एशिया कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान, पाकिस्तान के अलावा इस देश में आयोजित होगा टूर्नामेंट, पहली बार खेलेगी ये नई टीम

Published - 15 Jun 2023, 01:05 PM

ACC Announced the schedule of Asia Cup 2023

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की मेज़बानी पाकिस्तान कर रहा है. हालांकि बीसीसीआई सचिव जय शाह पहले ही साफ कर चुके हैं की भारत एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान रवाना नहीं होगा. पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने भारत को एशिया कप खेलन के लिए हाइब्रीड मॉडल पेश किया था. जिसपर काफी दिनों से चर्चा चल रही थी. इसी बीच एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया अब अपने मैच हाईब्रीड मॉडल पर खेलते हुए नज़र आएगी. एशिया कप 2023 के मैच पाकिस्तान के अलावा दूसरे देश में भी खेले जाऐंगा.

चार मैच की मेज़बानी करेगा पाकिस्तान

PCB
गौरतलब है कि एशिया कप का आगाज़ 31 अगस्त से होने वाला है जिसका फाइनल मुकाबला 17 अगस्त को खेला जाएगा. बता दें कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)के शुरुआती चार मैच पाकिस्तान में खेले जाएगा. इन 4 मैच में टीम इंडिया को छोड़कर बाकी के देश खेलते हुए नज़र आएंगे. टीम इंडिया एशिया कप में अपना मुकाबला पाकिस्तान के अलावा इस देश में खेलते हुए दिखाई देगी. जिसमें भारत और पाकिस्तान आमने सामने होंगे.

श्रीलंका में 9 मैच का होगा आयोजन

Asia Cup 2023
गौरतलब है कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के शुरुआती 4 मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे. इसके अलावा बचे हुए 9 मैच की मेज़बानी श्रीलंका करेगा. जिसमें भारत अपना मुकाबला खेलेगा. बता दें कि साल 2022 में एशिया कप का आयोजन टी-20 फॉर्मेट में हुआ था. लेकिन इस बार एशिया कप 2023 का आयोजन वनडे फॉर्मेट में होना है. जानकारी के लिए बता दें कि इस बार कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही है. जिसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, और अफगानिस्तान जैसे देश शामिल हैं.

एशिया कप में टीम इंडिया का बोलबाला

Asia Cup
गौरतलब है कि अब तक एशिया कप का आयोजन कुल 15 बार किया गया है. जिसमें भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिला है. भारत ने कुल 7 बार एशिया कप की ट्रॉफी को अपने नाम कर चुका है. भारत के बाद श्रीलंका ने कुल 6 बार ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया है. वहीं पाकिस्तान केवल दो बार ही ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमा चुकी है. जानकारी के लिए बता दें कि भारत ने 1984, 1988,1990-91, 1995, 2010, 2016, और 2018 में एशिया कप की ट्रॉफी को अपने नाम कर चुका है.

यह भी पढ़ें: BCCI ने इस खिलाड़ी को दी करुण नायर जैसी सजा, दोहरा शतक ठोकने के बावजूद छीन ली टीम इंडिया की जर्सी

Tagged:

indian cricket team IND vs PAK Pakistan Cricket Team asia cup 2023 Asia Cup 2023 Schedule Nepal Cricket Team