आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला खेलने के लिए तैयार है। 27 जुलाई को पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वह एक्शन में नजर आने वाले हैं। भारत के श्रीलंका दौरे से पहले हार्दिक पंड्या पर बड़ी गाज गिरी है।
भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें (Hardik Pandya) नजरअंदाज कर टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंप दी। वहीं, अब बीसीसीआई और नवनियुक्त मुख्य कोच गौतम गंभीर ने हार्दिक पंड्या के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह बरकरार रखने के लिए बड़ी शर्त रखी है। यदि वह इसको पूरा नहीं करते हैं तो उनका टीम से पत्ता कट सकता है।
टीम में जगह बनाने के लिए Hardik Pandya को करना होगा ये काम
- भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) टीम इंडिया के साथ श्रीलंका दौरे पर हैं। भारत को मेजबान टीम के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज और इतने ही मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलनी है।
- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद 27 जुलाई को हार्दिक पंड्या पहली बार एक्शन में नजर आने वाले हैं। भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें आराम देने के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर बाहर कर दिया।
- वहीं, अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में वह श्रीलंका के खिलाफ अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी का जलवा बिखेरेंगे। हालांकि, इससे पहले भारतीय बोर्ड और हेड कोच गौतम गंभीर ने हार्दिक पंड्या को बैक टू बैक झटके दिए हैं।
बोर्ड के आदेशों का उल्लंघन करना Hardik Pandya को पड़ सकता है भारी
- दरअसल, रोहित शर्मा के टी20 क्रिकेट को अलविदा कह देने के बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को टी20 टीम के कप्तान के रूप में देखा जा रहा था। लेकिन सिलेक्टर्स ने सूर्यकुमार यादव को यह जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया।
- इसके बाद फिर भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने सीनियर खिलाड़ियों के सामने डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने की शर्त रखी है।
- उनका आदेश है कि यदि कोई खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए उपलब्ध है तो वो इसमें शिरकत करेगा। अगर कोई भी खिलाड़ी इस बात का उल्लंघन करता है तो उसका टीम से पत्ता कट सकता है।
Hardik Pandya से पहले ईशान किशन के सामने भी रखी गई थी ये शर्त
- हाल ही में ईशान किशन को भी बीसीसीआई और पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड ने डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने का आदेश दिया था। लेकिन उन्होंने बोर्ड की बात को नजरअंदाज कर एक क्लब में बल्लेबाजी का अभ्यास शुरू कर लिया था।
- परिणामस्वरूप, बीसीसीआई ने ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर का रास्ता दिखाने के साथ-साथ उनके लिए टीम के दरवाजे लगभग बंद कर दिए हैं।
- आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद वह श्रीलंका दौरे के लिए भी टीम में जगह नहीं बना सके। लिहाजा, अब ईशान किशन टीम में वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! 5 बल्लेबाज, 7 ऑलराउंडर और 3 गेंदबाजों को मौका
यह भी पढ़ें: श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के लिए अचानक आई बुरी खबर, ओपनर समेत इन 3 खिलाड़ियों ने एक साथ संन्यास लेने का किया फैसला