New Update
CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 34वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) के बीच खेला जाएगा. इस मैच के शुरु होने में कुछ ही घंटों का समय बचा है. उससे पहले CSK की टीम को बड़ा झटका लगा है. चेन्नई का एक मैच विनर खिलाड़ी इस मैच का हिस्सा नहीं बन पाएगा. आखिरकार कौन है वह खिलाड़ी आइए जानते है..
CSK की टीम को लगा बड़ा झटका
- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया है. ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई ने अभी कुछ 6 मुकाबले खेले थे. जिसमें उन्हें 4 जीत और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.
- बेहतरीन प्रदर्शन के चलते सीएसके अंक तालिका में 8 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर बनी हुई है.
- वहीं लखनऊ के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले CSK की टीम को बड़ा झटका लगा है. उनका एक मैच विनिर खिलाड़ी LSG के खिलाफ टीम का हिस्सा नहीं बन पाएगा.
CSK का ये खिलाड़ी LSG के खिलाफ नहीं लेगा हिस्सा
- शुक्रवार को एकाना क्रिकेट ग्राउंड पर लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) के बीच भिड़ंत होगी. इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
- लेकिन, इस मैच से पहले बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि बॉलिंग ऑल राउंडर दीपक चाहर इस मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
- रिपोर्ट्स के मुताबित चोटिल चाहर रिहैब कि प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. जिसके चलते वह इस मैच को मिस कर सकते हैं.
दीपक चाहर का आईपीएल में कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन
- दीपक चाहर (Deepak Chahar) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का तुरूप का इक्का माने जाते हैं. वह बॉलिंग और बैटिंग में अहम किरदार अदा करते हैं. चेन्नई के पास लंबा बैटिंग ऑर्डर है जिसकी वजह से उन्हें कम ही मौको पर बल्लेबाजी करने का अवसर मिल पाता है.
- लेकिन, उन्हें नियमित रूप से CSK के लिए बॉलिंग करते हुए देखा जाता है. दीपक नई बॉल का अच्छे से इस्तेमाल करते हैं.
- वहीं उन्हें डेथ ओवरों का भी स्पेशलिस्ट माना जाता है. वह अंत में किफायती गेंदबाजी करते हुए कम रन खर्च करते हैं. बता दें कि दीपक चाहर ने कुल 4 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने इतने ही विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं.