23 नंवबर से लगेगा अबू धाबी T-10 लीग का तड़का, दुनियाभर के स्टार क्रिकेटर्स एक साथ मचाएंगे धमाल

Published - 17 Jun 2022, 05:32 AM

CB vs TAD - Dream 11 Predictions

अबू धाबी T10 (Abu Dhabi T10) का छठा सीजन शेड्यूल जारी कर दिया है. इस सीजन की शुरूआत 23 नंवबर से होने जा रही है. जिसका अंतिम मुकाबला 4 दिसंबर को देखने को मिलेगा. इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं. इन सभी टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. पिछले सीजन नें लियाम लिविंगस्टोन, इयोन मॉर्गन, फाफ डु प्लेसिस और मोइन अली जैसे बड़े खिलाड़ियों ने इस लीग में अपना जलवा बिखेरा था.

इन 6 टीमों के बीच होगी कड़ी टक्कर

Abu Dhabi T10

अबू धाबी टी10 लीग का छठा सीजन 23 नवंबर से 4 दिसंबर तक जायद क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. आयोजकों की तरफ से यह जानकारी गुरुवार को फैंस के साथ साझा की गई. क्योंकि, यह पांच साल के सौदे के अनुसार अबू धाबी में स्थानांतरित हो गया है. सीजन 6 में मौजूदा चैंपियन डेक्कन ग्लैडिएटर्स स्टार-स्टडेड पक्षों दिल्ली बुल्स, चेन्नई ब्रेव्स, बांग्ला टाइगर्स, नॉर्दर्न वॉरियर्स जैसी टीमों के बीच जद्दोजहद देखने को मिल सकती है.

पिछले साल इस टूर्नामेंट जरिए अधिकारियों ने 621, 2 मिलियन ड़ॉलर की कमाई की थी. इस साल कमाई का यह अधिक होने की संभावना है. अबू धाबी T10 (Abu Dhabi T10) लीग को काफी देखा और पसंद किया जा रहा है. पिछले सीजन 342 मिलियन टेलिवीजन तक की दर्शकों की संख्या पहुंच गई थी.

अबू धाबी खेल परिषद ने जताई खुशी

Abu Dhabi T10

अबू धाबी T10 (Abu Dhabi T10) लीग को लेकर काफी समय से इंतजार किया जा रहा था. फैंस का ये इंतजार अब खत्म होता दिखाई दे रहा है. टूर्नामेंट का प्रारूप वही रहेगा, पिछले साल के फॉर्मेट के आधार पर ही फाइनल और सेमीफाइल मुकबाले खेले जाएंगे. प्लेऑफ में 4 टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा. वहीं अबू धाबी खेल परिषद के सचिव जनरल एचई आरिफ अल अवानी ने इस पर खुशी जताते हुए कहा,

'अबू धाबी टी10 के साथ हमारी साझेदारी के माध्यम से, हमने अबू धाबी को एक प्रमुख खेल वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित किया है और क्रिकेट की सबसे मनोरंजक प्रतिस्पर्धाओं में से एक है'

Tagged:

abu dhabi t10
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर