New Update
Hanuma Vihari: टीम इंडिया के खिलाड़ी हनुमा विहारी ने हाल ही में संपन्न रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के दौरान कप्तानी में बदलाव को लेकर आंध्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन पर गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद उन्होंने सार्वजनिक तौर पर कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद अपने इंस्टाग्राम के जरिए इसके पीछे की वजह का खुलासा भी किया था. उन्होंने दोबारा इस टीम के लिए कभी नहीं खेलने की इच्छा भी जताई थी. अब इस मामले को लेकर आंध्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने सख्त कदम उठाया है. आइए आपको बताते हैं कि बोर्ड ने क्या कार्रवाई की है.
Hanuma Vihari को कारण बताओ नोटिस जारी
- हनुमा विहारी (Hanuma Vihari ) द्वारा आंध्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन पर आरोप लगाने के बाद अब बोर्ड ने उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
- हालांकि, हनुमा ने अभी तक नोटिस का जवाब नहीं दिया है. शीर्ष परिषद की बैठक के बाद आंध्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने टीम के पूर्व कप्तान को नोटिस दिया.
- इस बात का खुलासा आंध्र क्रिकेट टीम के एक अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए किया.
- अधिकारी ने कहा, 'हां, हमने हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को कारण बताओ नोटिस दिया है और हम उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं.
- हालांकि, अधिकारी ने यह भी कहा कि एसीए इस मामले को ज्यादा लंबा नहीं खींचना चाहता. उन्होंने कहा, हम सिर्फ यह जानना चाहते हैं कि ऐसा क्या हुआ जिसके कारण हनुमा ने पिछले महीने ऐसा व्यवहार किया. वह हमारे पास नहीं आए इसलिए यह उनके लिए मौका है कि वह आएं और हमें अपनी समस्याओं के बारे में बताएं.'
हनुमा विहारी ने लगाए थे यह बड़े आरोप
- आपको बता दें कि हनुमा विहारी ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया था कि रणजी ट्रॉफी के शुरुआती मैच में जो कि बंगाल के खिलाफ था.
- उसमें उन्होंने कप्तानी की थी. फिर उन्हें अचानक कप्तान पद से हटा दिया गया और जिम्मेदारी रिकी भुई को दे दी गई थी.
- उन्होंने बताया कि केएन पृथ्वीराज के पिता के दवाब पर यह फैसला लिया गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि वह एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े हुए हैं.
- उनके दबाव के बाद यह कदम उठाया गया. क्योंकि मैच में हनुमा ने केएन पृथ्वीराज पर चिल्ला दिया था.
- हनुमा ने यहां किसी भी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया था, लेकिन केएन पृथ्वीराज ने खुद इस बात को सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया था.
पृथ्वीराज ने किया था Hanuma Vihari पर पलटवार
- यही कारण है कि हनुमा विहारी (Hanuma Vihari ) के इन आरोपों पर आंध्र क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पृथ्वीराज ने भी सीधा हमला बोला था.
- उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा था कि किसी भी प्लेटफॉर्म पर निजी टिप्पणी और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. टीम में हर कोई जानता है कि उस दिन क्या हुआ था.