एशिया कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान, पाकिस्तान के अलावा इस देश में आयोजित होगा टूर्नामेंट, पहली बार खेलेगी ये नई टीम
Published - 15 Jun 2023, 01:05 PM

Table of Contents
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की मेज़बानी पाकिस्तान कर रहा है. हालांकि बीसीसीआई सचिव जय शाह पहले ही साफ कर चुके हैं की भारत एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान रवाना नहीं होगा. पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने भारत को एशिया कप खेलन के लिए हाइब्रीड मॉडल पेश किया था. जिसपर काफी दिनों से चर्चा चल रही थी. इसी बीच एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया अब अपने मैच हाईब्रीड मॉडल पर खेलते हुए नज़र आएगी. एशिया कप 2023 के मैच पाकिस्तान के अलावा दूसरे देश में भी खेले जाऐंगा.
चार मैच की मेज़बानी करेगा पाकिस्तान
श्रीलंका में 9 मैच का होगा आयोजन
- Asia Cup 2023.
- August 31st to September 17th.
- 4 matches in Pakistan.
- 9 matches in Sri Lanka.
- Group stage then Super 4 then final. pic.twitter.com/OYlUzPkvAo— Johns. (@CricCrazyJohns) June 15, 2023
एशिया कप में टीम इंडिया का बोलबाला
यह भी पढ़ें: BCCI ने इस खिलाड़ी को दी करुण नायर जैसी सजा, दोहरा शतक ठोकने के बावजूद छीन ली टीम इंडिया की जर्सी
Tagged:
indian cricket team IND vs PAK Pakistan Cricket Team asia cup 2023 Asia Cup 2023 Schedule Nepal Cricket Team