KKR-SRH-RR में से ये टीम बनने वाली है IPL 2024 की चैंपियन, आंकड़ों ने दी है जीत की गारंटी

Published - 23 May 2024, 09:23 AM

KKR-SRH-RR में से ये टीम बनने वाली है IPL 2024 की चैंपियन, आंकड़ों ने दी है जीत की गारंटी

IPL 2024: आरसीबी की हार के बाद अब तीन टीमें बची हैं, जो आईपीएल 2024 जीतने की रेस में हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स. क्वालीफायर 1 मैच जीतकर केकेआर फाइनल में है. क्वालिफायर 2 मैच SRH और RR के बीच खेला जाएगा, जिसके बाद फैसला होगा.

फाइनल में कोलकाता से कौन भिड़ने वाला है. अब हर कोई यह जानने को उत्सुक है कि तीनों टीमों में से चैंपियन कौन बनेगा. ऐसे में आइए इस सवाल का जवाब देते हैं. क्योंकि एक टीम के जीतने के तीन संयोग बन रहे हैं, जिससे पता चलता है कि वह मौजूदा सीजन में चैंपियन बन सकती है .

ये टीम बनेगी IPL 2024 की चैंपियन

  • मालूम हो कि केकेआर ने 2012 और 2014 का खिताब जीता था. लेकिन उसके बाद यह टीम खिताब नहीं जीत सकी.
  • लेकिन कोलकाता की टीम आईपीएल 2024 (IPL 2024) में ट्रॉफी जीत सकती है.
  • श्रेयस की कप्तानी वाली टीम के जीतने के कुल तीन संयोग बने रहे हैं, जिससे पता चलता है कि कोलकाता मौजूदा सीजन की ट्रॉफी जीत सकती है.
  • पहला संयोग बना रहा है, जो भी टीम 2018 के बाद से पहला क्वालीफायर मैच जीती है, उसने फाइनल मैच भी जीता है.

2012 में केकेआर ने पहला मैच जीता था

  • वही दूसरा संयोग केकेआर के आईपीएल 2024 जीतने का ये बन रहा है, जब कोलकाता ने 2012 में गौतम गंभीर पहली बार आईपीएल का खिताब जीता था
  • तब टीम प्वाइंट टेबल में टॉप 2 पर रहकर टूर्नामेंट में बनी हुई थी. अब आईपीएल 2024 सीजन की बात करें तो कोलकाता की टीम 14 में से 9 मैच जीतकर 20 अंकों के साथ पहले स्थान पर है
  • श्रेयस की टीम अधिक अंकों के साथ टूर्नामेंट का समापन कर सकती थी। लेकिन उनके दो मैच बारिश के कारण रद्द हो गए हैं.

सुनील नरेन का प्रदर्शन केकेआर की जीत का संकेत दे रहा है

  • केकेआर के आईपीएल 2024 (IPL 2024) जीतने का तीसरा संयोग यह है कि यह सुनील नरेन से जुड़ा है
  • दरअसल, जिस भी टीम के ऑलराउंडर ने एक ही सीजन में 14 विकेट लिए हैं और 400 से ज्यादा रन बनाए हैं.
  • वह टीम विजयी रही है. ऐसा अब तक सिर्फ तीन बार ही हुआ है. शेन वॉटसन ने सबसे पहले 2008 में राजस्थान के लिए यह उपलब्धि हासिल की थी.
  • तो उनकी टीम ने आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया था. फिर 2012 में जैक्स कैलिस ने भी यही कारनामा किया. तब कोलकाता की टीम ने ट्रॉफी जीती थी.
  • इसके बाद 2019 में हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन भी कुछ ऐसा ही रहा. तब मुंबई ने जीत दर्ज की थी. सुनील ने अब तक 482 रन बनाए हैं और 16 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें : गौतम गंभीर ने ऐसे दिया था KKR को जीतने का गुरुमंत्र, 2 महीने पहले ही कर ली थी फाइनल खेलने की तैयारी, VIDEO वायरल

Tagged:

SRH IPL 2024 kkr rr
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.