने को मिल सकती है.
- लेकिन, इस बीच खबर सामने आ रही है कि पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन भारत दौरे पर खेलते हुए नजर नहीं आने वाले हैं.
- क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक शाकिब भारतीय दौरे को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं नजर आ रहे हैं कि वह इस सीरीज में खेलेंगे या नहीं.
Shakib Al Hasan unsure about his participation in Bangladesh's tour to India. (Cricbuzz). pic.twitter.com/G1xoipRzGh
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 3, 2024
शाकिब हल हसन ले सकते हैं संन्यास
- शाकिब अल हसन भारत दौरे पर नहीं आने वाले हैं. इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
- बता दें कि शाकिब ने वर्ल्ड कप से पहले कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. जबकि बोर्ड ने नजमुल हसन शांतों को तीनों प्रारूपों का कप्तान नियुक्त कर दिया.
- टी20 विश्व कप 2024 उनका आखिरी टूरनामेंट था.
- जबकि मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो WTC 2025 के फाइनल के बाद टेस्ट से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
मेजर क्रिकेट लीग में आ सकते हैं नजर
- बांग्लादेश के 37 वर्षीय शाकिब 5 जुलाई से से शुरू हो रही आगामी मेजर लीग क्रिकेट में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
- इस टूर्नामेंट के लिए शाकिब सोमवार (1 जुलाई) को ढाका से अमेरिका के लिए रवाना हो चुके हैं.
- इस दौरान उन्होंने अपने संन्यास लेने पर कोई जवाब नहीं दिया.
- लेकिन, उन्होंने स्पष्ट कर दिया किह बहुत आगे के बारे में नहीं सोच रहे हैं और अब तक केवल पाकिस्तान दौरे तक की योजना बना रहे हैं.
- वहीं टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ सीरीज खेलने पर उनका रूख अभी साफ नहीं दिख रहा है.
यह भी पढ़े: आखिरकार ईशान किशन पर अगरकर ने खाया रहम, इस अहम सीरीज के लिए टीम इंडिया में कराई सरप्राइज एंट्री