New Update
Shubman Gill: वेस्टइंडीज में इस साल जून में टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरूआत हो रही है. इसके लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है. इस बार मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) कई युवा खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप के स्क्वाड में मौका दे सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसी खबरे हैं कि टीम इंडिया के प्रींस शुभमन गिल (Shubman Gill) का पत्ता कट सकता है. जबकि अजीत अगरकर गिल से ज्यादा इन 2 प्लेयर्स को वर्ल्ड कप में प्राथमिकता देना चाह रहे हैं. आइए जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी...
Ajit Agarkar टी20 विश्व कप में Shubman Gill को नहीं देंगे मौका!
- टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024 से पहले भारत में इन दिनों IPL 2024 का 17वां सीजन खेला जा रहा है. जिसमें आप इस टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों का प्रदर्शन ऑडिशन के रूप में भी देख सकते हैं.
- क्योंकि, जो भारतीय खिलाड़ी इस घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रर्दशन करेंगे अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) उन प्लेयर्स को वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं.
- रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के लिए टीम को अप्रैल के अंत तक आधिकारिक बना दिया जाएगा. उससे पहले खबर सामने आ रही है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) को टी20 विश्व कप 2024 में नहीं चुना जाएगा.
इस वजह से गिल का कट सकता है पत्ता
- रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे. इस बात पर बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक प्रोग्राम के दौरान मोहर लगी दी थी.
- ऐसे में हिटमैन हर हाल में भारतीय टीम के स्क्वाड का हिस्सा होंगे.
- वहीं दूसरी ओर विराट कोहली को लेकर खबरे सामने आ रही थी कि उन्हें ड्रॉप किया जा सकता है. लेकिन, अब इन दावों में कोई सच्चाई नजर नहीं आ नहीं आ रही है.
- क्योंकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) के लिए पहली प्राथमिकता विराट कोहली और रोहित शर्मा होंगे. चयनकर्ता रोहित और विराट से आगे गिल को मौका देने की कोई गलती नहीं करना चाहते हैं.
गिल स्क्वाड में नहीं बैठ रहे फिट
- फिलहाल शुभमन गिल (Shubman Gill) की टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जगह बनती नहीं दिख रही है. क्योंकि, सलामी बल्लेबाज के रूप में यशस्वी जायसवाल का कब्जा है.
- जिन्हें कप्तान रोहित शर्मा के साथ कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है. वहीं मध्य क्रम में विराट कोहली की जगह प्रमानेंट है. इसके अलावा केएल राहुल की बड़ी भूमिका होगी.
- जबकि निचले क्रम में हार्दिक पांड्या रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी की जगह बनती दिख रही है. तो ऐसे में गिल की जगह टीम इंडिया में बनती नहीं दिख रही है.
टी20 विश्व कप में बेहद खराब रहे हैं रिकॉर्ड
- इस साल उनका चुना जाना टीम इंडिया में मुश्किल नजर आ रहा हैं. उनका टी20 विश्व कप 20 में रिकॉर्ड भी कुई खास नहीं रहा है.
- गिल ने 11 मैच खेले हैं. जिनकी 3 पारियों में 11 की औसत से सिर्फ 22 रन बनाए हैं.