अर्शदीप सिंह समेत CSK के इस गेंदबाज की चमकने वाली है किस्मत, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका देने को राजी सेलेक्टर्स!
Published - 23 May 2025, 11:20 AM | Updated - 23 May 2025, 11:26 AM

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का शुभारंभ 20 जून से होने जा रहा है. डब्लूटीसी (WTC) के अगले चक्र से पहले दोनों टीमों के कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. लेकिन, इस दौरे से पहले टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान होना है. उससे पहले बड़ी खबर सामने आ रही है कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को शामिल किया जा सकता है.
लंबे समय से उनके डेब्यू का इंतजार किया जा रहा है. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के एक युवा खिलाड़ी की भी टेस्ट सीरीज में किस्मत चमक सकती है. सिलेक्टर्स इन दोनों होनहार प्लेयर्स को स्क्वाड में शामिल करने पर योजना बना रहे हैं.
इंग्लैंड दौरे पर Arshdeep Singh का हो सकता है टेस्ट डेब्यू !

आईपीएल 2025 फाइनल खेले जाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी नेशनल ड्यूटी की तैयारियों में जुट जाएंगे. इस टूर्नामेंट में बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है. जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है
.वहीं एक्सप्रेस स्पोर्ट्स के मुताबिक के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट सीरीज में चुना जा सकता है. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) आईपीएल में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. पंजाब के लिए 12 मैच खेले हैं. जिसमें 16 विकेट चटकाए हैं. जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करे तो 21 मैच खेले हैं. जिनकी 37 पारियों में 66 विकेट ली है.
बता दें कि अर्शदीप सिंह को टेस्ट में डेब्यू का मौका मिलता है तो वह इंग्लैंड में किफायती साबित हो सकते हैं. क्योंकि, उनके पास रफ्तार है. कंधे का इस्तेमाल करते हैं. स्विंग कराने की कला है. ऐसे में अर्शदीप इंग्लिश बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: इंंग्लैंड दौरे पर मिला 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को मौका
CSK के युवा खिलाड़ी को भी मिल सकता है मौका
चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2025 में सफर काफी निराशाजनक रहा. इस सीजन बिना प्लेऑफ खेले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई. लेकिन, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने काफी प्रभावित किया है. कंबोज ने 7 मैच खेले और 5 विकेट लिए.
लेकिन, उन्होंने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए अपनी इकॉनॉमी को नहीं बिगड़ने दिया. अंशुल कंबोज को लेकर भी बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि उन्हें भी इंग्लैंड दौरे पर खेली जानी वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में काफी अच्छे आंकड़े हैं. अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj) ने 25 मैचों की 38 पारियों में 74 विकेट लिए हैं. अगर, इंग्लैंड दौरे के लिए अंशुल कंबोज को चुना जाता है तो वो चयनकर्ताओं की उम्मीदों पर पूरी तरह के खरा उतरना चाहेंगे.
यह भी पढ़े: बेन स्टोक्स ने कहा कि विराट कोहली के बिना खेलना शर्म की बात है
Tagged:
Arshdeep Singh csk Ind vs Eng Anshul Kamboj Ajit Agarkar india tour of england ENG vs IND indian cricket team